Severity: Warning
Message: mysqli::real_connect() [mysqli.real-connect]: Headers and client library minor version mismatch. Headers:30308 Library:30407
Filename: mysqli/mysqli_driver.php
Line Number: 201
Backtrace:
File: /home/u260563329/domains/tvcfeed.com/public_html/application/controllers/Website.php
Line: 7
Function: __construct
File: /home/u260563329/domains/tvcfeed.com/public_html/index.php
Line: 315
Function: require_once
शक्रवार को मौका था दक्षिण के सुपरस्टार, या यूँ कहें कि दक्षिण के सबसे बड़े अभिनेता रजनीकांत की आगामी फिल्म जेलर के म्यूजिक लांच का, जी हाँ चेन्नई के नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक इवेंट मे रजनीकांत की आगामी फिल्म “जेलर” का ऑडियो लॉन्च किया गया और इस मौके पर स्वाभाविक है कि मीडिया भी मोजूद था, मीडिया से मुखातिब होते हुए रजनीकांत ने कई मुद्दों पर खुलकर बातें की|
रजनीकांत जो हमेशा से ही बहुत सोच समझकर बातें करते हैं क्यूंकि ना जाने उनकी किस बात को गलत तरीके से पेश कर दिया जाए और विवाद हो जाए, पर शुक्रवार को उन्होंने अपनी फिल्मों और जीवन पर खुलकर बातें की|
तमिल सुपरस्टार ने बताया कि “मैं एक बुरी आदत शिकार हूँ, और वो है शराब पीने की, शराब पीना मेरे की सबसे बड़ी भूल और गलती है”
इवन मे मोजूद सभी लोगों ने अपने चाहिते सुपेर्सत्र के मूख से ये सुनते ही वहाँ खिलखिलाना और तालियाँ बजाना शुरू कर दिया|
रजनीकांत ने आगे कहा, “दोस्तों अगर आप मुझसे प्यार करते हैं तो कृपया आप शराब का सेवन ना करें, अगर करते भी हैं तो इसका दुरूपयोग ना करें बल्किन्ज़िम्मेदारी से शराब पियें और इसका लुत्फ़ उठाएँ”
तमिल सुपरस्टार ने आगे कहा, "अगर मेरे जीवन में शराब नहीं होती तो मैं समाज की सेवा ज़रूर करता, मेरा शराब पीना मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती है, और मैं इतना दावे के साथ कह सकता हूँ कि अगर मैं इस आदत का शिकार नहीं होता तो मैं शायद आज से भी बड़ा स्टार होता और मेरा प्रदर्शन और बेहतर होता
रजनीकांत ने अपनी वर्ष 2018 मे आई फिल्म काला में शराब के मुद्दे का ज़िक्र किया कि कैसे फिल्म में उनका किरदार नशे के बाद लापरवाही के कारण अपनी पत्नी को खो देता है. यह पहली बार था कि इस महान अभिनेता ने , जो अब तक शराब और सिगरेट को एक स्टाइल स्टेटमेंट के रूप में इस्तेमाल करते थे, ने उन्हें खराब रोशनी में चित्रित किया ।
रजनीकांत के भाषण का दूसरा मुख्य आकर्षण 'सुपरस्टार' के तमगे के बारे में उनका बयान था। रजनीकांत ने कहा कि वह यह सुपरस्टार के तमगे या टाइटल से तंग आ गए हैं और काश वो इसे अपने नाम के आगे से हटा सकते|
रजनीकांत ने कहा कि दुनिया भर मे मोजूद उनके प्रशंसक उनकी हर नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं और उन्होंने कई बार अपने निर्देशकों से इस सुपरस्टार टाइटल को हटाने का अनुरोध किया था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था।
सुपरस्टार ने अपनी फिल्म जेलर के डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार की आखिरी फिल्म बीस्ट मे हुई आलोचना पर भी बातें की, उन्होंने कहा कि नेल्सन की एक्टर विजय अभिनित बीस्ट की, लोगों ने और फिल्म क्रिटिक ने बहुत आलोचना की थी, और लोगों ने ये अटकलें भी लगाईं थीं कि नेल्सन को अब “जेलर” से हटा दिया जाएगा पर फिर भी फिल्म ने अच्छा ख़ासा बिज़नेस किया और नेल्सन ने जेलर बहुत ही बढ़िया बनाई है|
जेलर में रजनीकांत के अलावा जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, मोहनलाल, शिवराजकुमार, वसंत रवि और तमन्ना भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर का संगीत है, जिन्होंने रजनी की पेट्टा के लिए भी संगीत तैयार किया था।
#rajni #superstarrajnikant #actorrajnikant #jailer #Nelson #Rajnispeech #Tamilthalaiva
Post by- Rakesh kumar.
महाशिवरात्रि के उपाय , बेर, काली मिर्च और धतूरे का...
Hello Friends ready to see the IPHONE 17 & 17...
Top Highlight About Samsung S24FE Samsung Galaxy S24 FE...