SHIKSHA EK GYAN KA JAADU HAI
Shiksha Ek Gyan ka Jaadu hai. शिक्षा एक ज्ञान का जादू है l शिक्षा और विज्ञान की चमत्कार के बारे में इस कहानी के माध्यम से स्पष्टीकरण एक जादूगर के रूप में किया गया है l और समझाने का प्रयास किया गया है कि शिक्षा से हम अपने जीवन में क्या क्या चमत्कार कर सकते हैं l
motivational story, Hindikahani
शिक्षा एक ज्ञान की जादू है:-
इस कहानी में एक समय की बात है। एक गांव में एक बहुत ही सीधा-साधा स्वभाव का एक लड़का रहता था। उसका नाम राजू था । वह हमेशा नई-नई चीजों के बारे में जानने की इच्छा रखता था और वह हमेशा कठिन से कठिन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहता था, राजू के पास एक दिन एक जादूगर आया और राजू से कहा कि मैं तुम्हें एक जादू दिखाता हूं, क्या तुम मेरा जादू देखना चाहोगे? तब राजू खुश होकर बोला हां मैं जादू देखना पसंद करता हूं आप मुझे अपना अच्छा सा चमत्कारी जादू दिखाएं तब जादूगर कहा ठीक है मैं आपको एक चमत्कारी जादू दिखाता हूं। और जादूगर ने अपने हाथ में एक लाल रंग की टोपी लिया और उसे ऊपर उठाया उसके बाद उसने इस टोपी को गहरी नीले रंग की बना दिया। तब राजू ने उस जादू को देखकर चकित हो गया । और बोला वाह ! यह जादू में सचमुच चमत्कार है ,यह कैसा चमत्कार हुआ। तब जादूगर मुस्कुराते हुए कहा ।
राजू यह केवल जादू नहीं है, यह सब तो ज्ञान की चमत्कार है , राजू ने जादूगर के बात सुनकर आश्चर्यचकित हुआ और जादूगर से इस ज्ञान के बारे में पूछने लगा। कि यह क्या रहस्य है कृपया आप मुझे इसके बारे में बताइए तब जादूगर ने कहा कि राजू चमत्कार के पीछे एक वैज्ञानिक सिद्धांत होता है, जिसके कारण जब मैं इस लाल रंग की टोपी को ऊपर उठता हूं तो इसकी रंग में बदलाव दिखाई देता है । यह बदलाव विज्ञान के तथ्य पर आधारित है राजू ने उस जादूगर से बोला तब तो मुझे भी इस विज्ञान के बारे में और जानने की इच्छा हो रही है । आप मुझे विज्ञान के बारे में और बता सकते हैं ।
जादूगर बोला यदि आप इसके बारे में जानने की इच्छुक हैं तो मैं आपको बताता हूं। राजू, जब सूर्य की किरणें अलग-अलग प्रकार की कपड़ों पर पड़ती है तो कुछ कपड़ों में कपड़े की सतह को छूकर वापस लौट जाती है । जबकि कुछ कपड़े को अपना प्रतिभागी बनाकर उस कपड़े की रंग बदलती हुई दिखती है । जिससे विज्ञान की भाषा में अवकिरण कहा जाता है । राजू ने कहा क्या यह अव किरण की प्रक्रिया हमारे जीवन में भी पड़ता है। जादूगर ने जवाब दिया हां राजू विज्ञान हमारे जीवन में महत्वपूर्ण है, क्योंकि विज्ञान के द्वारा ही हम दुनिया के सभी रहस्यों को समझते हैं तथा नई चीजों के बारे में जानने के लिए खोज करते हैं । जादूगर ने कहा चलो मैं आपको एक और चमत्कार दिखाता हूं । जादूगर ने राजू को एक फूल का गुच्छा दिया और बोला राजू इसे आप ध्यान से देखो और राजू के देखते ही देखते सभी फूल जादूगर के पास आ गए। तब राजू बड़ा ही अचंभित हो गया कि यह सब कैसे हो गया, और जादूगर से पूछने लगा। जादूगर ने राजू को समझाया की राजू यह जो भी चमत्कार हुआ है, वह सब विज्ञान की ही सिद्धांत है क्योंकि विज्ञान के आधार पर पौधों और फूलों में विशेष प्रकार की हारमोंस पदार्थ पाया जाता है। जिसे प्राणिक भी कहा जाता है । जिसकी एक विशेष प्रयोग कला के कारण यह चमत्कार होता है। जिसकी शक्ति से वह सभी फूल मेरे पास आ जाते हैं । यह सब वैज्ञानिक सिद्धांतों का विशिष्ट प्रयोग है, यह सब सुनकर राजू ने विज्ञान और ज्ञान की जादू से बहुत ही प्रभावित हुआ और उसके मन में यह उत्साह भर गया कि मुझे और अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करना चाहिए ।क्योंकि उसे समझ में आ गया की शिक्षा की ज्ञान से ही जीवन में सब कुछ किया जा सकता है और आगे बढ़ने की शक्ति मिलती है । और विज्ञान और ज्ञान से हम हर समस्याओं की समाधान निकाल सकते हैं ।और दुनिया की रहस्य को समझ सकते हैं, उसके दिल में ज्ञान की जादू छा गया । और शिक्षा और ज्ञान में आगे बढ़ने का निर्णय ले लिया । और उसके बाद राजू अपने जीवन में विज्ञान और ज्ञान को महत्वपूर्ण स्थान दिया तथा हमेशा नई-नई ज्ञान की शिक्षा में प्रयास रत रहा तथा अनेक प्रकार की अनुभव विचारों एवं रोचक ज्ञान को प्राप्त किया।और अपने रुचि और अध्ययन की परिश्रम से अपने जीवन की नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया । और अपने सपनों को साकार कर लिया। राजू को ज्ञान ने न सिर्फ जीवन में सफलता दी, बल्कि उसे एक बेहतर और समृद्ध व्यक्ति बना दिया। राजू ने ज्ञान के बल पर अपने आप को बदलकर दुनिया को साबित कर दिया। कि यह ज्ञान की चमत्कार है।
इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि ज्ञान की महत्व क्या है। और हम ज्ञान की शक्ति से दुनिया में क्या-क्या कर सकते हैं । अपने आप को कहां तक पहुंचा सकते हैं , यदि हम ज्ञान को अपने जीवन में महत्व देकर रुचि पूर्ण अपनाते हैं तो ज्ञान हमें सफलता की राह पर आगे जरुर ले जाता है । इसलिए हमें आवश्यक है की ज्ञान की प्राप्ति के लिए निरंतर नए-नए ज्ञान की अध्ययन करना चाहिए । तथा ज्ञान की शिक्षा को जीवन की महत्व पूर्ण अंग समझ कर अपने जीवन में ज्ञान को उतारे जो हमें हमारी जटिल से जटिल समस्याओं की हल करने में सहायक होती है । और हमें अपने लक्ष्य तक सफल करती है, जिससे आपके चारों ओर की दुनिया आपके ज्ञान की चमक से रोशन हो जाती है।
Writer:- Mohan lal panika