भारत देश में जीवन बीमा की स्थिति सबसे निचले पायदान पर है कैसे है क्यों है क्या कारण है चलिए जान लेते है पहले ये समझते है की आज क़े आंकडे हमें क्या बता रहे है एक सर्वे क़े मुताबिक भारतीय परिवार का रुझान सब से ज्यादा किस निवेश पर है और सबसे कम किस पर है :-
प्रॉपर्टी ववव 50%
शेयर और म्यूच्यूअल फंड्स 40% लगभग
अन्य निवेश 05%
Insurance 05%
तो आपने देखा बिलकुल हाशिये पर है बीमा में निवेश इसके कई कारण है कुछ बिम्दुओं पर प्रकाश ड़ालते है जैसे
सरकारी नियंत्रण और अंकुश
सरकार का सभी sector में नियंत्रण होना जरूरी है लेकिन अंकुश लगाना अनुचित अगर सरकार अपनी टैक्स नीति में परिवर्तन लाएगी तभी सरकार भी जितना टैक्स अभी प्राप्त पर रही है उससे ढाई गुना ज्यादा टैक्स मिलने लगेगा और आमजन को भी इतने सारे टैक्स की भरमार से राहत मिलेगी. इसके लिए
सुझाव
One nation one tax policy
अगर सरकार सभी तरह क़े tax बंद करके केवल एक ही tax लागू करती है इससे बड़ा कोई विकल्प नहीं होगा इसके हमारे supreme court क़े अधिवक्ता श्री अश्वनी उपाध्याय जी लड़ाई भी लड़ रहे है जिसका परिणाम बहुत जल्दी आने वाला है.
प्रॉपर्टी को आधार से link करना
अभी तक ज़ो भी प्रॉपर्टी खरीदी जाती है उसमे आधार card और pan card को सिस्टम में नहीं डाला जाता pan card इतना valid नहीं माना जाता वो दस बार भी बन जायेगा लेकिन आधार card सिर्फ एक बार ही बनेगा तो जब ये link हो जायेगा तो जितने ज़माखोर है माफिया है गुंडे है नेता अभिनेता उन्होंने ज़ो पैसा कमाया सब प्रॉपर्टी में लगा दिया in सबकी ज़ो सम्पतियाँ है वो अपने नौकर ड्राइवर बीवी बच्चों क़े नाम है उनका जवाब देना भारी पड़ जायेगा. फिर प्रॉपर्टी का कारोबार ज़मीनी स्तर पर आ जायेगा आम जनता ज़ो अपने लिए छोटा मकान तक नहीं खरीद पा रही थी उनके लिए आसान हो जायेगा तीस से चालीस प्रतिशत भाव गिर जायेंगे. ये भावी संभवनायें है.
जनता का अविश्वाश
बीमा में प्राइवेट कंपनी क़े आने क़े बाद विश्वाश कम होने लगा है अभी भी लोग सरकारी बीमा कंपनी में विश्वाश करते है जबकि प्राइवेट कंपनी ज्यादा मुनाफा दे रही है लेकिन अब धीरे धीरे लोगो का रुझान प्राइवेट की तरफ आने लगा है क्यूंकि ये सरकार क़े नियंत्रण में है 90% सरकार अपने नियंत्रण में रखती है.
अभी इतना ही फिर कभी इस पर दुबारा चर्चा करेंगे. फिर मत कहना मैंने बताया नहीं.
जय हिन्द जय भारत
Sanjay kalla jaipur
Hello friends, in this post we will discuss a very...
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आपका स्वागत है हमारी...
Top 10 car in usa Ever wondered what drives...