Now your Aadhar card play a important role in your properties documents , know how and why ?

भारत सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है जोसकी घोषणा कभी भी किसी भी वक़्त हो सकती है इसके लिए सुप्रीम कोर्ट क़े अधिवक्ता श्री अश्वनी उपाध्याय जी ने चार साल से भी पहले एक pretition फ़ाइल क़ी थी जिसमे कहा गया कहा गया क़ी अभी ज़ो भी कोई प्रॉपर्टी क़ी रजिस्ट्री करवाता है इसमें आधार पैनकार्ड भी लगाए जाते है लेकिन उन्हें सिस्टम में नहीं चढ़ाया जाता पैनकार्ड हरेक व्यक्ति दस दस बार बनवा लेता है लेकिन आधार में फिंगर प्रिंट और आँखों क़ी भी निशांदेही होती है अगर कोई दुबारा बनवाना चाहेगा तो भी नहीं बन पायेगा इसलिए आधार एक स्तम्भ है प्रतीक है हमारी पहचान का जब इसे प्रॉपर्टी क़े साथ जोड़ा जायेगा तो बहुत फायदेमंद रहेगा जिन भी कालाबाज़ार वालो ने नेताओं ने अफसरों ने काली कमाई करने वालो ने जितनी भी प्रॉपर्टी ले रखी है अपने परिवार नौकर ड्राइवर क़े नाम से सब जब्त हो जाएगी सब बेनामी सम्पति हो जाएगी. इससे प्रॉपर्टी क़ी रेट तीस प्रतिशत तक गिर जाएगी ज़ो प्रॉपर्टी आम आदमी से दूर हो गयी थी वापिस धरातल पर आ जाएगी और भी बहुत फायदे होंगे ये घोषणा मोदी सरकार जितना जल्दी लेगी उतना फायदा जनता को जल्द से जल्द मिलेगा. जितनी कमी ज़मीनो क़ी फ्लैट क़ी थी वो भी उपलब्ध रहेगी आम आदमी ज़ो लाखो क़ी ज़मीन जिसकी वैल्यू काले धंधे वालो ने करोड़ो में पहुंचा दो थी और वो लोग खरीद नहीं पा रहे थे उनके लिए भी रास्ता खुल जायेगा. हमें एयर आप सबको इसका इंतेज़ार करना चाहिए.

 

जय हिन्द जय भारत

Sanjay kalla जयपुर