The longest Highway, Delhi to Mumbai in India
Delhi Mumbai Expressway : यह एक्स्प्रेस वे भारत का dream project है। एक अधिकारिक रिपोर्ट में बताया गया य देश का सबसे लंबेऔऔ एकसप्रेसवे, दिल्ली - मुम्बई एकसप्रेसवे को बनाने का काम बहुत 🔊📢 जोरदार तरीके से चल रहा है।
यह एकसप्रेसवे मध्यप्रदेश के 3 जिलों से होकर निकलेगा, जो क्रमशः झाबुआ मंदसौर और रतलाम में होकर गुजरेगा।
Highways Expressway Speed Toll Tax
भारत सरकार के एक महत्वपूर्ण एकसप्रेसवे के रूप में दिल्ली - मुम्बई एकसप्रेसवे बहुत ही महतवकांछी योजना है, जिसके अंतर्गत 8 लैन का सुपर हाईवे बनाया जा रहा है। इस एकसप्रेसवे का काम बहुत ही वयवसथित ढंग से चल रहा है। नयी दिल्ली से दौसा तक का एकसप्रेसवे को पहले ही यातायात के लिए खोला जा चुका है, जो राजस्थान के दौसा जिले तक है। परन्तु अब मध्यप्रदेश के हिस्से पर भी यातायात सामान्य रूप से चल रहा है
एकसप्रेसवे 5 राजयो से होकर जो क्रमश मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र से हो कर गुजरेगा। लगभग यह हाईवे 1386 किलोमीटर लंबे इस हाईवे का 245 किलोमीटर, हिस्सा मध्यप्रदेश में भी होकर गुजरता है। अब इस हिससे में भी वाहन दोडते है, दिल्ली - मुम्बई - एकसप्रेसवे मध्य प्रदेश के 3 जिलों मंदसौर, झाबुआ और रतलाम भी शामिल हैं।
मध्यप्रदेश में भी एकसप्रेसवे में आवागमन शुरू होने से वाहन चालकों को बहुत ही जयादा सुविधा होगी। इस सड़क की यह खासियत है इस पर वाहन कोई भी वयक्ति 120 किमी की रफ़्तार से चला सकेगा।
अब यह भी जानना अति आवश्यक है इस हाईवे पर 5 प्रकार के वाहनों को प्रवेश नहीं है इस एकसप्रेसवे पर हारवेसटर, आटो
बाइक सकूटर टैक्टर और भूसे से भरे वाहन को एकसप्रेसवे पर जाना सख्त मना है।
पेट्रोल टंकी फुल कराकर ही चले
यह हाईवे भारत माला प्रोजेक्ट के अन्तर्गत बनाया जा रहा है, इस दिल्ली - मुम्बई एकसप्रेसवे 8 लाइन की अधिकृत शुरूआत मध्यप्रदेश में 20 सितंबर से शुरू हुई थी, लेकिन अभी तक इस
एकसप्रेसवे पर अभी सुविधाओं की कमी है लेकिन वो भी दूर करने करने का प्रयास किया जा रहा है।
यदि कोई व्यक्ति इस हाईवे पर रफ्तार से गाड़ी चलाने की सोच रहे हैं तो उनको अपनी गाड़ी में खाने पीने की वसतुओ को रख लेना चाहिए तथा साथ ही में गाड़ी का टैंक फुल करवा लेना चाहिए, कयोकि अभी इस एकसप्रेसवे पर न होटल- ढाबे बने हैं और न ही पेट्रोल पंप खुले हुए है।
एकसप्रेसवे हाईवे बनने का समय
इस महत्वपूर्ण एकसप्रेसवे की आधारशिला सन 2019 में रखी गई है, तथा इस हाईवे को आधुनिक टैकनौलजी से बनाया जा रहा है, तथा इस हाईवे के दोनों तरफ जाली लगायी जा रही है, किसी भी कारण से इस मार्ग पर कोई जानवर आदि सड़क पर न आने पाये। यह हाईवे जर्मन 🇩🇪 तकनीक से बनाया जा रहा है जिससेे तेज गति से गाड़ी चलाने पर भी वाहन की सवारियों को कोई भी झटका महसूस नहीं होगा।
यह एकसप्रेसवे हाईवे जो दिल्ली - मुम्बई एकसप्रेसवे करीब करीब अगले साल दिसंबर तक बन कर तैयार हो पाने की उम्मीद बतायी जा रही है।
अभी तक दिल्ली से मुम्बई रोड से जाने पर लगभग 24 - 25 घंटे का समय लगता है, जो घटकर करीब करीब 13 घंटे का समय लगेगा जो अब के लगने वाले समय से आधा हो जायेगा और समय
की काफी बचत हो जाया करेगी। जो समाज के लिए बहुत ही जरूरी है।