मुंबई, 27/07/2023
टैलेंटेड फिल्म डायरेक्टर और धर्मा productions के मालिक करण जौहर आजकल अपनी नई फिल्म “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” की रिलीज़ मे व्यस्त हैं, ये फिल्म करण के इंडस्ट्री मे 25 साल पूरे होने का जश्न मनाती है,अगर फिल्म के क्रेज की बात करें तो दर्शकों और इंडस्ट्री को इसका बेसब्री से इंतजार है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को हाल ही में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा 2 घंटे और 48 मिनट (168 मिनट) के स्वीकृत रनटाइम के साथ यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है |
आइए अब आपको बताएँ कि करण की यह फिल्म पूरे देश भर मे कितनी स्क्रीन्स मे रिलीज़ हो रही है,यह फिल्म पूरे भारत में 3200 से अधिक स्क्रीनों पर व्यापक रूप से रिलीज होने जा रही है|
“रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” की एडवांस बुकिंग सोमवार को शुरू हो गई थी और मंगलवार शाम से फिल्म की टिकेट बिक्री में तेजी दिखी और लोगों मे फिल्म के प्रति उत्सुकता नज़र आई |
करण जौहर निर्देशित इस फिल्म की बुधवार शाम 6 बजे तक तीन राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स श्रृंखलाओं - पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस - में लगभग 25,000 टिकट बिके हैं और उम्मीद है कि जल्द 30,000 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो जाएगी और तीनों मल्टीप्लेक्स शृंखलाओं में 65,000 से 75,000 टिकटों के आसपास की एडवांस टिकट बुकिंग का लक्ष्य गया है |
अगर पिछली कुछ फिल्मों के एडवांस टिकटों की बुकिंग के आंकड़ों पर गौर करें तो “लाल सिंह चड्ढा” (63,000 टिकट) और “तू झूठी मैं मक्कार” (73,000 टिकट) “किसी +का भाई किसी की जान” (56,000 टिकट), और विक्रम वेधा (60,000 टिकट) “जुग जुग जीयो” और सत्यप्रेम की कथा के 57,000 और 58,000 टिकट बिके थे तो कुल मिलकर “रॉकी और रानी की” एडवांस बुकिंग इन फिल्मों की तुलना मे अच्छी है|
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी लेगी 12 से 14 करोड़ की ओपनिंग
अगर फिल्म के ओपनिंग या पहले दिन के बिज़नेस की बात करें तो रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत यह फिल्म पहले दिन 11.50 से 13.50 करोड़ रुपये के बीच कमाई करेगी, जिसमें मल्टीप्लेक्स का बिजनेस सबसे अधिक रहेगा, पहले दिन की कमाई का ये आंकड़ा बेहतर कहा जा सकता है क्यूंकि यह फिल्म किसी छुट्टी वाले दिन रिलीज़ नहीं हो रही है, और वीकेंड पर फिल्म के बिज़नेस मे तेजी के आसार नज़र आ रहे हैं|
ट्रेड पण्डितों के अनुसार एक तो ये फिल्म करण जोहर की फिल्म है, दूसरा इसकी स्टारकास्ट शानदार है,इस मुताबिक इस फिल्म को शानदार ओपनिंग मिलनी ही थी, और वीकेंड आते- आते इसके व्यापार मे निष्चित ही इज़ाफा होगा
यदि दिन भर में थिएटर मे वॉक-इन मजबूत रही, तो “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” पहले ही दिन 15 करोड़ के शानदार आंकड़े को भी पार कर सकती है पर ये निर्भर करेगा उन दर्शकों की राय पर जो पहले के शो देखकर थिएटर से निकल चुके हैं और वो फिल्म के बारे मे क्या प्रतिक्रिया देते हैं |
“रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” एक पारिवारिक प्रेम कहानी है और लोगों के प्यारे करण जोहर की फिल्म है तो इस से फिल्म इंडस्ट्री को और दर्शकों को बहुत उम्मीदें हैं |
#Rockyaurranikipremkahaani #Rockyaurranirelease #Rockyaurraniboxoffice #Rockyaurraniopenindaycollections #Dharmaproductions #Karanjohar #Ranveersingh #Aaliabhatt
Post by Rakesh kumar