Post Office scheme -Govt scheme ,modi scheme पोस्ट ऑफिस की यह स्किम आपको करोडपति बना देगी।
पोस्ट ऑफिस की इस स्किम में पैसा इन्वेस्टमेंट करने से पैसो कि बारिश होगी।
पोस्ट ऑफिस की इस स्किम में पैसा इन्वेस्टमेंट करने से पैसो कि बारिश होगी।
आप छोटी बचत करके भी आप के बडे सपने पूरे कर सकते है। उसके लिए सिर्फ इतना जरूरी है कि आप योग्य समय पर योग्य तरह से बचत करे। पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड यह बहुत अच्छा इन्वेस्टमेंट है। इसके लिए पोस्ट ऑफिस आपके लिए श्रेष्ठ विकल्प साबित हो सकता है। अगर आप हर रोज सिर्फ 200 रुपिया जमा करते हो, तो वह हर महीने 6000 रुपिया होता है। आप इस छोटी रकम को एक करोड रुपये में बदल सकते हो।
शायद आप इस बात पर विश्वास ना कर सको, लेकिन यह हो सकता है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर 7.1प्रतिशत चक्रवृद्धि दर से ब्याज मील रहा है। और उसके साथ आप करोडपति बनने का सफर शुरू कर सकते हो। यहाँ जानो कौन सी ट्रिक से आप यह कर सकते हो।
आप पोस्ट ऑफिस में सिर्फ 500 रुपए में पब्लिक प्रोविडेंट फंड में खाता खुलवा सकते है। फिर हर रोज सिर्फ 200 रुपिया जमा करते हो, तो वह हर महीने 6000 रुपिया होता है। उससे आप वार्षिक 1.50 लाख रुपए बचा सकते हो। उस पर इन्वेस्टरो को टेक्स में छूट मीलती है। यह मेच्योरिटी और ब्याज की इन्कम भी टेक्स फ्री रहेगी। पब्लिक प्रोविडेंट फंड की परिपक्वता अवधी 15 साल है। जो परिपक्वता पूर्ण होने के बाद उसे आप 5-5 साल की अवधि में बढा सकते हो। छोटी बचत ज्यादा पैसा बनाता है। अगर आप हर महीने 6000 रुपिया बचाते हो, तो आप इस रकम को पब्लिक प्रोविडेंट फंड में इन्वेस्टमेंट कर सकते हो। इतने पैसे का इन्वेस्टमेंट करके आप 20 साल में मेच्योरिटी पर ₹ 31,95,984 यानी कि लगभग ₹ 32 लाख जीतनी बडी रकम मिलेगी। जो कि ब्याज दर में बदलाव के कारण परिपक्वता अवधी कि रकम भी बदल सकती है। इसमें वार्षिक कंपाउंडिंग भी है।
सरकार हर क्वार्टर में उस पर मीलते ब्याज की समीक्षा करती है। ऐसा सोचो कि 25 साल की उमर से आप रोज के 200 रुपिया बचाते हो पब्लिक प्रोविडेंट फंड में इन्वेस्टमेंट करते हो, तो 45 साल की उमर में आप को एक बडी रकम मील जायेगी। इस छोटी बचत से आप के पास लगभग 32 लाख रुपिया होगा। इस तरह वृद्धावस्था और निवृत्ति के पेहले आपके पास बडी रकम इकट्ठा होगी। इस तरह आप करोडपति बन जाओगे।
पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड एकाउंट में इन्वेस्टर हर महीने ज्यादा से ज्यादा 12,500 रुपए तक का इन्वेस्टमेंट कर सकता है। इस तरह आप एक साल में 1.5 लाख रुपए जमा करा सकते हो। उस पर 7.1 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से इन्वेस्टर को उसकी परिपक्वता अवधी पर 40,68,209 रुपिया मिलेगा। इस के बाद भी आप चाहो तो उसे 5-5 साल तक बढा सकते हो।
इस तरह आप 25 साल तक पैसा इन्वेस्टमेंट करना पडेगा। इस के बाद आप को इस बडी रकम पर चक्रवृद्धि ब्याज से 1.03 करोड रुपए की बडी रकम मिलेगी। इस प्रकार के प्लानिंग में इन्वेस्टमेंट करने से आपको 25 साल बाद 1.03 रुपिये मिलेगे। इस मे आप का कुल इन्वेस्टमेंट 37,50,000 रुपिया होगा। और आपको 65,58,015 रुपिये का ब्याज मिलेगा।
#investment #governmentscheme #trending
#scheme #postofficescheme
Writer Ridham Kumar
Table of Contents Introduction to Free Online Tools for PDF,...
Table of Contents How I Discovered Toolkhoj.com What Makes It...
महाशिवरात्रि के उपाय , बेर, काली मिर्च और धतूरे का...