कल से बड़ी उम्मीदें लगाकर हम “दोनों” फिल्म के टीज़र का इंतज़ार कर रहे थे और कई बार टीज़र देखने के बाद अब हमारी कलम चल रही है इस टीज़र को रिव्यु करने, टीज़र पर हमारी राय देने से पहले आइए आपको इसकी स्टारकास्ट की जानकारी दे दें, इस फिल्म मे सभी नए लोग हैं जो अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं, इसके निर्देशक हैं मशहुर फिल्म डायरेक्टर सूरज बडजात्या के बेटे अवनीश बडजात्या, इसके हीरो हैं सुपरस्टार सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल और “दोनों” की हीरोइन हैं बेहद हसीं पूनम ढिल्लन की बेटी पलोमा ढिल्लन,मतलब ये कि इस फिल्म से फ़िल्मी परिवार की भावी पीढ़ी दर्शकों के सामने आ रही है और अपने करियर की शुरुआत कर रही है|
आइए अब बात करें कि टीज़र कैसा है,सबसे पहले तो ये समझिए कि जिस प्रकार दो चावल खाकर हम पूरे चावल कैसे बने हैं इसका अंदाज़ा लगा सकते हैं ठीक उसी प्रकार फिल्म के टीज़र और ट्रेलर से फिल्म कैसी होगी ये भी पता लगाया जा सकता है |
“दोनों” फिल्म का टीज़र बकवास है, और इसके पीछे की वजह आपको बताते हैं, सबसे पहले तो इस फिल्म के हीरो की बात करते हैं यानि की राजवीर देओल की, जितने handsome राजवीर की दादा धर्मेन्द्र, उनके पिता सनी देओल और चाचा बॉबी देओल हैं उसके आधे भी राजवीर देओल नहीं हैं, ऐसा लगता है कि वो सोकर उठकर एक्टिंग कर रहे हैं कुल मिलकर आज के इस दौर मे जहाँ इतना इतना कॉम्पिटिशन है वहां राजवीर अपनी जगह बना पाएंगें ऐसा नहीं लगता, अरे राजवीर तो फिर भी ठीक हैं पर पलोमा को देखकर तो दिमाग ही भन्ना गया, लगता ही नहीं कि पलोमा हसीं पूनम ढिल्लों की सुपुत्री हैं, पर याद आया की वो अशोक ठाकरिया की भी बेटी हैं, पूरा टीज़र कई बार देखकर एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि इस फिल्म को महंगी टिकट लेकर थिएटर मे जाकर देखना चाहिए|
आज जब दर्शक वैसे भी थिएटर मे जाने से कतरा रहे हैं, फिल्म के बाद फिल्म फ्लॉप हो रही है तो वैसे मे अगर आपके पास दमदार स्टारकास्ट नहीं है तो समझो आपकी फिल्म का भगवान् ही मालिक है, हीरो वो होता है, हीरोइन वो होती है दो - ढाई घंटे दर्शकों को सिनेमा की स्क्रीन से बांधे रखे, उनमे वो बात होनी चाहिए जिनसे नज़रें ही ना हटें पर अफ़सोस “दोनों” फिल्म के दोनों ही कलाकारों मे वो बात नहीं है|
अब बात करते हैं नए डायरेक्टर अवनीश की, जो डायरेक्टर अपनी फिल्म के लिए अच्छी स्टारकास्ट ही नहीं ले पाए उस से कोई खास उम्मीद लगाना बेकार है, यकीन मानिए मुंबई मे एक से बड़कर एक अच्छे दिखने वाले अभिनेता और अभिनेत्री हैं पर हमारे अवनीश साहब को सनी देओल और पूनम ढिल्लों के ही बालकों को मौका देना था शायद यही परिवारवाद है |
कुल मिलाकर एक फिल्म क्रिटिक के नाते हम ये कह सकते हैं कि “दोनों” फिल्म का हमें तो कोई भविष्य नज़र नहीं आता, और हाँ हमारा मकसद किसी को छोटा करना नहीं है पर बस जो देखा और महसूस किया उसे पाठकों तक पहुँचाना है और अगर इस फिल्म ने और इसके एक्टर्स तथा डायरेक्टर ने हमें गलत साबित किया तो हमें ख़ुशी ही होगी|
#Dono #Donoteaser #Bollywood #Donomovie #Rajshreeproductions #Jiostudio #Rajveerdeol #Palomadhillon #Avnishbarjatya
Post by- Rakesh kumar
Table of Contents Introduction to Free Online Tools for PDF,...
Table of Contents How I Discovered Toolkhoj.com What Makes It...
महाशिवरात्रि के उपाय , बेर, काली मिर्च और धतूरे का...