Numerology and Your Life Partner:
Keypoints:
-
अंक ज्योतिष क्या है?
-
विवाह से पहले इसका मिलान क्यों जरुरी है?
-
जब पूरे जीवन का सवाल हो तो अच्छी तरह से आस्वस्त हो कर ही आगे बढ़ना चाहिए.
-
हर बात को भविष्य पर नहीं छोड़ना चाहिए.
आइये बात करते है इस विषय पर......
Life Partner Numerology Love Compatibility
Numerology and Your Life Partner:
जीवन का प्रत्येक पहलू, महत्वपूर्ण है और जो इसे समझ लेता है वो जीवन में इसका लाभ उठाता है। अंक ज्योतिष का ज्ञान हमें जीवन की अनेक समस्याओं से उबारने में सहायक होता है। जीवन का मूल मंत्र है प्यार, स्नेह, प्रेम आदि यदि जीवन में इनका अभाव हो तो जीवन नर्क समान बन जाता है। जीवन रूपी गाड़ी के दो पहिये होते हैं एक पहिया पति और दूसरा पहिया पत्नी। जीवन की गाड़ी चलाने के लिये यह अतिआवश्यक है कि इन दोनों के बीच अच्छा तालमेल हो, दोनों ही एक दूसरे को समझने वाले हो, परिस्थिति के अनुरूप स्वयं को ढालने वाले हों, कठिनाईयों के समय एक दूसरे को ढाढस व हौसला देने वाले हों। लेकिन ऐसे पति- पत्नी बहुत कम पाये जाते हैं। प्रायः देखा जाता है कि पति-पत्नी में बनती नहीं है, विवाह के पश्चात् एक-दो साल तक ही सम्बन्ध मधुर रहते हैं, उसके बाद तो रोज के झगडे, विवाद चलते ही रहते हैं। क्या आपने सोचा है ऐसा क्यों होता है, इसका सीधा सा कारण है कि उन दोनों की प्रवृत्ति में समानता नहीं है। यदि अग्नि पर पानी डाला जायेगा तो क्या होगा, अग्नि तो बुझेगी ही साथ ही पानी भी भाप बनने लगेगा अर्थात् लड़के के मूल अंक और लड़की के मूल अंक में मित्र भाव, समानता होना अतिआवश्यक है। यदि इनके अंकों में मित्रभाव की जगह शत्रु भाव हो तो जीवन नर्क समान हो जाता है, ना तो इनके विचार ही कभी मिलते हैं। और ना ही यह एक दूसरे के साथ कभी समझौता ही कर पाते हैं। धीरे-धीरे इनमें दूरियां बढ़ती जाती हैं और इसका परिणाम बहुत ही घातक होता है। अतः उत्तम है कि हम अपने जीवन साथी का चुनाव करते समय अंक ज्योतिष की सहायता लें और अपने अंक के अनुरूप ही जीवन साथी का चुनाव करें।
यहाँ अंक से मतलब आपके मूलांक से है मतलम आप की जो जन्म की तारीक है उसका मूलांक.
आइये यहाँ सभी 1 से 9 तक के मूलांक के मिलान पर विचार करते है...
अंक-1
इस अंक वाले व्यक्ति को उन लोगों के साथ विवाह अथवा मैत्री सम्बन्ध स्थापित करना उत्तम रहता है जिनका जन्म 15 जून से 14 जुलाई के बीच, 15 सितम्बर से 14 अक्टूबर के बीच, 15 नवम्बर से 14 दिसम्बर के बीच, 15 मार्च से 14 अप्रैल के बीच तथा 15 अप्रैल से 14 मई के बीच हुआ हो। इसके अतिरिक्त अंक 1 वाले उन लोगों के साथ भी अपना सम्बन्ध स्थापित कर सकते हैं जिनका मूल अंक 5, 7 या 9 आता हो। जिनके नाम का संक्षिप्त अंक 5, 7 या 9 आता हो उनको भी आप चाहें तो अपना जीवनसाथी बना सकते हैं। अंक ज्योतिष अनुसार उपरोक्त अंकों वाले व्यक्तियों के साथ यदि आप अपना भाग्य बांधे अर्थात विवाह करें या मित्रता करें, साझेदारी करें तो आपके लिये अनुकूल रहेगा।
अंक-2
