यूपी नयूज : यह घटना उ प्र की राजधानी लखनऊ में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में नमाज अदा करने से सम्बन्धित है। बच्चों को विधालय में नमाज ( शुक्र वार ) को अदा करने की अनुमति विधालय के प्रिसिंपल ने प्रदान करी थी, इस अनुमति देने के कारण प्रिसिंपल को शनिवार को निलंबित कर दिया गया था। और यह घटनाक्रम शुक्र वार को घटित हुआ था
जिला स्तर के एक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सरकारी नियमों के अनुसार स्कूल भवन के अंदर नमाज अदा करना एक गंभीर विभागीय दिशानिर्देशों का पालन नहीं करना है जो एक बोली तोर पर एक आपराधिक मामला बनता है, इस कडी में प्रिसिंपल का सहयोग ( मददगार ) बनने पर 2 महिला अध्यापक को भी चेतावनी दी गई थी।
स्कूल भवन के दिन शुक्र वार को छात्रों के एक ( मुस्लिम) समूह ने नमाज अदा करी थी और कथित तौर पर इस अदा होती नमाज का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वीडियो वायरल हो जाने की वजह से विभागीय दिशानिर्देशों की अवहेलना करने की वजह से कारवाई करी गई थी। यूपी के लखनऊ शहर के बेसिक शिक्षा अधिकारी ( बी एस ए ) अरुण कुमार ने एक प्रेम रिलीज में बताया कि बेसिक शिक्षा नगर क्षेत्र - 4 के प्राथमिक विद्यालय में मुस्लिम समुदाय के छात्रों ने नमाज अदा करी थी, जो विभागीय दिशानिर्देशों के खिलाफ है, विधालय के दूसरे आधयापको ने इस घटना की पुष्टि भी कर दी । जब वहाँ के निवासियों को इस घटना का पता चला तो वो सब विधालय पहुंचे और इस बात को लेकर सवाल उठाया और तब नागरिकों की प्रिसिंपल से भी बहुत नोंक झोक भी हुई थी।
प्रिसिंपल का ससपेंसन
लखनऊ के नगर क्षेत्र जोन 4 के डिप्टी बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कटियार ने शिकायत मिलने पर मामले की जांच करी थी, और जांच में घटना की पुष्टि हो गई थी। जांच में यह पाया गया की बच्चौं से नमाज पढाई गई थी विधालय परिसर में। इसके बाद दिनेश जी ने रिपोर्ट उच्च अधिकारी को दे दी, उनकी रिपोर्ट के आधार और नियमों के तहत विधालय की प्रिसिंपल मीरा यादव को सस्पेंड कर दिया गया है।
विधालय के 2 शिक्षकों को कड़ी चेतावनी दी गई
यह कारवाई प्रिसिंपल मीरा यादव के खिलाफ यह उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक ( अनुशासन एवं अपील ) नियमावली 1999 के तहत तुरंत प्रभाव से ससपेंड कर दिया गया है, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया की दूसरी शिक्षकाओ ममता मिश्रा और तहजीब फातिमा को भी इस घटना में सहयोग करने के साथ उन दोनों शिक्षकों को इस घटना में सहयोगी मानते हुए उन दोनों को बहुत ही सख्त चेतावनी जारी की गई है।