Finance ,Insurance, loan ,Stock & Crypto
आधार कार्ड के जरिये विभिन्न प्रकार के फ्राड के मामले सामने आते जा रहे हैं। इसतरह की घटनाओं में जालसाज लोगों का बायोमेट्रिक डाटा का प्रयोग कर फ्राड को बखूबी कर रहे है। इस तरह की हरकतों से बचने के लिए बायोमेट्रिक को लाक रखना चाहिए। आधार इनेलो सिस्टम ( AePS ) को जालसाज निशाना बनाकर विना ओटीपी और SMS के जरिए लोगों का बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। हाल ही घटनाओं की रिपोट्स के अनुसार इस प्रकार की जालसाजी के बहुत से मामले दर्ज किये गए है, इन्ही कारणों से बैंकों और सरकारी एजेंसियों की तरफ से लौगों को सावधान रहने की सलाह दी जा रही है। अभी हाल में Economic Times की रिपोर्ट में बताया गया था कि इस प्रकार के नये नये फ्राड को लेकर बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर ने एक चेतावनी जारी की गई थी, जिसने उन्होंने कहा था कि लौगों को इससे बचने के लिए Aadhaar Card का बायोमेट्रिक को सुरक्षित रखने का काम करना चाहिए। फ्रांस? कैसे होता है
इसमें एक बहुत बड़ी खामी है जिसमें आधार पेमेंट सिस्टम के जरिए फ्राड जालसाज करते है, जिसमें पीड़ित व्यक्ति के बायोमेट्रिक का प्रयोग किया जाता है और इस तरह से पीड़ित व्यक्ति के एकाउंट से पैसे निकाल लिए जाते है।
आधार बायोमेट्रिक को लांक रखना चाहिए हमारे देश के सबसे बडे़ सरकारी बैंक SBI की तरफ से कस्टमर को SMS के माध्यम से कहा जाता है, सभी कस्टमर को M Aadhaar Or UADAI Portal के जरिए अपने आधार बायोमेट्रिक को लांक रखना चाहिए जिससे कि कोई भी जालसाज गलत तरीके से उनके एकाउंट को एक्सेस ना ही कर सके। आधार बायोमेट्रिक कैसे लानक करे इस सिस्टम को कोई भी वयक्ति आसानी से आई डीए आई पोर्टल ( UIDAI PORTAL ) के जरिये अपने बायोमेट्रिक को लाक कर सकते है। सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाना चाहिए,
1. Go to UIDAI Website
2. Go to my Aadhaar tab and select Aadhaar Services
3.Than after klick Aadhaar Lock / Unlock
4.Type your Aadhaar Number
5.Fill captcha than klick on SEND OTP 6. OTP will get your registered mobile number, then OTP will fill up the colum 7. Now your Aadhaar Biometric has been locked, same process will be held for Unlock mAadhaar App to lock Biometric Download mAadhar App than open it 1. Fill Aadhaar number
2.FIll OTP at mobile number, now set PIN in 4digits
3.Than go to Aadhaar PROFILE
4.KLICK 3 Dots on upper side
5.Than select LOCK BIOMETRIC
6. Than fill here 4 digits PIN Number
Now your Aadhaar Biometric has been locked.
यह आसान सी आधार कार्ड को ऐक्सेस करने की प्रक्रिया द्वारा आप अपना आधार कार्ड को लाक कर सकते हो। इस प्रक्रिया में आपका आधार कार्ड लाक हो जायेगा और आपके बैंक में रखे हुए पैसे भी सुरक्षित रहेगें।