Mohd Siraj, the legend Bowler has donated the Prize 🏆 Money 💰 to Sri Lankan Groundstaff
मोहम्मद सिराज ने एशिया कप फाइनल मैच में Player of the match की मिली पुरस्कार राशि श्रीलंकाई Ground staff को दान में दे दी है।
जो यह दर्शाता है , वो कितने बड़े दिल के व्यक्ति हैं । यह इनाम राशि प्लेयर ऑफ द मैच की 5000 $ अमेरिकी डालर है। भारतीय मुद्रा में लगभग 4 - 4.25 लाख रुपए बनती है।
Mohd Siraj Asian Cup Prize Money Groundstaff
इंडिया ने एशिया कप के फाइनल मैच जो भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था , उस मैच में मैं सिराज की करिश्माई बालिंग के बदौलत फाइनल मैच करीब 7ओवर में जीत लिया है। इस मैच में सिराज को Player of the match में प्राप्त हुई 5000$ की राशि श्रीलंकाई गा्उंड स्टाफ को दान में दे दी है, क्योंकि ground staffने वारिश से प्रभावित टूर्नामेंट में खेल मैदान सुखाने में बहुत परिश्रम किया गया था।
मैं सिराज ने संडे को कोलंबो में खेला गया फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ इंडिया मिली 10 विकेट की जीत के पश्चात कहा, मुझे मिला हुआ नकद इनाम राशि श्रीलंकाई गा्उंड स्टाफ को मिलना चाहिए क्योंकि यह सारे लोग इस इनाम राशि के हकदार है, अगर वो इतनी मेहनत मैदान सुखाने में नहीं करते तो यह टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला जा सकता था।
सिराज की घातक गेंदबाजी श्रीलंकाई बैट्स मैंन के लिए टाल साबित हुई ,और उन्होंने 4 ओवर में 4 विकेट चटकाए और अपने कैरियर का शानदार प्रदर्शन दिखाया श्रीलंका के 21 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे इस बजह से श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में कुल 50 रन ही बना पाई थी।
फाइनल मैच से पहले रविवार को एशियाई किक्रेट परिषद के चीफ जय शाह ने भी गाउड मोनो को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कैंडी और कोलंबो के मैदानों को काफी मशक्कत करने के बाद खेलने लायक बना दिया था ,और उन लोगों की बदौलत भारत फाइनल मैच मे खेल पाया था ,जो मैच इंडिया ने 10 विकेट से जीत लिया था।
एशिया कप के श्रीलंकाई चरण के सभी मैच लगभग-लगभग बारिश से प्रभावित रहे है। यह कहना मुश्किल नहीं है कि संडे को फाइनल मुकाबला भी गीली आउटफील्ड के बजह से देर से शुरू हो पाया था।
यहां यह कहना जरूरी है , पालेकेले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के विरुद्ध भारत का शुरुआती मैच भी बारिश की भेंट चढ़ चुका था। प्रतियोगिता के मैचों में से कुछ मुकाबले भी वर्षा की रुकावट ( व्यवधान ) के कारण डकवर्थ- लुईस नियम का प्रयोग मैचों में लागू किया गया था।
जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया सुपर फ़ोर्स मुकाबला रिजर्व डे को खेला गया था, जिसमें भारत ने यह मैच पाकिस्तान को हराया था।
अभी आने वाले समय में विश्व कप मैचों को देखते हुए यकीन के साथ कह सकते है, भारतीय टीम को एक बेहतरीन fast bowler मिल गया है जो हमारे देश की क्रिकेट टीम में तुरुप का इक्का साबित होयेगी।
हम मो सिराज की इस उपलब्धि पर उनको सलाम करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना है कि वो लम्बे समय तक Cricket मैदानों में खेलते हुए नजर आयेंगे।
अखिलेश द्विवेदी