Finance ,Insurance, loan ,Stock & Crypto
The Amazing LIC PLAN , Today Invest Money, and get Pension Rs 5000 - 10000 in every Month , what a magic plan of LIC
भारतीय बीमा निगम ने New Jivan Shanti Plan को पेंशन से जुडी हुई जरूरत को धयान में रखकर तैयार किया है. इस पलान में कोई भी खरीदता है तो उसको निवेश करने वाले दिन से 1 साल या 12 साथ बाद पेंशन पाने की सुविधा का विकल्प प्राप्त होता है.
LIC PENSION NEW JIVAN SHANTI PLAN MONTH
Lic New Jivan Shanti PLAN
कोई भी प्राइवेट नौकरी करने वाला व्यक्ति को हमेशा रिटायरमेंट की चिंता लगी रहती है ( सभी लोगो के साथ ) . इसका कारण रिटायर होने पर मासिक सैलरी बंद हो जाती है, और यह एमाउंट जो मिल रहा था, वो नंही मिलता है रिटायर हो जाने के उपरान्त. ऐसे समय में पेंशन काम आती है, पेंशन का इंतजाम नौकरी के समय से ही कर लेना चाहिए.
यदि कोई वयकित 1 लाख रूपए पेंशन पाना चाहता है तो उसको इस नयी जीवन शांति प्लान मे पालसी खरीद कर आराम से रह सकता है और उसको किसी से भी मांगने की जरूरत नंही होगी.
निवेश वाले दिन से ठीक 1 साल बाद पेंशन मिलना शुरू
कयोंकि यह एक डेफरड एनयुटी प्लान है, जिसमें आप पैसा लगाने वाले दिन से कितनी पेंशन चाहिए आप पेंशन की रकम खुद तय कर सकते है और एक नियत समय बाद कम से कम 1 साल बाद से पेंशन मिलना शुरू कर दी जात जाती है.
New Jivan Shanti Plan Features
Lic की यह नयी जीवन शांति प्लान लेने के लिए कोई भी वयकित जिसकी उम्र 30 साल से 79 साल के आयु धर्म के बीच होनी चाहिए. इसमे इनवेस्ट करने कोई अधिकतम सीमा नहीं होती है कितना भी रकम लगा सकते है, इस योजना को आप सिंगल या अपनी पत्नी के नाम से भी ले सकते है, इसके बाद दोनो पति और पत्नी को पेंशन मिलनी 1 साल या 12 साल बाद जो भी समय पीरियड आप लेगे उसी अनुसार पेंशन मिलना शुरूआत हो जाती है.
इस प्लान मे लाइफ के जोखिम का कवर नंही होता है, यदि किसी कारण से पालसी धारक की जीवन लीला समाप्त हो जाती है तो पेंशन मिलना बंद हो जायेगी, उसके खाते में जमा पैसे पर अतिरिकत बयाज जोड़ कर
कुल राशि उसके नामिनी को मिल जायेगी.
14 परसेंट तक बयाज प्राप्त होता है
इस New Jivan Shanti Plan में 6 से 14 % तक इंटरेस्ट मिलेगा. वही पेंशन पाने के 4 आप बन होते है, जिसमें वार्षक, छमाही, तिमाही और मासिक विकल्प रखे गये है, आप अपनी सुविधाअनुसार चयन कर सकते हैं जो विकल्प आपको अच्छा लगता है.
अब हम एक उदाहरण से इस योजना को समझते है, आपकी उम्र यदि 55 साल है तो आप नयी जीवन शांति प्लान में वन टाइम रुपये 11 लाख जमा करके यह पालसी खरीदते है और 5 साल बाद जब आप 60 साल के होने पर पेंशन पाना चाहते है तब आपको करीब 1लाख रुपये वार्षक पेंशन मिलेगी.
यदि आप छमाही विकल्प चुनते हो तो 2 बार में रुपये 49912 प्राप्त होंगे
यदि तीन महीने बाद वाले समय अवधि में 4 बार रुपये 24701 मिलेगे.
यदि कोई व्यक्ति हर महीने वाला विकल्प लेता है तो उसको हर माह में पूरे 12 महीने रुपये 8149 मिलेगे.
इस प्रकार की योजना ( पालसी ) में न्यूनतम जमा डेढ़ लाख रखी गई मैं
जबकि अधिकतम सीमा की कोई भी बंदिश नहीं होती है. आप चाहें जितना पैसा लगाना चाहेगें.