Talented player Kopparam Shreyas Harish dies in bike racing championship accident.
प्रतिभाशाली खिलाड़ी कोप्पाराम श्रेयस हरीश की मोटर साइकिल रेसिंग चैंपियनशिप दुर्घटना में मोत।
प्रतिभाशाली खिलाड़ी कोप्पाराम श्रेयस हरीश की मोटर साइकिल रेसिंग चैंपियनशिप दुर्घटना में मोत।
बेंगलुरु के 13 साल के युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी कोप्पाराम श्रेयस हरीश की मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल के मोटर साइकिल रेसिंग चैंपियनशिप के तीसरे दौर में हुई दुर्घटना के बाद लगी चोटों के कारण जान चली गई है। इस दुःखद घटना के बाद इवेंट की प्रमोटर स्पोर्ट्स क्लब ने शनिवार और रविवार को आयोजित किए जाने वाले शेष इवेंट को रद्द कर दिया है। एमएमएससी के अध्यक्ष अजीत थॉमस ने अफसोस जताते हुए कहा कि इतने युवा और प्रतिभाशाली राइडर को खोना बहुत दुःखद है।
हरीश का जन्म 26 जुलाई 2010 को हुआ था। वह बेंगलुरु के केन्सरी स्कूल के छात्र थे और बाइक रेसिंग की दुनिया के उभरती हुए सितारे थे। 12 साल की उम्र में ही उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। उन्होंने नेशनल लेवल पर कई रेस जीती थी। उन्होंने पेट्रोनास टीवीएस वन-मेक चैम्पियनशिप की श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर लगातार चार रेस में जीत दर्ज की थी। यह घटना शनिवार को घटी थी। उन्होंने सुबह ही पोल पोजीशन के लिए क्वालीफाई किया था। इस रेस की शुरुआत में ही एक टर्न से बाहर निकलते समय गिर गए थे। और गीरते समय उनकी बाइक क्रेश हो गई थी । और सर से हेलमेट निकल जाने के कारण उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई थी। फिर रेड फ्लैग दिखाकर रेस को तुरंत हि रोक दिया गया था। इसके बाद उन्हें तुरंत ट्रॉमा ट्रैक पर तैनात। एंबुलेंस में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था। जहां पहुंचते ही उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। जीस वक्त उनकी जान गई उनके पिता कोप्पाराम हरीश उनके साथ ही थे।
श्रेयस हरीश मोटरसाइकिल रेसर विश्व रेस के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय थे। उन्होंने एफआईएम मीनी जीपी वर्ल्ड सीरीज के लिए क्वालिफाई किया था। श्रेयस भारत के पहले 'मिनी जीपी' चैंपियन भी हैं।
अगस्त में मलेशिया के से पोप सर्केट में एमएसबीके चैंपियनशिप 2023 में ढाई सौ सीसी श्रेणी में सीआरए मोटर स्पोर्ट्स का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिस्पर्धा करनी थी। भारतीय मोटर स्पोर्ट्स में दूसरी घटना है जिसमें राइडर की जान चली गई है। एक प्रसिद्ध और सम्मानित रेसर केई कुमार कि भी जनवरी में मोत हो गई थी। 59 वर्षीय केई कुमार की मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल कार रेसिंग चैंपियनशिप 2022 के दूसरे दौर में दुर्घटना के बाद मौत हो गई थी।
बचपन से ही युवा मोटरसाइकिल रेसर श्रेयस हरीश को बाइक चलाने का बहुत शौक था। सात साल की उम्र में उन्होंने बाइक चलाना शुरू कर दिया था। मई में स्पेन में आयोजित टू-व्हीलर वर्ल्ड चैम्पियनशिप फाइनल में सिर्फ 13 साल कि छोटी सी उम्र में पहुंचने वाले श्रेयस पहले भारतीय थे। इस सीजन में पेट्रोनास टीवीएस वन-मेक चैम्पियनशिप की रूकी कैटेगरी में उन्होंने हिस्सा लेते हुए राष्ट्रीय स्तर पर लगातार चार रेस समेत कई रेस जीती थीं।
श्रेयस के पालन-पोषण की जिम्मेदारी मोटो जीपी इंडिया के आयोजक फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स ने ली हुए थी। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 10 फरवरी 2023 को, लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के दौरान सबसे कम उम्र के मोटरसाइकिल रेसर श्रेयस हरीश को सम्मानित किया था। चेन्नई में रेसिंग इवेंट के दौरान उनके जान गंवाने से एक प्रतिभाशाली युवा का स्थान वर्ल्ड चैम्पियनशिप में खाली हो गया है।
#ShreyasHarish #Mimminigp #Inmrc #PetronasTVSChampionship
Writer Ridham Kumar
Team-by-Team Breakdown Group A Chennai Super Kings (CSK) Captain: Ruturaj...
Here’s a detailed breakdown of 15 ways to make money on...
Proven & Realistic Ways to Earn $20,000 Per Month –...