इस अंक वाले व्यक्ति को उन लोगों के साथ विवाह अथवा मैत्री सम्बन्ध स्थापित करना चाहिये जिनका जन्म 15 मई से 14 जून के बीच, 15 अक्टूबर से 14 नवम्बर के बीच तथा 15 फरवरी से 14 मार्च के बीच हुआ हो। इसके अतिरिक्त 2 अंक वाले व्यक्ति उन लोगों के साथ भी अपना सम्बन्ध स्थापित कर सकते हैं जिनका मूल अंक 4 तथा 6 आता हो। जिनके नाम का संक्षिप्त अंक 4 या 6 आता ही उनकी भी आप चाहें तो अपना जीवनसाथी बना सकते हैं। अंक ज्योतिष अनुसार उपरोक्त अंकों वाले व्यक्तियों के साथ यदि आप अपना भाग्य बांधे अर्थात विवाह करें या मित्रता करें, साझेदारी करें तो आपके लिये अनुकूल रहेगा।
अंक-3
इस अंक वाले व्यक्ति को उन लोगों के साथ विवाह अथवा मैत्री सम्बन्ध स्थापित करना चाहिये जिनका जन्म 15 दिसम्बर से 14 जनवरी के बीच, 15 मार्च से 14 अप्रैल के बीच, 15 नवम्बर से 14 दिसम्बर के बीच तथा 15 अप्रैल से 14 मई के बीच हुआ हो। इसके अतिरिक्त 3 अंक वाले व्यक्ति उन लोगों के साथ भी अपना सम्बन्ध स्थापित कर सकते हैं जिनका मूल अंक 3, 7 तथा 9 आता हो। जिनके नाम का संक्षिप्त अंक 3, 7 या 9 आता हो उनको भी आप चाहें तो अपना जीवनसाथी बना सकते हैं। अंक ज्योतिष अनुसार उपरोक्त अंकों वाले व्यक्तियों के साथ यदि आप अपना भाग्य बांधे अर्थात विवाह करें या मित्रता करें, साझेदारी करें तो आपके लिये अनुकूल रहेगा।
अंक-4
इस अंक वाले व्यक्ति को उन लोगों के साथ विवाह अथवा मैत्री सम्बन्ध स्थापित करना उत्तम रहता है जिनका जन्म 15 जुलाई से 14 अगस्त के बीच, 15 मई से 14 जून के बीच तथा 15 अक्टूबर से 14 नवम्बर के बीच हुआ हो। इसके अतिरिक्त अंक 4 वाले उन लोगों के साथ भी अपना सम्बन्ध स्थापित कर सकते हैं जिनका मूल अंक 2 या 6 आता हो। जिनके नाम का संक्षिप्त अंक 2 या 6 आता हो उनको भी आप अपना जीवनसाथी बना सकते हैं। अंक ज्योतिष अनुसार उपरोक्त अंकों वाले व्यक्तियों के साथ यदि आप अपना भाग्य बने अर्थात विवाह करें यात्रा करें, साझेदारी करें तो आपके लिये अनुकूल रहेगा।
अंक-5
इस अंक वाले व्यक्ति को उन लोगों के साथ विवाह सम्बन्ध अथवा मैत्री सम्बन्ध स्थापित करना उत्तम रहता है जिनका जन्म 15 अगस्त से 14 सितम्बर के बीच, 15 मार्च से 14 अप्रैल के बीच तथा 15 जनवरी से 14 फरवरी के बीच हुआ हो। इसके अतिरिक्त अंक 5 वाले उन लोगों के साथ भी अपना सम्बन्ध स्थापित कर सकते हैं जिनका मूल अंक 1, 7 या 8 आता हो। जिनके नाम का संक्षिप्त अंक 1, 7 या 8 आता हो उनको भी आप चाहे तो अपना जीवनसाथी बना सकते हैं। अंक ज्योतिष अनुसार उपरोक्त अंकों वाले व्यक्तियों के साथ यदि आप अपना भाग्य बांधे अर्थात विवाह करें या मित्रता करें, साझेदारी करें तो आपके लिये अनुकूल रहेगा। निःसंकोच आप इन्हें अपने जीवन साथी के रूप में चुन सकते हैं।
अंक-6
