Work from home scam: It's a cybercrime
Keypoints:
-
साइबर क्राइम क्या है?
-
वर्क फ्रॉम होम के नाम पर कैसे लोगो को लूटा जा रहा है?
-
सभी लोगो को सचेत रहने की जरुरत है.
-
मज़बूरी के मारे लोगो का वर्क फ्रॉम होम के नाम पर कैसे फायदा उठाया जा रहा है जानेंगे?
आगे विस्तृत रूप में बात करेंगे......
Work from home scam: It's a cybercream
आज एक ऐसे फ्रॉड के बारे में बात कर रहा हूं जो एक तरीके का साइबर फ्रॉड है कि इसमें अच्छे खासे पढ़े लिखे लोग अच्छी कंपनी में काम करने बाले भी धोखा खा जा रहे हैं. खासकर उन लोगों को टारगेट बनाया जा रहा है जिनकी जॉब गई है और वह जॉब सर्च कर रहे हैं. पिछले दिनों कुछ लोगों के साथ ऐसा ही हुआ एक मैसेज आया और मुझे लगता है कि आप में से कई लोगों के पास भी यह आया होगा क्योंकि खुद मेरे पास कई ऐसे मैसेज आए हैं. उसमें लिखा हुआ होता है. कि आपको अगर वर्क फ्रॉम होम करना है या फिर पार्ट टाइम पैसे कमाना है तो आपको इंस्टाग्राम के कुछ हैंडल फॉलो करने होंगे. वह मैसेज हर किसी को अलग अलग तरीके का आता है. किसी को आता है आपको you tube का वीडियो लाइक करना होगा. किसी को आता है की आपको गूगल पर रेडुस करना होगा. किसी को फेसबुक के पोस्ट लाइक करने होंगे. तो इस तरह के मैसेज आते हैं और आप उसे एक्सेप्ट करते हैं बोलते हैं कि मुझे वह काम करना है. जो कई लोगों ने किया है. मैंने वैसे लगभग सौ लोगों से बातचीत करी है जो कुल मिलाकर के लगभग ढाई करोड़ रुपए से ज़्यादा अपना गवां चुके हैं सिर्फ इसी स्कैम में और ऐसा नहीं है कि उनके एकाउंट से वो स्कैमर पैसा ले चुके हैं.
ये ऐसा है कि लोगों ने खुद अपने एकाउंट से उन स्कैमर के एकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए हैं. तो यह बड़ा सोफिस्टिकेटेड स्कैम है तो अब मैं बता रहा हूं यह कैसे चलता है तो में बात कर रहा था कि मैसेज आता है. अब मैसेज आपके पास आया उसके बाद वह कहते हैं कि दिन भर में अगर आप बीस इंस्टाग्राम हैंडल करते हैं और वीडियोस लाइक करते है तो आपको कुछ पैसे मिलेंगे. तो जैसे आपने लाइक फॉलो कर दिया तो शाम तक एकाउंट में पांच से दस हज़ार रुपए आ जाते हैं. हमने जितने लोगों से बात करी सारे के सारे लोगों ने कहा कि शाम तक जितना लाइक और फॉलो करने के लिए जो टास्क दिया गया था और टास्क परफॉर्म करने के बाद उनके एकाउंट में पांच से दस हज़ार रुपए आ गए. अब भरोसा जो यहीं से बनना शुरू हो जाता है. तो स्कैमर ने एक तरह से भरोसा जीत लिया. अब शुरू होता है दूसरा स्टेज यानी दूसरा टास्क. व्हाट्सएप्प से ले जाकर उन्हें टेलीग्राम पर शिफ्ट किया जाता है. टेलीग्राम पर एक ग्रुप बनाया हुआ होता है. उस में पहले से ही कई सारे स्कैमर ऐड होते हैं. फिर उस ग्रुप में जो नए विक्टिम होते हैं उन्हें ऐड किया जाता है और उन्हें एक लॉगिन आई डी और पासवर्ड दिया जाता है. वह लॉगिन आई डी और पासवर्ड एक पोर्टल का होता है जो देखने में क्रिप्टो ट्रेडिंग पोर्टल जैसा दिखता है. अब क्रिप्टो ट्रेडिंग पोर्टल के लॉगिन आई डी और पासवर्ड देने के बाद उनका एक वर्चुअल वॉलेट क्रिएट हो जाता है और वहां बिटकोईन और एथिरियम जैसी चीज़ें दिखती हैं और एक चार्ट या ग्राफ दिखता है और बताया जाता है कि आपको यहां पर कुछ सेकंड के लिए क्रिप्टो करेंसी सेल करना है जिसका 20% फ़ायदा आपको मिलेगा. उसके बाद जो उस ग्रुप में टेलीग्राम ग्रुप जिसमे पहले से स्कैमर होते हैं वो लगातार स्क्रीनशॉट सेंड करते हैं शेयर करते है उस ग्रुप में पेमेंट का स्क्रीनशॉट के दस हज़ार रुपए का पेमेंट हो गया ये रहा स्क्रीनशॉट. पचास हज़ार रुपए का पेमेंट हो गया यह रहा स्क्रीनशॉट तो वह जो स्क्रीनशॉट होता है वह फेक होता है क्योंकि स्कैमर खुद से ही एक दूसरे को पैसे ट्रांसफर करते हैं। अब जो नए विक्टिम को ऐड किया जाता है, उसे ऐसा लगता है की सारे लोग तो यही काम कर रहे हैं तो हम भी क्यों ना करना शुरू कर दें तो 5000 फॉर एग्जाम्पल शुरुआत ₹5000 से होती है तो ₹5000 जैसे उसने फॉर्वर्ड किया स्कैमर्स के अकाउंट में तो स्कैमर्स क्या करता है की वो जो फर्जी पोर्टल बना करके दिया है तो उसके वॉलेट में ये रिफ्लेक्ट करने लगता है कि ₹5000 आपके हो गए? तो पूरे दिन आप काम करते हैं, ट्रेडिग करते हैं, ट्रेडिग दिखने जैसा चीज़ होता है। मतलब वो ट्रेडिग होता नहीं है, नकली होता है.