SHIKSHA EK GYAN KI CHABHI HAI
इस कहानी में शिक्षा का हमारे जीवन में क्या महत्व है? शिक्षा से मनुष्य के क्या क्या बदलाव होता है, और उसका विकास में शिक्षा की भूमिका का विस्तार से जानकारी प्रस्तुत किया गया है। इस के माध्यम से शिक्षा की आवश्यकता को समझेंगे।
education is key of knowladege
शिक्षा एक ज्ञान की चाबी है:-- इस शीर्षक का मतलब है आज की आधुनिक युग में शिक्षा से ही हमारा ज्ञान विकसित होता है । और समाज में समझ मान सम्मान की प्राप्ति होती है । यह कहानी एक छोटे से गांव में रहने वाले एक बच्चे की है जिसे उसके माता-पिता ने शिक्षा के महत्व को समझाया था , और जैसे-जैसे उसकी शिक्षा का सफर आगे बढ़ता गया उसके जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को हासिल करने का सफर आरंभ होता गया। इस लिए जानते हैं कि उसके जीवन पर शिक्षा ने क्या बदलाव लाया। एक। छोटे से गांव में एक रामू नाम का लड़का था। जिसको पढ़ने लिखने में अच्छी लग्न एवं रुचि थी, लेकिन उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं था, फिर भी रामू के माता-पिता अपनी जो भी बचत होती थी वह सब रामू की शिक्षा में लगा देते थे। क्योंकि वह जानते थे की शिक्षा से ही रामू की भविष्य अच्छी हो सकती है। रामू के पास शिक्षा के लिए जरूरी किताबें नहीं थी किंतु उसके पास शिक्षा के प्रति एक जुनून था ,और उसकी वही जुनून ही उसे शिक्षा के पथ पर आगे बढ़ाता गया ।और वह अपने लगन और मेहनत से अपनी शिक्षा की सफर में बढ़ता गया। किसी प्रकार की समस्या उसके आडे नहीं हो सका। और धीरे-धीरे उसे उसके ज्ञान की चाभी रूपी शिक्षा ने दुनिया के दरवाजे खोल दिए । उसके मन में नए-नए सपने उभरने लगे , तथा उसके दिमाग की सारे दरवाजे खुुल ग ए और वह इतना समझ सक्षम व्यक्ति बन गया कि वह अपने जीवन की समस्याओं का समाधान खुद कर सकता था । क्योंकि रामू अपने शिक्षा के पथ पर अपना प्रयास और कदम आगे बढ़ाता गया उसने अपनी पढ़ाई में अनेक प्रकार की समस्या तथा कठिनाइयों का सामना भी किया लेकिन वह अपने लक्ष्य के प्रति अडििग बना रहा। कि मुझे अपने शिक्षा में आगे बढ़ना है, और वह अपने लक्ष्य में सफल हो गया। फिर उसने शिक्षा के महत्व को फैलाने के लिए विद्यार्थियों एवं समाज में भी शिक्षा को फैला दिया। क्योंकि वह जानता था कि ज्ञान बांटने से और वह अनुभवों को प्राप्त करेगा। शिक्षा के सफर में राजू के मन में नए-नए विचारों का संचार होने लगा था । क्योंकि अब उसके पास शिक्षा रूपी ज्ञान की चाभी थी और वह इस ज्ञान की चाभी को समाज के लोगों के दिलों में प्रवेश करने का प्रयास करता था। और वह लोगों को समझाता था की ज्ञान की चाभी शिक्षा है। शिक्षा ही है जो सभी अज्ञानता के बंद दरवाजे को खोल सकती है। शिक्षा के माध्यम से हम अपने जीवन में नई-नई चीजों को करने सीखने में सक्षम हो सकते हैं तथा एक अच्छा भविष्य का निर्माण कर सकते हैं । एवं एक शिक्षित समाज की स्थापना कर सकते हैं। इसलिए सभी शिक्षा के प्रति लगन से अध्ययन करें। तथा समाज में शिक्षा के प्रति ज्ञान फैलाए, ज्ञान बांटे , जिससे हमारा तथा हमारा समाज का विकास हो सके। शिक्षा की चाबी से खोले गए दरवाजे ने रामू को उच्च स्तर तक पहुंचा दिया। इसने अपने जीवन की बड़े से बड़े सम्मान तथा ऊंचाइयों को प्राप्त किया। उसे अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने विचारों को साझा करने का अवसर प्राप्त हुआ । इस प्रकार की रामू की जीवन में शिक्षा ज्ञान की चाबी ने सफल व्यक्ति का निर्माण कर दिया। इस कहानी के माध्यम से यह समझाया गया है कि शिक्षा हमारे जीवन के लिए आवश्यक है ।तथा शिक्षा की ज्ञान से व्यक्ति की सामाजिक ,आर्थिक ,नैतिक, व्यक्तित्व तथा मानसिक विकास के साथ-साथ सोच विचार एवं एक अच्छा समाज के निर्माण करने में सक्षम होता है। जो कि हर समस्या के समाधान का रास्ता दिखाता है । इसलिए यह और सार्थक होता है कि शिक्षा ही एक ज्ञान की चाबी है। Writer:--- Mohan lal panika