Nuh Mewat Haryana news .
देश में मैच रहा हाहाकार
आज देश जिस परिस्थियों से गुजर रहा है वो आने वाली पीढ़ी क़े लिए चिन्ताजनक है. पश्चिम बंगाल अभी थमता नहीं नूह में शुरू फिर मेवात जाने कहाँ कहाँ तक हिंसा का ज़हर फैलता जा रहा है इस परिस्थिति में योगी जी को याद किया जाता है राज्य सरकार क़े सिपाही क्या देखते रहते है पुलिस क्यों आँख मूँद लेती है. घर में अगर ऊपर से कोई चीज नीचे गिर जाए तो हम घबरा जाते और वहां गोलियों की आवाजे शोर चीखे मासूम बच्चों का तड़प ये सब किसी को भी नज़र नहीं आता सब दीखता है लेकिन हम मौन है बदनाम मनमोहन सिंह जी थे.
हालांकि जितने भी दंगे हुए उनकी ग्राउंड रिपोर्ट तैयार हो चुकी है गिरफ़्तारिया भी होने लगी है लेकिन प्रशासन कितना ज़िम्मेवार है मुख्य मुद्दा ये होना चाहिए बिना प्रशासन क़े इतना बड़ा काण्ड हो जाना असंभव है. सरकार और प्रशासन को चुस्त और मज़बूती की आवश्यकता है मोदी जी से अपील है ऐसा आगे ना हो इसके प्रयास होने चाहिए आज बस इतना ही.
जय हिन्द जय भारत
Sanjay kalla jaipur