तो जैसे आपने बाइंग, सेलिंग किया उसके बाद 5000 रूपये का 20% आपका प्रॉफिट जो फेक प्रॉफिट बन जाता है और वॉलेट में रिफ्लेक्ट करता है। फॉर एग्जाम्पल ₹5500 आपको वॉलेट में रिफ्लेक्ट करने लगेंगे। तो उससे एक फॉल सेन्स ऑफ सेक्युरिटी लोगों को मिलती है की मेरा पैसा कही गलत जगह पे नहीं गया है। वो एक वॉलेट में है, फिर धीरे धीरे करके ₹5000 से 10,000 20,000 50,000 1,00,000 करते करते मैंने कई ऐसे विक्टिम से बात की जिन्होंने 20, 20 लाख तक पेमेंट किये हैं।
एक ने ऐसा कहा, इनफैक्ट उसने ऐसा कहा कि उसने टोटल ₹40,00,000 इस स्कैम में लगा दिए हैं। लेकिन ट्रेस कुछ नहीं मिलता क्योंकि स्कैमर जो होते है टेलीग्राम ग्रुप का यूज़ करते है। अब टेलीग्राम का मुद्दा ऐसा है कि टेलीग्राम पर अगर कोई आपसे बात करें तो चाहे तो अपना नंबर हाइड कर सकता है और टेलीग्राम ग्रुप में किसी का नंबर शो नहीं होता है और टेलीग्राम ग्रुप की एक और खासियत ये है की कोई जो ऐडमिन होता है वो चैट दोनों तरफ की डिलीट कर सकता है यानी आपकी भी चैट डिलीट कर लेगा। खुद की भी चैट डिलीट कर लेगा तो इन सब के साथ ऐसा ही हुआ है। सारे के साथ फ्रॉड करके चैट डिलीट कर ली गई और अब ये जब देखते हैं तो बताया जाता है कि वो टेलीग्राम अकाउंट जो है वो एग्जिस्ट ही नहीं करता। अब जब पता चल गया इन्हें की हमारे साथ फ्रॉड हो गया. 20, 30 लाख रूपए चले गए.
और यह बात यहीं तक खत्म नहीं होती. उन्हें उधार मांग मांग कर के पैसे देने होते है क्योंकि जैसे आपने ₹1,00,000 लगा दिया और कहा जाता है कि इसे बैंक अकाउंट मे रियल बैंक अकाउंट में इस पैसे को आने के लिए आपको फिर से एक टास्क परफॉर्म करना पड़ेगा। अगर आपके पास पैसा नहीं होगा तो ज़ाहिर सी बात है उसे ₹1,00,000 को निकालने के लिए आप किसी ना किसी से उधार मांगेंगे तो ऐसे ही कई लोगों ने उधार मांगा. कई लोगों ने लोन तक ले लिया। लोन ले करके बिलकुल वो कह रहे है की अब हम सड़क पर आ चूके हैं। अगर पुलिस ने कुछ नहीं किया तो हम सुसाइड तक कर लेंगे. कुछ लोगों ने मैसेज करके बताया कि उनकी स्थिति इतनी खराब है कि उनकी शादी होने वाली है। कुछ दिनों के बाद और उनका जो पूरी अभी से जितना जमा पूंजी थी वो सारी खत्म हो चुकी है। उन्होंने साइबर सेल में शिकायत करी है, एफआईआर किया है, पुलिस में कंप्लेन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी को कोई पुख्ता सोल्युशन नहीं मिला है. पुलिस का सिर्फ यही कहना है कि वो जांच कर रहे हैं और बाद में सोल्युशन होगा तो बताया जायेगा तो जो मैं टेलीग्राम की बात कर रहा था, टेलीग्राम से कोई ट्रेस नहीं मिलता। लेकिन क्योंकि जो बैंक अकाउंट में पैसे डाले गए थे, क्रेडिट कर रहे थे। उस बैंक अकाउंट के आधार पर वो पूरा का पूरा कंप्लेन किया गया है। लेकिन सवाल ये है कि अब बैंक अकाउंट किसके नाम से है? पुलिस कितना ट्रेस कर सकती है, यह तो आने वाले समय में ही क्लियर होगा, लेकिन अभी तक के लिए यह है कि अगर आपके पास इस तरीके का कोई मैसेज आता है तो पहली फुर्सत में उसे ब्लॉक करे, रिपोर्ट करें और तुरंत पुलिस के पास कम्प्लेन करे ताकि इस तरह के जो फ्रॉड का नेक्सस हो उसका पर्दाफाश हो सके और आप इस तरह के फ्रॉड से बच सकें. तो ये बात मैंने इसलिए कही है ताकि ये वर्क फ्रॉम होम स्कैम जो चला हुआ है इससे लोग बच सके।
Tags:
#Telecommutingfraud #HomeBasedJobscam #FakeWorkFromHomeoffers #RemoteWorkDeception #TeleworkFraudSchemes #VirtualJobsWindles #BogusteleCommutingOpportunities #WorkFromHomeScam #RemoteJobFraud #TelecommutingScam #JobScamAlert #FakeWorkFromHome #TeleworkFraud #OnlineJobScam #JobFraudAwareness #BewareOfWorkFromHome #VirtualJobScam
Amit Sharma
Writer