MONEY STARTED RECEIVING FROM SAHARA INDIA PARIWAR
🔯 सहारा की सहकारी सोसाइटियों के निवेशकों को 5,000 करोड़ लौटाने की प्रक्रिया आरंभ।
🔯 नई दिल्ली : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गत मंगलवार को केंद्रीय पंजीयक सहारा रिफंड पोर्टल -:https//mocvefund.crcs.gov.in का शुभारंभ किया । इस पोर्टल को सहारा समूह की 4 सहकारी समितियों जिनके नाम इस प्रकार से हैं।
⚛ सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड।
⚛ सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पस सोसाइटी लिमिटेड।
⚛ हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड।
⚛ स्टार्स मल्टीपर्पस कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड।
➡ इनके मुताबिक जमाकर्ता द्वारा दावे प्रस्तुत करने के लिए विकसित किया गया है । सहारा समूह की इन सोसाइटियों में लगभग 1.78 करोड़ छोटे निवेशकों की ₹30,000 तक की रकम फंसी हुई है ।
➡ उन्होंने कहा कि ट्रायल बेसिस पर पारदर्शी तरीके से निवेशकों को 5,000 करोड़ रुपए की राशि लौटाने की शुरुआत हो रही है । 5,000 करोड़ रुपए का भुगतान हो जाएगा ,तब बाकी बचे निवेशकों की राशि लौटाने के लिए एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में अपील की जाएगी।
🔯 शुरुआत में केवल ₹10,000 मिलेंगे।
➡ केंद्रीय एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पोर्टल के माध्यम से पहले निवेशकों को, जिनकी जमा राशि ₹10,000 या इससे अधिक है , उसमें से ₹10,000 तक की राशि का भुगतान किया जाएगा । पोर्टल पर आवेदन करने के लिए चारों समितियों का पूरा डाटा ऑनलाइन उपलब्ध है । उन्होंने सभी निवेशकों से अनुरोध किया कि वे कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराए । प्रत्येक निवेदक का आधार कार्ड उसके मोबाइल के साथ लिंक होना चाहिए और आधार कार्ड उसके आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना चाहिए , तभी रुपए मिलेंगे । उन्होंने निवेशकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि 45 दिनों में पैसा उनके बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगा ।
🔯 निवेशकों को यूं मिलेगी धनराशि
➡ विवरण इस प्रकार से है :=
🔯 सबसे पहले
⚛ https://mocrefund.crcs.gov.in/ पोर्टल के होम पेज पर जाएं और जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें।
⚛ आधार नंबर और इससे लिंक मोबाइल नंबर डालें ।
⚛ फिर सेंड ओ टी पी पर क्लिक करें और ओटीपी प्राप्त होने पर दर्ज करें।
⚛ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने पर जमा कर्ता लाग इन पर क्लिक करें।
⚛ अब पुन: आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी दर्ज करें ।
⚛ नियम और शर्तों को पढ़ें और अपनी सहमति दर्ज करने के लिए मैं सहमत हूँ पर क्लिक करें ।
⚛ इसके बाद स्क्रीन पर आपको पूरी डिटेल्स, जैसे बैंक का नाम, जन्मतिथि आदि आ जाएगी ।
⚛ अब जमा प्रमाण पत्र की प्रति के साथ दावा अनुरोध पत्र भरें ।
⚛ जिसमें आपकी रकम जमा है, उस सोसाईटी का नाम , सदसय्ता नंबर और जमा रकम का विवरण दर्ज करें ।
⚛ यदि आपने जमा राशि पर कोई कर्ज लिया है या कुछ पेमेंट प्राप्त की है ,उसका विवरण दर्ज करें ।
⚛ यदि दावा ₹50,000 से अधिक है, तो पैन कार्ड का विवरण भी दर्ज करें।
⚛ यदि एक से अधिक खातों में राशि जमा है ,तो उसका पूरा विवरण दर्ज करें क्योंकि फिलहाल एक ही बार दावा करने का विकल्प है ।
⚛ वेरिफिकेशन होने के बाद दावा परपत्र डाउनलोड करें और इस पर अपनी ताजा फोटो चिपकाकर हस्ताक्षर करें । फिर दावा परपत्र को अपलोड करें ।
⚛ दावा परपत्र सफलतापूर्वक अपलोड होने पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा ।
⚛ आपके द्वारा प्रस्तुत दावे को सहारा समूह की संबंधित सोसाईटी 30 दिन के अंदर वेरीफाई करेगी , फिर सरकारी अधिकारी, इस पर आगामी 15 दिन में कार्रवाई करेंगे ।
⚛ दावा अप्रूव होने पर राशि सीधे आपके बैंक खाते में जमा हो जाएगी ।
SAHARA INDIA, REFUND,SAHARA CREDIT.
Vijay kumar arora
Views: 274
🔯 29 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश।
➡उच्चतम न्यायालय ने 29 मार्च, 2023 के अपने आदेश में निर्देश दिया था ,कि सहारा समूह की सहकारी समितियां के प्रामाणिक जमाकर्ताओं के वैध बकाया राशि के भुगतान के लिए `सहारा सेबी रिफंड खाते `से 5,000 करोड़ रुपए सहकारी समितियां के केंद्रीय राजिसटार (सीआरसीएस )को हस्तांतरित किए जाएं । भुगतान की पूरी प्रक्रिया की निगरानी और उसका पर्यवेक्षक सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी कर रहे हैं । जिसमें उनकी सहायता के लिए वकील गौरव अग्रवाल ( एमिकस करिए ) को नियुक्त किया गया है । इन चारों समितियां से संबंधित रिफंड प्रक्रिया में सहायता के लिए चार वरिष्ठ अधिकारियों को ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के रूप में नियुक्त किया गया है ।
🔯 भुगतान प्रक्रिया डिजिटल एवं पेपरलेस।
➡ भुगतान की पूरी प्रक्रिया डिजिटल और पेपरलेस है । दावे प्रस्तुत करते के लिए बनाया गया पोर्टल यूजर फ्रेंडली ,कुशल और पारदर्शी है । केवल प्रमाणिक जमाकर्ता कि वैध राशी लौटाने को सुनिश्चित करने के लिए पोर्टल में जरूरी प्रावधान किए गए हैं ।
➡ पोर्टल को सहकारिता मंत्रालय की वेबसाइट के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है । इन समितियों के प्रामाणिक जमाकर्ताओं को पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र को जरूरी दस्तावेजों के साथ अपलोड करने होगें । उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए जमाकर्ता का आधार कार्ड के जरिए सत्यापन किया जाएगा ।
🔯 45 दिन में राशि मिलेगी।
➡ उनके दावों और अपलोड किए गए दस्तावेजों के सत्यापन के लिए नियुक्त सोसाइटी, ऑडिटर और ओएसडी द्वारा सत्यापन के बाद उपलब्धता के अनुसार धनराशि, जमाकर्ता द्वारा ऑनलाइन दावे पेश करने के 45 दिन के अंदर सीधे उनके आधार से जुड़े बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी और उन्हें एसएमएस और पोर्टल के माध्यम से इसकी सूचना दे दी जाएगी । समितियों के प्रामाणिक जमाकर्ता को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास आधार लिंक मोबाइल नंबर और बैंक खाता है ।
द्वारा लिखित
विजय अरोड़ा ज्यादा नहीं थोड़ा थोड़ा