NINTH DAY OF ISRAEL-HAMAS WAR

💨इसराइल हमास युद्ध का नौवां दिन
      बंधकों की रिहाई तक बिजली पानी नही |

आतंकी हमले के बाद हमास के द्वारा अगवा किए गए करीब 100 बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल ने कड़ा रुख अपना लिया है । इजरायल ने कहा है कि जब तक हमास बंधकों की रिहाई नहीं करेगा, तब तक गाजा पट्टी को ना बिजली दी जाएगी और ना पानी की सप्लाई की जाएगी ।  इजरायल के ऊर्जा मंत्री इजराइल कार्ट्ज ने कहा है कि अपहरण किए गए लोगों को रिहा करने तक पावर कट रहेगा। पानी का वाल्व नहीं खोला जाएगा और ना ही किसी इंधन के ट्रक को गाजा में जाने दिया जाएगा ।
           हमास के हमले के बाद इजराइल ने 75 साल में सबसे बड़ी बमबारी की है । अभी तक गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या 1,354 हो गई है जबकि 6,049 लोग घायल हुए हैं । रेड क्रॉस ने अपील की थी कि ईंधन को मंजूरी दे ताकि गाजा के अस्पतालों को मुर्दाघर बनने से रोका जा सके । इजरायल की तरफ मरने वालों की संख्या भी 1,300 के पार पहुंच गई है । 
          अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी बिलंकन इज़राइल पहुंच चुके हैं ।  उन्होंने कहा है कि अमेरिका इस संकट में इजरायल के साथ खड़ा है ।  हमले में 25 अमेरिकी लोगों की मौत हुई है ।  दुनिया ने हमास की क्रूरता और आमानवीयता के सबूत देखे है लेकिन अमेरिका और इसराइल जैसे लोकतंत्र को इंटरनेशनल मानवाधिकार कानून का पालन करें ।  उन्होंने कहा कि हम बंधको की रिहाई के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं । 
           💨  ब्रिटेन ने युद्धपोत भेजा। सीरिया के एयरपोर्ट पर इजरायल का हमला........  
              * ब्रिटेन ने कहा कि वह भूमध्य सागर में निगरानी के लिए सर्विसलांस एयरक्राफ्ट पी-8 और दो रॉयल नेवी के जहाज भेजेगा । इसके साथ, रॉयल मरीन के तीन मर्लिन हेलीकॉप्टर भी रहेंगे। 
              *  ब्रिटेन में  फिलस्टीन समर्थकों के बढ़ते हंगामे के बीच प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लंदन में 2 यहूदी स्कूलों को बंद कर दिया है । 
              * इजराइल के यरुशलम में पुलिस पर गोलाबारी का मामला सामने आया है। हेरोड गेट के पास बंदूकधारी हमलावर ने दो पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया है । 
              * सीरिया ने आरोप लगाया है कि इसराइल ने अलेप्पो एयरपोर्ट पर हवाई हमला किया है। भूमध्य सागर से यह मिसाइल दागी गई है । यह हमला तब हुआ जब ईरान के विदेश मंत्री दमिश्क पहुंचने वाले थे। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा।
         

ISRAEL-HAMAS WAR