इस अंक वाले व्यक्ति को उन लोगों के साथ विवाह अथवा मैत्री सम्बन्ध स्थापित करना उत्तम रहता है जिनका जन्म 15 फरवरी से 14 मार्च के बीच, 15 मई से 14 जून के बीच, 15 अक्टूबर 14 नवम्बर के बीच, 15 अप्रैल से 14 मई के बीच तथा 15 नवम्बर से 14 दिसम्बर के बीच हुआ हो। इसके अतिरिक्त अंक 6 वाले उन लोगों के साथ भी अपना सम्बन्ध स्थापित कर सकते हैं जिनका मूल अंक 2, 4, 6 या 9 आता हो। जिनके नाम का संक्षिप्त अंक 2, 4, 6 या 9 आता हो उनको भी आप चाहें तो अपना जीवनसाथी बना सकते हैं। अंक ज्योतिष अनुसार उपरोक्त अंकों वाले व्यक्तियों के साथ यदि आप अपना भाग्य बांधे अर्थात विवाह करें या मित्रता करें, साझेदारी करें तो आपके लिये अनुकूल रहेगा। निश्चित रूप से उपरोक्त अंकों वाला जीवन साथी आपके सफल दाम्पत्य जीवन का आधार बनेगा।
अंक-7
इस अंक वाले व्यक्ति को उन लोगों के साथ विवाह अथवा मैत्री सम्बन्ध स्थापित करना उत्तम रहता है जिनका जन्म 15 दिसम्बर से 14 जनवरी के बीच, 15 जून से 14 जुलाई के बीच, 15 सितम्बर से 14 अक्टूबर के बीच या 15 जनवरी से 14 फरवरी के बीच हुआ हो। इसके अतिरिक्त अंक 7 वाले उन लोगों के साथ भी अपना सम्बन्ध स्थापित कर सकते हैं जिनका मूल अंक 3, 5 या 8 आता हो। जिनके नाम का संक्षिप्त अंक 3, 5 या 8 आता हो उनको भी आप चाहें तो अपना जीवनसाथी बना सकते हैं। अंक ज्योतिष अनुसार उपरोक्त अंकों वाले व्यक्तियों के साथ आपका वैवाहिक जीवन मथुर रहेगा। यह अंक आपके सुखी दाम्पत्य जीवन का आधार हो सकता है।
अंक- 8
इस अंक वाले व्यक्ति को उन लोगों के साथ विवाह अथवा मैत्री सम्बन्ध स्थापित करना चाहिये जिनका जन्म 15 जून से 14 जुलाई के बीच, 15 सितम्बर से 14 अक्टूबर के बीच तथा 15 मार्च से 14 अप्रैल के बीच हुआ हो। इसके अतिरिक्त 8 अंक वाले व्यक्ति उन लोगों के साथ भी अपना सम्बन्ध स्थापित कर सकते हैं जिनका मूल अंक 5 अथवा 7 आता हो। जिनके नाम का संक्षिप्त अंक 5 या 7 आता हो उनको भी आप चाहें तो अपना जीवनसाथी बना सकते के हैं। अंक ज्योतिष अनुसार उपरोक्त अंकों वाले व्यक्तियों के साथ आपके सम्बन्ध मधुर बने रहेंगे और भविष्य में यह सम्बन्ध आपके लिये लाभदायी सिद्ध होगा। उपरोक्त अंक वालों को आप निसंकोच अपना जीवन साथी बना सकते हैं।
अंक-9
इस अंक वाले व्यक्ति को उन लोगों के साथ विवाह सम्बन्ध अथवा मैत्री सम्बन्ध स्थापित करना उत्तम रहता है जिनका जन्म 15 दिसम्बर से 14 जनवरी के बीच, 16 मई से 14 जून के प बीच तथा 15 अक्टूबर से 14 नवम्बर के बीच हुआ हो। इसके अतिरिक्त अंक 9 वाले, उन लोगों के साथ भी अपना सम्बन्ध स्थापित कर सकते हैं जिनका मूल अंक 3 या 6 आता हो। जिनके नाम का संक्षिप्त अंक 3 या 6 आता हो उनको भी आप चाहें तो अपना जीवनसाथी बना सकते हैं। अंक ज्योतिष अनुसार उपरोक्त अंकों वाले व्यक्तियों के साथ यदि आप अपना भाग्य बधि अर्थात विवाह करें या मित्रता करें, साझेदारी करें तो आपके लिये अनुकूल रहेगा। निःसंकोच आप इन्हें अपने जीवन साथी के रूप में चुन सकते हैं ।
उपरोक्त अंक ज्योतिषीय विवेचन के आधार पर आप अपने भावी जीवन साथी का चुनाव कर सकते हैं। निश्चित रूप से अंक ज्योतिष की सहायता से आप अपने सही जीवन साथी का चुनाव कर, मधुर एवं सुखद दाम्पत्य जीवन पा सकते हैं।
Amit Sharma
Writer