Russian dream Luna -25 was crashed when trying to land south surface of Moon
रूस का Moon yaan , Luna -25 चांद के दक्षिणी pool के निकट crash होकर नष्ट हो चुका है। इसी के साथ 47 वषों बाद चंद्रमा पर रूसी स्पेन यान उतरने में विफल रहा ।
रुसी 🌌 Space Agency ने किलयर किया उनसे गलत Para meter set हो गये थे, जिनके कारण स्पेश का्फट गलत आर्बिट पर चला गया और अपना मिशन पूरा करने से पहले फेल होकर गिर गया और crash हो गया था। यह एक बहुत ही बड़ा धक्का रूस सरकार और उनके मुखिया श्री ब्लादीमिर पुतिन के लिए होगा।
Russia क मिशन चंद्र अब फेल हो गया है, इस मिशन के अंतर्गत रुसी 🚀 craft Luna -25 जैसे ही मून के South pole सतह पर 21 अगस्त को लैंडिग की तैयारी कर रहा था गत शनिवार को कै्श हो गया, यह बात रुसी के अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन " रास किस मांस " Ros Cos Mos ने अपनी रिपोर्ट में कहा है।
एजेंसी ने गलत पैरामीटर्स सेट कर दिये थे और उनके विश्लेषण की गणनानुसार स्पेश यान गलत orbit पर चक्कर लगाते हुए चला गया और मून की सतह से टकराते हुए destroy हो गया था, यह बात रुसी स्पेश एजेन्सी ने स्वीकार कर ली है।
रूस अब फौरी तौर पर मून पर जाने का मिशन नंही बना सकता है उसे ज्यादा दिक्कत होगी ,और Russia का mission चकनाचूर हो गया है।
रूसी स्पेश एजेन्सी ने कहा Luna 25 Yan से सम्पर्क बनाने की बहुत कोशिश करी गई लेकिन यान से contact नंही हो पाया और वह अनियंत्रित होकर क्रेश हो गया था ।
Ros Cos Mos ने बताया कि सुरुआती जांच में पता चला कि लूना 25 यान अपनी कक्षा से दूसरे ऑर्बिट में चला गया था, गलत पैरामीटर्स सेट हो जाने से स्पेश क्रॉफ्ट ने अपना पथ बदल लिया, पर बदल जाने के बाद उसने कोई भी instruction fallow नंही किये थे अथाह प्रयास किए गये वो अपने निर्धारित path पर नहीं लौट सकता और लैंडिग से पहले ही crash हो गया था, यह सब घटना शनिवार के दिन हुई थी, लूना 25 को soft landing 🛬 21 तारीख दिन सोमवार को शिड्यूल्ड के अनुसार होनी थी।
रुसी ने करीब 47 साल बाद चांद पर लूना 25 मिशन को अंजाम दिया था जिसका mission अब फेल हो गया है इस नुक्सान की भरपाई काफी समय बाद हो पायेगी।
Luna 25 और Chandrayaan 3 के बीच एक रेस चल रही थी कौन सा यान चंद्रमा के साउथ पोल पर साफ्ट लैंडिग करेगा या नहीं कर पायेगा।
बहरहाल अब हमारे देश का चंद्रयान की भी landing 23 अगस्त तक होनी है देखते हैं क्या होता है ? Moon 🌙 South pole बहुत ही पथरीली चट्टान से भरा पड़ा है सॉफ्ट leanding बहुत ही दुर्लभ है।
# Moon # 🚀 Space craft # Soft landing # Orbit # Crash space craft # चंद्रमा # चंदयान # दक्षिणी ध्रुव # Ros Cos Mos # दक्षिणी ध्रुव और चट्टानें
अखिलेश द्विवेदी