Learning from anything is the way to success.
Through this story, an attempt has been made to explain that if any person is learned from any things and implements him in his life or starts working by taking inspiration of those things, and always keeps his work in mind If you work, it always succeeds.
किसी चीज से सीखना सफलता की रास्ता है:-
एक गांव में एक साधारण एवं सीमित सोचने और समझने वाला एक मानव नाम का लड़का था, वह शुरू से ही कभी भी अपने सफलता के लिए किसी प्रकार की कोई प्रयास नहीं किया करता था। मानव प्रतिदिन अपने गांव में इधर-उधर घूमता-फिरता रहता था। और हर प्रकार की चीजों को देखता था। किंतु वह किसी भी चीजों को सीखने की कोशिश नहीं करता था। वह हर चीजों के प्रति नकारात्मक सोच की धारणा रखता था। जिसके कारण वह किसी भी चीज में सफल नहीं हो पाया। एक दिन मानव घूमते-घूमते गांव से कुछ दूर बाहर गया तो देखा कि एक बुढ़िया दादी अपने खेत में काम कर रही थी, तो मानव ने उसे देखकर उसके पास गया और खड़े होकर देख रहा था। तब वह दादी ने मानव से पूछा कि बेटा तुम क्या करते हो? तब मानव ने कहा कि दादी मैं तो कुछ नहीं करता हूं बस ऐसे ही घूमते-घूमते इधर आया था, तो आप यहां अकेली खेत में काम करते दिखे तो मैं यहां पर आया हूॅ। दादी बहुत ही समझदार एवं उदार भाव की थी वह बोली बेटा हमारी तो सदैव कि यह काम है, और हमारी जिंदगी यही काम करते-करते सफल हो गई। बेटा तुम्हारा तो अभी नया उम्र है तुम कोई भी काम को सीखकर उसे सदैव मन लगाकर मेहनत करोगे तो तुम्हें भी सफलता मिल जाएगी। तब मानव ने कहा कि दादी मैं तो आज तक किसी भी काम को सीखा ही नहीं और ना ही मैं किसी भी चीजों को देखकर सीखने का प्रयास किया, मुझे कोई रुचि ही नहीं होती है। तब दादी मुस्कुराते हुए कहा बेटा यदि तुम किसी भी चीज को सीखने की प्रयास नहीं करोगे तो जिंदगी भर किसी भी चीज में सफल नहीं हो पाओगे, और ना ही अपने परिवार तथा समाज में अपने सम्मान बना पाओगे। इसलिए तुम्हें यदि सफलता हासिल करना है तो किसी भी चीजों से सीख कर मेहनत करना होगा। जो कि तुम्हारा सफलता का रास्ता बन सकता है।
मानव ने वहां से अपने घर वापस आया और दादी के द्वारा कहीं गई बात उसके अंतर्मन में हलचल कर रहा था और वह रात भर उसी के बारे में सोचता है। फिर उसके समझ में आया कि दादी की सुझाव ही एक सही रास्ता है।
तब मानव ने यह निर्णय लिया कि मैं अब अपनी कैरियर एक कला के माध्यम से बना सकता हूॅ, और उसने संगीत कला को चुनकर संगीत कार्यक्रम में अपने भविष्य और नाम को प्रकाशित करने के लिए तैयारी कर ली, क्योंकि उसको यह समझ आया कि चीजों को देखकर सीखने की आसान और रोचक कोई कला ही हो सकता है। उसने अपने कला की सफलता को साकार करने के लिए दृढ़ निश्चय किया। और सीखना शुरू किया। फिर धीरे-धीरे संगीत कला को अपने लक्ष्य बनाकर तन- मन से कार्य करने लगा। शुरू में उसके सामने बहुत सारी परेशानियां एवं दिक्कतें आई किंतु मानव ने ठान लिया था कि अब मैं किसी भी प्रकार की परेशानी आए तो भी मैं अपनी प्रयास नहीं छोडूंगा। वह प्रयास लगातार जारी रखा, और हर प्रकार की दिक्कतों का एवं निराशा ओं का सामना भी किया पर वह दादी की प्रेरणा और बताए गए बातों को याद कर वह जहां पर भी कमियां या कोई गलती होती थी तो उसे सुधार कर अपनी प्रयास जारी रखा। और लगातार प्रयास और अभ्यास करते- करते कुछ महीनों बाद मानव संगीत कला में निपुण संगीतकार हो गया। तब एक बार उसे एक राज्य स्तर की संगीत प्रतियोगिता की आफर मिला जिसमें वह भाग लिया और जब प्रतियोगिता हुआ तो मानव ने अपनी मेहनत और लगन से सीखा हुआ संगीत कला का प्रदर्शन किया। तो सभी उसके कला की रोचकता से प्रभावित होकर भाव -विभोर हो गए। और प्रसन्न होकर झूम उठे। कहने लगे कि मानव की संगीत में जो भाव है उसकी वर्णन करना मुश्किल है। इस प्रकार से मानव अपनी संगीत कला में विख्यात हो गया। उसके बाद मानव को राष्ट्रीय स्तर तक की प्रोग्राम में भी ऑफर मिलने लगा, और वह जगह- जगह पर प्रोग्राम देने लगा, जिससे वह एक सफल संगीतकार के नाम से प्रसिद्ध हो गया।
इस प्रकार से मानव अपनी सीखने की प्रयास से सफलता प्राप्त किया।
एक कवि ने अपनी पद में कहा भी है कि:-
करत -करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान।
रसरी आवत जात ते सिल पर परत निशान।।
Tags:-- #सीखना #सफलता #कहानी #रोचक कहानी #सफलता की रास्ता #seekhna #safaltakirasta #kisichijseseekhna #safaltakikahani #story #successtory #trendingstory #शिक्षाप्रद #कहानी
Writer:--- Mohan lal panika
Disclaimer :-- All the facts written in this story are fictional, there is no truth-based article in it, nor any kind of guarantee is given. This story has been written with a motivational purpose. If there is a word mistake in it, please correct it and make your understanding. Thank you.