India vs Pakistan asia cup 2023 Highlights : इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2023 सुपर 4 का मै कोलंबो में खेला जा रहा है। प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे। लेकिन उसके बाद बारिश और गीली आउटफील्ड होने के कारण मैच शुरू नहीं हो सका और अंपायर ने आज के मैच को खत्म करने का निर्णय किया। कल तीन बजे से मुकाबला फिर शुरू होगा और दोनों टीमों को 50- 50 ओवर खेलने का मौका मिलेगा।
बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका मैच, जानिए कल कितने ओवर का होगा मुकाबला India vs Pakistan live score asia cup 2023 update: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का सुपर चार
मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका अब कल पूरे 50 ओवर का मैच होगा।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। हालांकि भारतीय पारी के 25वें ओवर में बारिश की वजह से मैच रुक गया है। क 2 घंटे के इंतजार के बाद गीली आउटफील्ड के कारण मैच शुरू नहीं हो पाया है। भारत ने दो बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल की वापसी हुई। बुमराह एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला खेले थे, जिसके बाद पहले बच्चे के जन्म के कारण वह मुंबई लौट गए थे और इस मुकाबले से पहले टीम से जुड़े। वहीं राहुल 6 महीने बाद टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। श्रेयस अय्यर चोट की वजह से इस मैच से बाहर हो गए हैं। दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का मैच बारिश में धुल गया था।
Asia Cup 2023 : अगर रद्द हुआ भारत-पाक मैच | तो फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया ? जानें पूरा समीकरण
IND vs PAK: अगर भारत-पाकिस्तान मुकाबला | रिजर्व डे के दिन भी नहीं पूरा हो सका और रद्द | करना पड़ा तो फिर क्या होगा? ऐसा हुआ तो क्या | रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम | फाइनल में पहुंच सकती है?
| Asia Cup Points Table & Equation: रविवार | को बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच | सुपर-4 राउंड का मुकाबला पूरा नहीं हो सका. बहरहाल, अब रिजर्व डे यानि सोमवार के दिन मुकाबला खेला | जाना है. लेकिन अगर भारत-पाकिस्तान मुकाबला रिजर्व डे के दिन भी नहीं पूरा हो सका और रद्द करना पड़ा तो | फिर क्या होगा? अगर ऐसा हुआ तो क्या रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम फाइनल में पहुंच सकती है? | इसके बाद के समीकरण क्या होंगे?
कया मैच रद्द होने के बाद टीम इंडिया फाइनल में |पहुंच सकती है?पहुंच सकती है? |
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार के दिन कोलंबो में बारिश के आसार हैं. अगर बारिश से मैच रद्द हुआ तो क्या टीम इंडिया का फाइनल खेलने का सपना टूट | जाएगा? अगर मुकाबला रद्द होगा तो दोनो टीमों के 1-1 | प्वॉइंट्स मिलेंगे. इस तरह पाकिस्तान के 2 मैचों के बाद 3 प्वॉइंट्स हो जाएंगे. जबकि भारतीय टीम के 1 मैच | खेलने के बाद 1 प्वॉइंट्स होंगे. वहीं, पाकिस्तान के बाद | भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. अगर टीम | इंडिया श्रीलंका और बांग्लादेश को हरा देती है तो 5 प्वॉइंट्स के साथ फाइनल में पहुंच जाएगी. अगर किसी 1 मुकाबले में टीम इंडिया को हार मिली, तब....
वहीं, अगर भारतीय टीम श्रीलंका या बांग्लादेश के | खिलाफ किसी एक मुकाबले में हार जाती है तो फिर | रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को दूसरी | टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा. पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराया था. बांग्लादेश | ने अब तक सुपर-4 राउंड में 2 मुकाबले खेले हैं. शाकिब | अल हसन की टीम को दोनों मैचों में हार का सामना | करना पड़ा है. श्रीलंका ने अपने पहले सुपर-4 राउंड मैच में बांग्लादेश को हराया. इस तरह दाशुन शनाका की टीम के 2 प्वॉइंट्स हैं. श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच | मुकाबले में जीतने वाली टीम तकरीबन फाइनल के लिए | क्वॉलीफाई कर लेगी.
टीम इंडिया (Team India) के विकेट कीपर बल्लेबाज | केएल राहुल (KL Rahul) लंबे समय से टीम से बाहर थे | उन्हे आईपीएल के दौरान इंजरी से सामना करना पड़ा था। लेकिन अब उन्होंने अपने सभी फिटनेस टेस्ट को | पास कर लिया है और वो एक बार फिर से टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं।
दूसरी तरफ टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज | गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी एक बार फिर से टीम के | साथ जुड़ गए हैं। दरअसल जसप्रीत बुमराह एशिया कप | में टीम इंडिया (Team India) के पहले मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने निजी | कारणों की वजह से 2 दिनों के लिए मुंबई जाने का | फैसला किया। जसप्रीत बुमराह अब टीम के साथ | प्रैक्टिस कर रहे हैं और उम्मीद है कि वो अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन सुपर 4 में भी करेंगे।
| सुपर 4 में इन टीमों ने
| अगर बात करें सुपर 4 में टीम इंडिया (Team India) के मैचों की टीम इंडिया सुपर 4 में अपना पहला मैच 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो के आर. | प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं सुपर 4 में टीम | इंडिया (Team India) अपना दूसरा और तीसरा मैच 12 और 15 सितंबर को क्रमशः श्रीलंका और बांग्लादेश | के खिलाफ आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी।
टीम इंडिया (Team India) के विकेट कीपर बल्लेबाज | केएल राहुल (KL Rahul) लंबे समय से टीम से बाहर थे | उन्हे आईपीएल के दौरान इंजरी से सामना करना पड़ा था। लेकिन अब उन्होंने अपने सभी फिटनेस टेस्ट को | पास कर लिया है और वो एक बार फिर से टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं।
दूसरी तरफ टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज | गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी एक बार फिर से टीम के | साथ जुड़ गए हैं। दरअसल जसप्रीत बुमराह एशिया कप | में टीम इंडिया (Team India) के पहले मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने निजी | कारणों की वजह से 2 दिनों के लिए मुंबई जाने का | फैसला किया। जसप्रीत बुमराह अब टीम के साथ | प्रैक्टिस कर रहे हैं और उम्मीद है कि वो अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन सुपर 4 में भी करेंगे।
| सुपर 4 में इन टीमों ने
| अगर बात करें सुपर 4 में टीम इंडिया (Team India) के मैचों की टीम इंडिया सुपर 4 में अपना पहला मैच 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो के आर. | प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं सुपर 4 में टीम | इंडिया (Team India) अपना दूसरा और तीसरा मैच 12 और 15 सितंबर को क्रमशः श्रीलंका और बांग्लादेश | के खिलाफ आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी।
Writer. Priti kumari