is operation lotus will success in kranatka ? operation lotus start in karnataka
क्या कर्नाटक में भी ऑपरेशन लोटस ?
सुबह-सुबह कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस शुरू ?
Severity: Warning
Message: mysqli::real_connect() [mysqli.real-connect]: Headers and client library minor version mismatch. Headers:30308 Library:30407
Filename: mysqli/mysqli_driver.php
Line Number: 201
Backtrace:
File: /home/u260563329/domains/tvcfeed.com/public_html/application/controllers/Website.php
Line: 7
Function: __construct
File: /home/u260563329/domains/tvcfeed.com/public_html/index.php
Line: 315
Function: require_once
क्या कर्नाटक में भी ऑपरेशन लोटस ?
सुबह-सुबह कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस शुरू ?
भाजपा के लिए लोकसभा अब चिंता का विषय बनता जा रहा है । आने वाले कुछ महीनो में राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और छतीसगढ़ जैसे राज्यों में चुनाव होनेवाले हैं । बार-बार जो राज्यों में गठबंधन टूट रहे हैं और बीजेपी दूसरे दलों के साथ गठबंधन कर रही है । चाहे वो शिंदे गुट कि शिवसेना हो या अजीत पवार गुट कि एनसीपी हो । फिर किस लिए बीजेपी की चिंता बढ़ती जा रही है । चाहे वह बिहार में गठबंधन टूटना हो । अब भाजपा फिर से कर्नाटक में वही काम कर रही है ऐसा आरोप है, डीके शिवकुमार जी का । कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री महोदय ने सीधा आरोप लगाया है, कि बीजेपी ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए कुमारा स्वामी जो जेडीएस के है । जेडीएस के साथ मिलकर ऑपरेशन लोटस को अंजाम देने के लिए लगी हुई है और उनकी मीटिंग चल रही है । उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार उनका सीधा दावा है कि बीजेपी अपने डर अपनी बौखलाहट में कर्नाटक की कांग्रेस की सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है और वह भी दिल्ली या बेंगलुरु में नहीं । बल्की मीटिंग किसी ओर देश में चल रही है ।
ए एन आई ने ब्रेक किया है । वह मीटिंग जो यहां पर बेंगलुरु में या दिल्ली में नहीं कर सकते हैं तो उन्होंने विदेश के टिकट बुक कराए हैं और जीतने भी हमारे दुश्मन हैं वह दोस्त बन गए हैं । मेरे पास पूरी जानकारी है कौन-कौन विदेश जाने वाला है । कांग्रेस की सरकार को गिराने के लिए यह आरोप उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार जी ने लगाये है । दूसरे चेनलस ने उनको चलाया है । और डी के शिव कुमार जी ने जो कहा है । वह जीस देश के बारे में बात कर रहे हैं । वह देश है सिंगापोर । डी के शिव कुमार का कहना है कि उनके पास पूरी जानकारी है । सिंगापुर की टिकट बुक कराए गए हैं । बीजेपी के नेताओं के जेडीएस के कुमार स्वामी जी और उनके साथियों के और वहां पर कुछ कांग्रेसी नेताओं से संपर्क करने के प्रयास किए जाने वाले हैं और वह तमाम चीजें इस लिए हो रही हैं कि कर्नाटक में जो कांग्रेस की सरकार मजबूती के साथ बनी है । उसको कहीं ना कंही हिलाया जाये । यह मामले पहले से भी कहे जा रहे है । कर्नाटक में बीजेपी के लिए लोकसभा चिंता का विषय बन गया है । जो पॉलिटिकल जानकार लोग हैं, जो जानकारी