MONEY STARTED RECEIVING FROM SAHARA INDIA PARIWAR

             🔯 सहारा की सहकारी सोसाइटियों के निवेशकों को 5,000 करोड़ लौटाने की प्रक्रिया आरंभ। 
             🔯   नई दिल्ली : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गत मंगलवार को केंद्रीय पंजीयक सहारा रिफंड पोर्टल -:https//mocvefund.crcs.gov.in का शुभारंभ किया । इस पोर्टल को सहारा समूह की 4 सहकारी समितियों  जिनके नाम इस प्रकार से हैं। 
                   ⚛  सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड। 
                ⚛  सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पस सोसाइटी लिमिटेड। 
                ⚛  हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड।  
                ⚛  स्टार्स मल्टीपर्पस कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड। 

             ➡  इनके मुताबिक जमाकर्ता द्वारा दावे प्रस्तुत करने के लिए विकसित किया गया है ।  सहारा समूह की इन सोसाइटियों में लगभग 1.78 करोड़ छोटे निवेशकों की ₹30,000 तक की रकम फंसी हुई है ।
           ➡  उन्होंने कहा कि  ट्रायल बेसिस पर पारदर्शी तरीके से निवेशकों को 5,000 करोड़  रुपए की राशि लौटाने की शुरुआत हो रही है ।  5,000  करोड़ रुपए का भुगतान हो जाएगा ,तब बाकी बचे निवेशकों की राशि लौटाने के लिए एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में अपील की जाएगी। 
          🔯  शुरुआत में केवल ₹10,000 मिलेंगे। 
         ➡   केंद्रीय एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पोर्टल के माध्यम से पहले निवेशकों को, जिनकी जमा राशि ₹10,000 या इससे अधिक है , उसमें से ₹10,000 तक की राशि का भुगतान किया जाएगा । पोर्टल पर आवेदन करने के लिए चारों समितियों  का पूरा डाटा ऑनलाइन उपलब्ध है । उन्होंने सभी निवेशकों से अनुरोध किया  कि वे कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराए । प्रत्येक निवेदक का आधार कार्ड उसके मोबाइल के साथ लिंक होना चाहिए और आधार कार्ड उसके आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना चाहिए , तभी रुपए मिलेंगे  । उन्होंने निवेशकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि 45 दिनों में पैसा उनके बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगा । 
            🔯 निवेशकों को यूं मिलेगी धनराशि
              ➡  विवरण इस प्रकार से  है :=
            🔯    सबसे पहले 
            ⚛  https://mocrefund.crcs.gov.in/   पोर्टल के होम पेज पर जाएं और जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें। 
            ⚛ आधार नंबर और इससे लिंक मोबाइल नंबर डालें । 
            ⚛  फिर सेंड ओ टी पी पर क्लिक करें और ओटीपी प्राप्त होने पर दर्ज करें। 
            ⚛  रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने पर जमा कर्ता लाग  इन पर क्लिक करें। 
            ⚛  अब पुन: आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी दर्ज करें । 
            ⚛  नियम और शर्तों को पढ़ें और अपनी सहमति दर्ज करने के लिए मैं सहमत हूँ  पर क्लिक करें । 
            ⚛  इसके बाद स्क्रीन पर आपको पूरी डिटेल्स, जैसे बैंक का नाम, जन्मतिथि आदि आ जाएगी । 
            ⚛  अब जमा  प्रमाण पत्र की प्रति के साथ दावा अनुरोध पत्र भरें  । 
            ⚛  जिसमें आपकी रकम जमा है,  उस सोसाईटी का नाम , सदसय्ता नंबर और जमा रकम  का विवरण दर्ज करें । 
            ⚛  यदि आपने जमा राशि पर कोई कर्ज लिया है या कुछ पेमेंट प्राप्त की है ,उसका विवरण दर्ज करें । 
            ⚛  यदि दावा ₹50,000 से अधिक है, तो पैन कार्ड का विवरण भी दर्ज करें। 
            ⚛  यदि एक से अधिक खातों में राशि जमा है  ,तो उसका पूरा विवरण दर्ज करें क्योंकि फिलहाल एक ही बार दावा करने का विकल्प है । 
            ⚛ वेरिफिकेशन होने के बाद दावा परपत्र डाउनलोड करें और इस पर अपनी ताजा फोटो चिपकाकर हस्ताक्षर करें । फिर दावा परपत्र को अपलोड करें । 
            ⚛  दावा परपत्र  सफलतापूर्वक अपलोड होने पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा । 
            ⚛  आपके द्वारा प्रस्तुत दावे को सहारा समूह की संबंधित सोसाईटी 30 दिन के अंदर वेरीफाई करेगी , फिर सरकारी अधिकारी, इस पर आगामी 15 दिन में कार्रवाई करेंगे । 
            ⚛  दावा अप्रूव होने पर राशि सीधे आपके बैंक खाते में जमा हो जाएगी । 

 

SAHARA INDIA, REFUND,SAHARA CREDIT.