The final exam of Chandrayaan -3 , Big question if will possible soft landing of space crafts on South pole , large reactions at internet with mens, jocks, wishes and prayers for ISRO
भारत, हमारे देश के लिए एक गौरव शाली क्षण जब Chandrayaan 3 का विक्रम लैंडर चंद्रमा के दक्षिणी pole पर भारतीय समयानुसार लगभग 6.05 के आस पास होगी. Indias target साफट लैंडिंग कराने वाला 4 देश बनना चाहता है.
अभी तक यह उपलब्धि अमेरिका, रुस और चीन को हासिल है.
चंद्र यान 3 चंद्रमा लैंडिंग
इसरो का chandrayaan 3 का vikram lender आज शाम moon के south pole पर साफट लैंडिंग करने के लिये तैयारी की जा रही है इस मिशन में Isro द्बारा विकसित एक लैंडर मॉडयूल भी भेजा गया है Modules को Vikram रखा गया है, संस्कृत भाषा में इसका आर्य वीरता से जाना जाता है.
Rover, जो 6 पहियों से युक्त रोवर भी अभियान का हिस्स है जिसको संस्कत भाषा में ज्ञान होता है.
इसरो यान moon पर soft landing प्राप्त करने के mission पर है, अगर यह मिशन हासिल हो गया तो भारत अमेरिका, चीन और रूस के बाद 4 देश बन जायेगा.
यदि चंद्र यान 3 मिशन अपने उद्देशयो को सफलता पूर्वक हासिल कर लेता है तो India moon के south pole field में पहुंचने वाला पहला देश बन जायेगा जो एक बहुत बडी उपलब्धि होगी.
भारत का moon mission 3 14 जुलाई को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा Andhra pradesh के श्री हरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से launch किया गया था.
यह मिशन आज 23 अगस्त को विक्रम लैंडर पर 6.05 शाम को साउथ पोल moon की सतह पर उयरने के बाद पूरा हो जायेगा.
आज शाम चंद्रमा के दक्षिणी pole पर हमारे देश भारत के चंद्र यान 3 के विक्रम लैंडर की सफल लैंडिंग के लिये पूरे भारत वासी प्राथनाएं की जा रही है इस project में करीब करीब 140 करोड़ देशवासियों की दुआये और शुभकामनाएं शामिल हो चुकी है.यह सब chandrayaan की सफल सुरक्षित लैंडिंग के लिये हर जगह देश में दुआ और प्राथनाओ का दौर चल रहा है.
दर्शक इस landing को website, you tube channel isro , isro fb page और DD National tvc channel के साथ साथ National Zeo Graphic tv सहित विभिन्न platform पर साफट लैंडिंग को लाइव देख सकते है.
डिज्नी +हाटसटार प्लेटफार्म फर आनलाइन लाइव stresming भी चलाई जायेगी.
इसी के साथ नई दिल्ली में नेहरु तारा मंडल में भी सजीव प्रसारण दिखाने की भी वयवसथा की गयी है.
# chandrayaan 3 # vikram lender # rover # space crafts # south pole # moon # चंद्र यान # लक्षय # दक्षिणी घु्व # भारत देश # रोवर प्रज्ञान # मॉडयूल
Akhilesh Dwivedi