OMG 2 को लेकर ट्वीट करना गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा को भारी पड़ा।
गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने आखिर माफी मांग ली।
Severity: Warning
Message: mysqli::real_connect() [mysqli.real-connect]: Headers and client library minor version mismatch. Headers:30308 Library:30407
Filename: mysqli/mysqli_driver.php
Line Number: 201
Backtrace:
File: /home/u260563329/domains/tvcfeed.com/public_html/application/controllers/Website.php
Line: 7
Function: __construct
File: /home/u260563329/domains/tvcfeed.com/public_html/index.php
Line: 315
Function: require_once
गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने आखिर माफी मांग ली।
इन दिनों बॉक्स आफिस पर बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्में धूम मचा रही है। 11 अगस्त को रिलीज हुई दोनों फिल्में गदर 2 और OMG 2 दर्शकों का बहोत मनोरंजन कर रही है। इसके साथ सनी देओल और अमीषा पटेल की आइकोनिक जोडी बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ रही है। उनकी फिल्म ने बॉक्स आफिस पर अभी तक 283.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
फ़िल्म के कुछ सीन सोश्यल मीडिया पर वायरल हो रहे है। 11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 ने सिर्फ 7 दिन में 283.35 करोड का आंकड़ा पार कर लिया है। और आठवें दिन भी शानदार कमाई कर रही है। प्रारंभिक ट्रेंड रिपोर्ट अनुसार सनी देओल की फिल्म कलेक्शन में सातवें दिन कमी आयी है। आपको बता दें कि गदर 2 ने सातवें दिन 22 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब तक फ़िल्म ने 283.35 करोड का बिजनेस किया है।
ऐसी स्थिति में अब यह फ़िल्म थोड़े ही समय में 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने जा रही है। प्रथम सप्ताह में फिल्म यह आंकड़ा पार कर लेगी, ऐसी अपेक्षा की जा रही है। इन आंकड़ों के अनुसार फ़िल्म गदर 2 इस साल की सुपर हिट फिल्म बनी है। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म थोड़े ही समय में 300 करोड़ के कलब में शामिल होने जा रही है।
इस दरमियान सोश्यल मीडिया पर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा उनके ट्विट के कारण भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जी हाँ डिरेक्टर का एक ट्वीट सोश्यल मीडिया पर झडप से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अभिनेता अक्षय कुमार को उनकी फिल्म OMG 2 के लिए अभिनंदन देते नजर आ रहे है। साथ ही डिरेक्टर अनिल शर्मा ने आगे लिखा आपकी फिल्म OMG 2 के कारण गदर 2 अनेक नये रेकॉर्ड अपने नाम करने से वंचित रेह गई। अच्छा वह कुछ भी हो, आपको अभिनंदन।
अनिल शर्मा का यह ट्वीट सामने आने के बाद सोश्यल मीडिया यूजर्स उनको जोरदार ट्रोल कर रहे है। एक यूजर्स ने लिखा आप तो ऐसा जता रहे हो जैसे आपने कोई मास्टरपीस बनायी हो। जब कि दूसरे यूजर्स ने लिखा अगर OMG 2 को अ रेटिंग न मीला होता तो उसका सचमुच गदर 2 पर असर हुआ होता। दूसरे ने लिखा यह असुरक्षा की भावना है।
सोश्यल मीडिया पर जोरदार टिका का सामना करने के बाद डिरेक्टर अनिल शर्मा ने फिर से लोगों से माफी मांगती पोस्ट कि है। उन्होंने लिखा सबको नमस्कार मैं इसको रीट्वीट करना चाहता था। लेकिन गलती से कॉमेंट्स के रिट्वीट बटन पर क्लिक हो गया। अक्षय कुमार के लिए हमेशा प्रेम और आदर... इंड्रस्ट्री जीती है... सबको अभिनंदन।
आपको बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 और अक्षय कुमार यामी गौतम धर और पंकज त्रिपाठी की की OMG 2 एक ही दिन रिलीज़ हुई है। और बॉक्स आफिस पर बहुत अच्छी कमाई कर रही है। OMG 2 ने दुनिया भर से 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है
#Gadar2 #sunnydeol #ameeshapatel #anilsharma
#OMG2 #akshayKumar #yamigautamdhar
#pankajtripathi
Writer Ridham Kumar
महाशिवरात्रि के उपाय , बेर, काली मिर्च और धतूरे का...
Hello Friends ready to see the IPHONE 17 & 17...
Top Highlight About Samsung S24FE Samsung Galaxy S24 FE...