Rahul Gandhi Ready For
Bharat Jodo Yatra 2.0: कांग्रेस पहले पेज मे मिली जबरदस्त सफलता से उत्साहित होकर अब बड़े जोर सोर से दूसरे फेज की यात्रा शुरू करने जा रही है सेकेंड फेज शुरू करने का कांग्रेस आला कमान को गुजरात कांग्रेस ने अपने प्रदेश से दिया है. जो राहुल गांधी को यात्रा का निमंत्रण है .
इस निमंत्रण से मोदी जी टेंशन में आ चुके है.
Bharat jodo yatra .2.0: भारत जोड़ें यात्रा का पहला चरण बहुत ही सफल रहा है ,कांग्रेस और राहुल दोनों बहुत खुश है बीजेपी कहती थी राहुल गांधी एक सीरयस नेता नंही है और उनकी यात्रा कभी पूरी नहीं होगी लेकिन बीजेपी का आंकलन गलत साबित हुआ और राहुल ने जरनी पूरी करी और उस यात्रा की बजह से कांग्रेस पार्टी को कामयाबी मिला, अब दूसरा चरण बहुत ही जलदी शुरू करने जा रहे है गुजरात कांग्रेस ने महात्मा गाँधी और सरदार पटेल की सरजमी पर भारत जोड़ें यात्रा दूसरे चरण का उदघाटन करने के लिए सहुल गांधी को निमंत्रण भेजा है.
गुजरात कांग्रेस ने भेजा निमंत्रण
पहले फेज की अपार सफलता से उत्साहित होकर दूसरे फेज के लिए पूर्व से पश्चिम तक राजयों पर पहुंच बनाने और लोंगो से जुड़ने की तैयारी है विधानसभा मे नेता विपक्षी अमित चावड़ा ने राहुल को गुजरात से भारत जोड़ो के दूसरे फेज की शुरूआत करने का न्योता भेजा दिया है, जो महात्मा गांधी और सरदार पटेल की कर्म भूमि है
गुजरात चुनने का महत्व इस बात से है, पहले फेज मे लोगो ने कांग्रेस के स्थानीय नेताओं से पूछा था यात्रा गुजरात से निकलेगी की नंही. अब गुजरात कांग्रेस गुजराती जनता के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है पिछले चुनाव 2022 मे आप पार्टी ने कांग्रेस पार्टी का जबरदस्त नुकसान किया था और पारंपारिक आदिवासी वोट छिटक गया था जिसे दोबारा जुड़ने की कोशिश कर रहे है.
चुनावी राजयो में होगा टोकस
यह जानकारी मिल रही है दूसरे चरण की यात्रा में राहुल गांधी मिजोरम छत्तीसगढ़ मधय प्रदेश और राजस्थान को कवर करेंगे फिलहाल राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है बीते डेडं साल बाद जयोतीतिरदितय सिंधिया ने कांग्रेस से बगावत करके बीजेपी की सरकार बनवा दी थी, राहुल गांधी नॉर्थ - ईस्ट के राजयो में भी जायेंगे पिछली बार वो 130 दिन चले थे, इस बार भी उनका लछय करीब उतने दिन के आस पास चलेगे.
*# राहुल गांधी # नरेंद्र मोदी # कांग्रेस पार्टी # बीजेपी दल # पहला चरण # दूसरा चरण # गुजरात # अमित चावड़ा # नॉर्थ ईस्ट # 130 दिन की यात्रा
Akhilesh Dwivedi
-