OMG 2 , Trailer , Full and honest review , Akshay kumar omg 2 , movie review
OMG 2 ट्रेलर की सबसे इमानदार समीक्षा |
आज अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज़,पढ़ें की कैसा है फिल्म का ट्रेलर |
आज अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज़,पढ़ें की कैसा है फिल्म का ट्रेलर |
मुंबई, 3/8/2023
काफी अटकलों के बाद आख़िरकार आज OMG 2 का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया|
वायकोम 18 स्टूडियोज की इस फिल्म के पहले भाग ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल की सफलता हासिल की थी, उस फिल्म मे भी अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी ,O my god फिल्म को निर्देशित किया था उमेश शुक्ला ने जिन्हें OMG 2 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और इस पार्ट के डायरेक्टर हैं अमित राय |
फिल्म सेंसर मे अटकी हुई थी इसलिए ऐसे कयास लगाए जा रहे थी कि फिल्म 11 अगस्त को शायद रिलीज़ न हो पाए और इसीलिए OMG2 का ट्रेलर भी अब जाकर रिलीज़ किया गया है जब फिल्म को कुछ कट के साथ सेंसर से हरी झंडी मिल गई है|
आइए अब आपको बताएं कि फिल्म OMG 2 का ट्रेलर कैसा है, दोस्तों हम कई बार पहले भी ये बता चुके हैं कि फिल्म के ट्रेलर और टीज़र से काफी हद तक ये अंदाज़ा मिल जाता है कि फिल्म कैसी होगी, और यकीन मानिए कि OMG 2 का ट्रेलर ज़बरदस्त है,और आप ये मानकर चलिए कि 11 अगस्त को एक नहीं बल्कि दो शानदार फ़िल्में ग़दर 2 और OMG 2 लोगों का मनोरंजन करने के लिए आ रही हैं|
OMG 2 फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट 12 सेकंड् का है, और इस ट्रेलर ने कम से कम ये बता दिया है कि फिल्म बहुत अच्छी होने वाली है जिसमे दर्शकों को ज़रूर कुछ नया देखने मिलेगा, ये फिल्म भी पहली वाली फिल्म की तरह धार्मिक आस्था से जुड़ी है और उस आस्था की स्वीकार्यता के लिए पंकज त्रिपाठी कोर्ट मे केस लड़ते हुए दिखाए गए हैं|
ट्रेलर ने ये बखूबी बता दिया है कि फिल्म मे ज़बरदस्त ड्रामा है, शानदार एक्टिंग है और नई कहानी है|
ट्रेलर देखने के बाद ये समझ नहीं आया कि फिल्म के असली हीरो अक्षय कुमार हैं या पंकज त्रिपाठी क्यूँकि पंकज त्रिपाठी ही ट्रेलर मे छाए हुए हैं, और अक्षय कुमार फिल्म के साइड हीरो लग रहे हैं, इस से पंकज ने अपना कद इंडस्ट्री मे कितना बड़ा लिया है ये समझ आता है| अक्षय कुमार एक शंकर भक्त के गेटअप मे हैं, और कहना उचित होगा वे खूब जंच रहे हैं|
बड़े दिनों बाद भगवान् राम की अमर भूमिका निभा चुके अरुण गोविल किसी फिल्म मे नज़र आने वाले हैं,फिल्म की हीरोइन यामी गौतम हैं को कि फिल्म मे वकील बनी हैं|
दोस्तों कुल मिलाकर हम ये दावे के साथ कह सकते हैं कि OMG 2 का ट्रेलर धमाकेदार है और उम्मीद कर सकते हैं कि फिल्म भी वैसी ही होगी|
अक्षय कुमार को एक हिट फिल्म की ज़रूरत भी है क्यूँकि उनकी पिछली कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास करिश्मा नहीं कर सकीं हैं, आज हमारी फिल्म इंडस्ट्री को ऐसी फिल्मों की ज़रूरत है जिनसे दर्शक एक बार फिर सिनेमा हॉल का रुख करें, ग़दर 2 और omg 2 दोनों ही ये करिश्मा कर सकती हैं|
#OMG2 #OMG2trailor #OMG2 Trailorreview #OMG2honesttrailorreview #akshaykumar #viacom18studios #pankajtripathi #yamigautam
Post by- Rakesh kumar
Table of Contents Introduction to Free Online Tools for PDF,...
Table of Contents How I Discovered Toolkhoj.com What Makes It...
महाशिवरात्रि के उपाय , बेर, काली मिर्च और धतूरे का...