* बोले नाथ ने कहीं नहीं मिलेगी इन 2 जगहों पर शाम के टाइम पर जरूर मिलेगी।शाम के टाइम पर इन 2 जगहों पर जाकर लक्ष्मी जी को प्रसन्न करिएगा।
* आपके घर में लक्ष्मी दौरी चली आएगी। आप शाम के टाइम भगवान भोलेनाथ नाथ के मंदिर जाइए ।
जाकर बैठिए और बोले हे भगवान शिव शंकर भोलेनाथ मेरी अरदास सुनिए । और मंदिर में जाकर भोलेनाथ नाथ के चोखट पर एक घी के दीपक जलाइए ।
* भोलेनाथ के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना किजिए।
भोलेनाथ हमारी अर्जी स्वीकार किजिए।
हमें अपना आशीर्वाद दिजिए हम आपकी शरण में आए हुए हैं।
* भगवान शंकर को अर्जी लगाने के बाद मंदिर में थोरी देर देखिए और बगल में बैठ कर माता लक्ष्मी से अर्जी लगाइए और कहिए। हे मां लक्ष्मी आप हमारे घर चलिए।
हम आपका अपने घर में स्वागत हमें अपनी सेवा करने का मौका दिजिए।
* और माता लक्ष्मी की अर्जी लगाकर आप घर आ जाइए ध्यान रखिए। कि आप कभी भी मंदिर से उल्टे पांव कभी बाहर मत निकलना आप जब भी मंदिर से बाहर निकले सीधे पांव बाहर निकले।
और ये एक छोटा सा उपाय शाम के टाइम जब शाम देने की टाइम होती है। उस टाइम पर वैलवृक्ष नीचे एक घी के
दीपक जलाकर माता लक्ष्मी की अर्जी लगाइए और कहिए हे माता लक्ष्मी आप हमारे घर चलिए। हमें आपकी साथ की बहुत जरूरत है। लक्ष्मी से भीख मांग कर कहिए।हम आपसे निवेदन करते । आपके सामने सर
झुकाकर और हाथ जोड़कर आप से प्राथना करते हैं।
हमारे साथ चलिए।
अगर आप लोग अपने जीवन में सुख समृद्धि पाना चाहते। तो। ब्रह्म मुहूर्त में जाना प्रारंभ कर दिजिए।
सुबह 4 बजे जगीए और स्नान आदि से निवृत्त होकर। भगवान शिव शंकर भोलेनाथ का ध्यान किजिए।और
* ऊं नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय,का 108 बार जाप किजिए। अगर आप कहीं शुभ कार्य के लिए जा रहे।तो एक शिव शंकर भोलेनाथ के मंदिर में माथा ।टेक कर जाए। देखिए आपका सब काम सफल होगा।बिखरा हुआ काम भी बनेगा।आपका दिन शुभ ही शुभ होगा।
हर हर महादेव जय शिव शंभू
Writer Priti kumari