Savan adhik maas ka mahtav , savan adhik maas puja archna , fal or upay , vaastu facts

ये दो महीने सावन क़े ज़ो बहुत सालो बाद आये है वैसे एक माह क़े ही सावन मनाये जाते है परन्तु अधिकमास में ज़ो ये संयोग बना है बहुत ही पवित्र और उत्तम है अभी आप जहाँ भी देखें हर घर हर मंदिर और ना जाने कहाँ कहाँ भागवत कथा शिवपुराण और भी जाने कितने तरह क़े धार्मिक आयोजन सभी जगह सभी शहरों में यहाँ तक क़ी विदेशो में भी ऐसे आयोजन हो रहे हैँ.
इससे परिवार में घर में विश्व में कल्याण होता है सभी दुःख कष्टों का निवारण होता आज सभी जगह धार्मिक माहौल बना हुआ है यही संस्कार शुरू से ही अपने बच्चों में डालेंगे तो देश का जगत और विश्व का कल्याण होगा. आपने अनुभव किया होगा जब मंदिर में आरती होती है बाद में जयकारा लगाया जाता है धर्म क़ी जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सदभावना हो विश्व का कल्याण झूठ गौ वध बंद हो गौ माता क़ी जय हो इसलिए परिवार में अच्छे संस्कार दिए जायेंगे तभी देश का और विश्व का कल्याण संभव है.
कहने का तात्पर्य ये समय ज़ो अभी चाल रहा है उसमे खूब दान पुण्य पूजा पाठ का अनुभव ले अपने जीवन का कल्याण करें परिवार का कल्याण करें. अपने आसपास क़े मंदिर जावें कथा श्रावण करें सेवा करें गरीबो को भूखो को कुछ ना कुछ अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य क़े अनुसार उन्हें प्रदान करें. गौ सेवा करें चारा खिलाएं गुड़ चना खीर खिलाएंगे ज़ो इच्छा हो वही करें लेकिन करें ज़रूर. अधिकमास और सावन कब तक है अपने आसपास क़े मंदिर में पता कर ले और इसका लाभ उठायें.
जय हिन्द जय भारत जय श्री कृष्ण
Sanjay kalla जयपुर
