NINTH DAY OF ISRAEL-HAMAS WAR
💨इसराइल हमास युद्ध का नौवां दिन
बंधकों की रिहाई तक बिजली पानी नही |
आतंकी हमले के बाद हमास के द्वारा अगवा किए गए करीब 100 बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल ने कड़ा रुख अपना लिया है । इजरायल ने कहा है कि जब तक हमास बंधकों की रिहाई नहीं करेगा, तब तक गाजा पट्टी को ना बिजली दी जाएगी और ना पानी की सप्लाई की जाएगी । इजरायल के ऊर्जा मंत्री इजराइल कार्ट्ज ने कहा है कि अपहरण किए गए लोगों को रिहा करने तक पावर कट रहेगा। पानी का वाल्व नहीं खोला जाएगा और ना ही किसी इंधन के ट्रक को गाजा में जाने दिया जाएगा ।
हमास के हमले के बाद इजराइल ने 75 साल में सबसे बड़ी बमबारी की है । अभी तक गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या 1,354 हो गई है जबकि 6,049 लोग घायल हुए हैं । रेड क्रॉस ने अपील की थी कि ईंधन को मंजूरी दे ताकि गाजा के अस्पतालों को मुर्दाघर बनने से रोका जा सके । इजरायल की तरफ मरने वालों की संख्या भी 1,300 के पार पहुंच गई है ।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी बिलंकन इज़राइल पहुंच चुके हैं । उन्होंने कहा है कि अमेरिका इस संकट में इजरायल के साथ खड़ा है । हमले में 25 अमेरिकी लोगों की मौत हुई है । दुनिया ने हमास की क्रूरता और आमानवीयता के सबूत देखे है लेकिन अमेरिका और इसराइल जैसे लोकतंत्र को इंटरनेशनल मानवाधिकार कानून का पालन करें । उन्होंने कहा कि हम बंधको की रिहाई के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं ।
💨 ब्रिटेन ने युद्धपोत भेजा। सीरिया के एयरपोर्ट पर इजरायल का हमला........
* ब्रिटेन ने कहा कि वह भूमध्य सागर में निगरानी के लिए सर्विसलांस एयरक्राफ्ट पी-8 और दो रॉयल नेवी के जहाज भेजेगा । इसके साथ, रॉयल मरीन के तीन मर्लिन हेलीकॉप्टर भी रहेंगे।
* ब्रिटेन में फिलस्टीन समर्थकों के बढ़ते हंगामे के बीच प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लंदन में 2 यहूदी स्कूलों को बंद कर दिया है ।
* इजराइल के यरुशलम में पुलिस पर गोलाबारी का मामला सामने आया है। हेरोड गेट के पास बंदूकधारी हमलावर ने दो पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया है ।
* सीरिया ने आरोप लगाया है कि इसराइल ने अलेप्पो एयरपोर्ट पर हवाई हमला किया है। भूमध्य सागर से यह मिसाइल दागी गई है । यह हमला तब हुआ जब ईरान के विदेश मंत्री दमिश्क पहुंचने वाले थे। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा।
ISRAEL-HAMAS WAR
Vijay kumar arora
Views: 161
💨 अमेरिका भारत को आंतक पर इंटेलिजेंस इनपुट देगा ।
आतंक के सामने सतर्क रहना बेहद महत्वपूर्ण है । आंतकवाद के मुकाबले के लिए हम दुनिया भर के कई देशों के साथ सिक्योरिटी पार्टनरशिप पर काम कर रहे हैं । अमेरिका भारत के साथ आंतक की गतिविधियों को लेकर इंटेलिजेंस इनपुट शेयरिंग को और बढ़ाएगा। जिससे कि काउंटर इंटेलीजेंस को और मजबूत किया जा सकेगा। आतंकवाद को मात देने के लिए हमने तैयारी कर ली है। हमास हमले आतंक का सबसे विभत्स स्वरूप है। दुनिया के किसी भी देश में ऐसा नहीं होना चाहिए । मुझे लगता है कि हमास के हमले के बाद भी अमेरिका की मध्यस्थता में इसराइल और साऊदी के बीच शांति समझौते पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। अशांति के मसूबो को हम मिलकर हराएँगें।
💨 18 साल में तीसरी बार हमले की तैयारी।
* गाजा पट्टी में पहले 2 बार अभियान चला चुका है। इजराइल 19 दिन तक ही चली थी कार्रवाई ।
गाजा पट्टी से हटने के बाद 18 साल बाद एक बार फिर इसराइल कब्जे के लिए जमीनी हमला करने की तैयारी में है । इससे पहले, दो बार इसराइल सेना ने वहां कार्रवाई की थी । जनवरी 2009 में 15 दिन का ऑपरेशन कॉस्ट लैंड अभियान चलाया था । 2014 में ऑपरेशन प्रोटेक्टिव एज के नाम से इजरायली सेना ने 19 दिन गाजा में बिताए थे । अब इजरायली सेना हमास के खिलाफ सबसे बड़ा अभियान चलाने जा रही है। इजरायली एयरफोर्स ने हमले पूर्व की चेतावनी के 'रूफ नाक' सिस्टम को भी बंद कर दिया है ।
इजरायली नेतृत्व का मानना है कि हमास के खात्मे के लिए गाजा पट्टी पर कब्जा करना जरूरी है । लेकिन कई सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इजरायल सेना को गाजा में कई सरप्राइज मिल सकते हैं क्योंकि पिछले कई सालों में हमास ने वहां के जमीनी हालात बदल दिए हैं । इजरायली सेना अब तक का सबसे बड़े अभियान की तैयारी कर रहा है । 1973 के योम कीपुर युद्ध के बाद पहली बार इसराइल ने करीब 3.60 लाख सैनिकों को मोबला एज किया है ।
इजराइल का मुख्य मकसद हमास और फिलस्टीन इस्लामी जिहाद को निशाना बनाना है। साथ ही , उन नेताओं और बुनियादी ढांचे को खत्म करना होगा, जिन्हें हवाई हमले से खत्म नहीं किया जा सकता । गाजा में हमास की कई 100 किलोमीटर लंबी सुरंगे हैं । इजरायल टनल नेटवर्क को भी तबाह करना चाहता है, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती यह है कि गाजा में कई इजराइली और विदेशी बंधक है । जिन्हें सुरक्षित रिहा करना पहली प्राथमिकता होगी।
ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी MI-6 के पूर्व प्रमुख सर एलेक्स यंगर ने चेतावनी दी है गाजा में सैन्य अभियान चलाता है तो उसके हमास के जाल में फंसने की संभावना है।