रखते हैं, उनका कहना है । कर्नाटक में बीजेपी को लोकसभा का नुकसान हो रहा है और जहां जहां बीजेपी को लोकसभा को लेकर नुकसान हो रहा है । वहीं पर ही तोड जोड हो रहा है । जैसे बिहार में भाजपा ने बहोत कोशिश की जीस तरह से बिहार में गठबंधन टूटा है । जेडीयू आरजेडी और कांग्रेस का जो गठबंधन बना है । यह भाजपा के लिए बहुत मुश्किल होता जा रहा है । इस लिए भाजपा इस तरह के कामों में लग रही है । जो लोकतंत्र के लिए बहुत अच्छे नहीं है । जो आरोप डी के शिव कुमार जी ने लगाया है ।
सुधीर सिंह राजावत ने लिखा है । कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिव कुमार का बड़ा दावा बीजेपी और जेडीएस सिंगापुर में गुप्त बैठक कर कांग्रेस सरकार गिराने की बना रही है। योजनाए । यह किसी और ने नहीं आरोप लगाया है बल्कि कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिव कुमार ने लगाया है ।
कर्नाटक वो राज्य है जहां पर सबसे पहले ऑपरेशन लोटस को अंजाम दिया गया था । और एक बनी बनायी कांग्रेस की सरकार को गिरा दिया था । पिछली बार जो सरकार गीरी उसमें कुमार स्वामी मुख्यमंत्री थे । उस समय जीडीएस के और कांग्रेस के अलायंस की सरकार चला रहे थे जो ऑपरेशन लोटस के शिकार हुए थे। अब उनपे आरोप है कि वह ऑपरेशन लोटस को अंजाम देने के लिए । भाजपा से हाथ मीला बैठे है । कुछ दिन पहले वह मोदी जी से मिलने भी गए थे और बहोत से अखबारो ने ब्रेक किया था । कि उन्हों ने
नरेन्द्र मोदी जी को और भाजपा को समर्थन दिया था । Time's Algebra ने लिखा था । कुमारस्वामी ने डिक्लेअर किया कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ कर्नाटक राज्य के इंटरेस्ट में काम करेगी । पूर्व बीजेपी मुख्यमंत्री बसवराज, बोम्मई और कुमार स्वामी ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस जेडीएस के ऑफिस के अंदर करी । जीससे हर कोई हैरान था । और उन्हों ने कहाँ ओर भी आगे बहुत कुछ कर सकते हैं। आप समज लीजिए कि ये क्या करने वाले हैं । यह सामने हि दिख रहा है । लेकिन डीके शिव कुमार ने मीडिया के माध्यम से बीजेपी को कहाँ है । और उन्होंने चेलेंज दिया है, जेडीएस को और भाजपा को । कहा कि वो कोंग्रेस कि सरकार का बाल भी बाका नही कर पाएंगे। सिंगापुर में जाकर मीटिंगस कर ले या कितने ही सिंगापोर के रिसोर्ट भरने जाने की कोशिशें होंगी । कुछ भी कर ले पर अब ऐसा कुछ भी नहीं हो पाएगा । यह डीके शिवकुमार जी ने कहा है । उनकी सरकार कांग्रेस की सरकार को हिला नहीं पाएंगे। डीके शिव कुमार ने जो बात कही है । उस बात के अंदर सच्चाई है । यह अपने आप में
बहुत ही बड़ा खुलासा है । कि आप दूसरे देश में बैठकर भारत के एक राज्य की सरकार है, उसको गिराने का षड्यंत्र किया जाने वाला है ? क्या विधायकों को किसी और राज्य में नहीं बल्कि देश से बाहर निकाला जाएगा ? कि जब तक सरकार गीरा दिया नहीं जाता है। यह हर एक चीज लोकतंत्र के लिए चिंता जनक है ।
#Dkshivkumar #Congress #BJP #JDS #KumarSwami #TimesAlgebra #ANI #Sudhirsinhrajawat #Karnatak #India
Writer Ridham Kumar
महाशिवरात्रि के उपाय , बेर, काली मिर्च और धतूरे का...
Hello Friends ready to see the IPHONE 17 & 17...
Top Highlight About Samsung S24FE Samsung Galaxy S24 FE...