Rudraksha is tears of Lord Shiva, its has Spiritual Quality

रुद्राक्ष एक आध्यात्मिक गुणों से भरपूर जो शरीर के लिए भी चमत्कारी ऊर्जा प्रदान करता है और साथ में ह्रदय रोग में भी ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में असरदार है, ऐसा दावा किया गया है, इसकी पुष्टि आप इसको धारण करने के बाद अपने साथ के अनुभव से व्यक्त करके बता सकते है।

यों तो रुद्राक्ष को लोग ज्यादातर गले में रुद्राक्ष माला धारण करते हैं कुछ लोग इसको साख में बै्सलेट के रूप में प नये है, या कुछ लोगों को सोंने के साथ रुद्राक्ष को पिरोकर पहनते है। इस फल के अनेक लाभ मिलते है।