Severity: Warning
Message: mysqli::real_connect() [mysqli.real-connect]: Headers and client library minor version mismatch. Headers:30308 Library:30407
Filename: mysqli/mysqli_driver.php
Line Number: 201
Backtrace:
File: /home/u260563329/domains/tvcfeed.com/public_html/application/controllers/Website.php
Line: 7
Function: __construct
File: /home/u260563329/domains/tvcfeed.com/public_html/index.php
Line: 315
Function: require_once
मुंबई, 25/07/2023
भारतीय फिल्म जगत मे कुछ ऐसे डायरेक्टर हैं जो बहुत ही ज्यादा काबिल हैं पर अफ़सोस ये है कि उन्हें कभी वो मौके नहीं मिले जो उन्हें मिलने चाहिए थे, कभी उन्हें फिल्म स्टूडियो का साथ नहीं मिला तो कभी कलाकारों ने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया , एक ऐसे ही डायरेक्टर हैं शेखर कपूर, जिनकी पहली ही फिल्म 1983 मे रिलीज़ हुई “मासूम” ने सफलता के नए आयाम स्थापित किए थे,इस फिल्म को आज भी इसके शानदार ट्रीटमेंट के लिए याद किया जाता है |
शेखर कपूर यहीं नहीं रुके,उनकी दूसरी फिल्म 1987 मे रिलीज़ हुई Mr. India भी सुपरहिट साबित हुई, इन दोनों ही फिल्मों की सफलता से सभी ने ये माना कि शेखर कपूर आगे भी एक से बड़कर एक फ़िल्में बनाएंगें और उन्होंने बनाई भी, उनकी फिल्म “बैंडिट क्वीन” जो 1994 मे रिलीज़ हुई थी उसे आज भी एक मास्टरपीस माना जाता है , इस फिल्म से शेखर कपूर को सिर्फ देश मे ही नहीं बल्कि विदेश मे भी जाना जाने लगा, और उन्हें हॉलीवुड से कई फिल्मों के ऑफर आने लगे, उन्होंने हॉलीवुड का रुख किया और वहां भी “एलिज़ाबेत” “दी फॉर फेदर्स”, “एलिज़ाबेथ, दी गोल्डन एज” जैसे फ़िल्में बना ख्याति अर्जित की|
खैर आज जिस फिल्म की हम बात करने जा रहे हैं वो है शेखर कपूर की वो फिल्म जो कभी बन ही नहीं सकी, इस फिल्म का नाम था “पानी” जिसका एलान शेखर ने वर्ष 2002 मे किया था, ये उनकी सबसे महंगी और महत्वाकांक्षी फिल्म थी , जो कि एक futuristic फिल्म थी, इस फिल्म मे शेखर कपूर ने कल्पना की थी की भारत मे 60 वर्षों के बाद पानी की भारी कमी होगी,पूरे देश मे पानी को लेकर हाहाकार मचेगा, जहां गरीब और अमीर पानी के लिए एक दुसरे से लड़ेंगें और बचने के लिए नए नए तरीके निकालेंगें, इस शानदार कल्पना वाली फिल्म का लोग उत्सुकता से इंतज़ार करने लगे पर 2007 मे शेखर कपूर ने घोषणा की उनकी फिल्म “पानी” को कोई भी Producer बनाने के लिए तैयार नहीं है,और वो सब कोशिश कर अब हार चुके हैं |
शेखर कपूर ने कई बार इस फिल्म को बनाने की कोशिश की, कई निर्माताओं और स्टूडियो से उन्होंने बात की पर हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी, पर मीडिया मे ये फिल्म हमेशा ही छाई रही और इसके बनने की सदा खबर आती रही |
साल 2010 मे एक बार फिर ये खबर सुर्खियाँ बनीं की अब शेखर कपूर “पानी” यशराज स्टूडियो के साथ बनाने जा रहे हैं और ऋतिक रोशन इसके हीरो होंगे,लोगों मे फिर उम्मीद जगी इस फिल्म को परदे पर देखने की, 2012 मे यश राज स्टूडियो ने बाकायदा इस फिल्म को बनाने की घोषणा की पर ऋतिक के साथ नहीं बल्कि रणबीर कपूर के साथ, पर जैसा की हमने शुरू मे ही बताया था कि ये फिल्म एक मज़ाक बन गयी है, और यश राज ने 2013 मे फिर प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा कि अब रणबीर नहीं बल्कि सुशांत सिंह राजपूत करेंगें “पानी”|
सुशांत सिंह ने पानी करने की खातिर और कई फिल्मों को ठुकरा दिया क्यूंकि शेखर कपूर के साथ काम करना हर एक एक्टर का सपना होता है,पर पानी की बदकिस्मती कभी ख़त्म ही नहीं हुई और 2015 मे यशराज के कर्ताधर्ता आदित्य चोप्रा और शेखर कपूर ने फिल्म “पानी” साथ ना करने का फैसला लिया, इसकी वजह थी फिल्म किस तरह होनी चाहिए इसपर दोनों मे creative मतभेद थे|
आज “पानी” की घोषणा हुए 22 वर्ष बीत चुके हैं और ये फिल्म सिर्फ शेखर कपूर की कल्पना मे ही सिमित है, इसमें कोई शक नहीं कि अगर ये फिल्म बनती तो जो इसकी कहानी थी उसके मुताबिक ये एक मील का पत्थर साबित होती|
#shekharkapur #filmdirectorshekharkapur #Paani #Moviepaani #Paanishelved #yashrajpaani #sushantdoingpaani #Paaninevermade
महाशिवरात्रि के उपाय , बेर, काली मिर्च और धतूरे का...
Hello Friends ready to see the IPHONE 17 & 17...
Top Highlight About Samsung S24FE Samsung Galaxy S24 FE...