Finance ,Insurance, loan ,Stock & Crypto
Rs ₹ 1831.09 Crore cheque of Profit to FM minister by LIC of India
भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भारतीय जीवन बीमा निगम ने ₹1831.09 करोड़, Lic ने अपने लाभांश से चैक भेंट किया।
एक समारोह में एल आई सी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को रूपए 1831.09 करोड़ का चैक सरकार के खाते में वित्त वर्ष 2023- 2024 को भेंट किया गया है।
lic-lic of india
एल आई सी ने अपनी एक विज्ञप्ति में बताया कि उसने अपने चेयरमैन श्री सिद्धार्थ मोहंती द्वारा ₹ 1831.09 करोड़ का चैक वित्तमंत्री को सौंप दिया है, यह रकम एल आई सी ने अपने व्यापार में से क्या कर दिये है।
31मार्च को , एल आई सी की कुल वैल्यू का आधार ₹4550571.73 करोड़ और उसकी जीवन निधि ₹ 4081326.41 करोड़ था, यह वित्त वर्ष 2023-2024 का आंकड़ा एल आई सी ने शेयर किया था।
भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, बीमा क्षेत्र में खुलने से लगभग 2 दशक ( 20 साल ) बाद भी वह एल आई सी बीमा बाजार में सबसे अव्वल अभी भी बनीं हुई है।
जब एक समारोह में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण को चैक देते समय
भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के अतिरिक्त सचिव, भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबंध निदेशक एम. जगन्नाथ, तबलएश पांडे, सतपाल भानु और आर दोराई स्वामी और उत्तरी क्षेत्र के जेड एम ( प्रभारी ) जे पी एस बजाज भी उस कान्फ्रेंस में मौजूद थे।
मेरे नजरिए से हर भारतीय को अपनी ओल्ड उम्र और भविष्य को ध्यान में रखते हुए एल आई सी पालसी में निवेश करना चाहिए, ताकि बुढ़ापे में किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए।
अखिलेश द्विवेदी