In viral video , the horeses was found in Kanpur Railway Station , Plateform No 1 , the Passingers wera afried
यह दिलचस्प वाकया (U P) यूपी के सबसे बड़े औद्योगिक शहर कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर हुआ था। अचानक 2 धोड़े दौड़ते हुए Station के intery वाले छोर से सबसे व्यस्त प्लैटफॉर्म नं 1 पर आ गये , चूंकि यह plateform बहुत ही व्यस्त रहता है यहां पर वीआईपी ट्रेन शताब्दी , राजधानी, तेजस और बन्दे भारत आती जाती रहती है।Near about 375 Trains 24 घंटे में गुजरती है अब आप अंदाजा लगा सकते हैं, कितना व्यस्त रहता है यहां का 🚂 Railway 🚃 Station और यात्रियों की भी काफी संख्या होती है, जानवरों का धुस आना बहुत ही आश्चर्यजनक है और रेलवे का Mismanagement ही इस घटनाक्रम का दोषी पाया गया था। चहलकदमी और लगभग दौड़ते हुए दोनों धोड़े चेकिंग point metal dectar वाले गेट से बाहर निकल गये। दैवयोग से कोई भी passenger 🚢 धायल या हताहत नहीं हुआ था।
संयोग से मैं भी कानपुर नगर का निवासी हूं।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर प्लैटफॉर्म नं 1 पर यात्रियों के साथ 2 धोड़े के दौड़ने का वीडियो सोशल मीडिया face 😈 book , X और whatsapp पर खूब तेजी से वायरल हो गया है, वीडियो देखकर लोग सवाल उठा रहे हैं station का सबसे व्यस्त प्लैटफॉर्म का यह हाल तो बाकी प्लैटफॉर्म का तो भगवान ही मालिक है।
यह 📸 video कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन की खराब व्यस्था और यहां की securities की भी पोल खोल रहा है, यात्रियों की सुरक्षा में कितना खिलवाड़ हो रहा है।
जबकि प्लैटफॉर्म नं 1 पर long roots की vip 🚂🚃 tralns आती जाती रहती है।
स्टेशन पर प्लैटफॉर्म में आवारा जानवर घूमते रहते ह
बता देना काफी नंही है, कुछ दिन पहले आवारा सांड प्लैटफॉर्म में धुस गये थे जिनके कारण यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गयी थी , यात्री इधर उधर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे थे इस आपाधापी में बहुत से passengers को काफी चोट लगी और कुछ धायल भी हो गये थे दायरों को साथी यात्रियों ने जान जोखिम में डालकर बचाया यह माहौल करीब 1 घंटे तक बना रहा था लेकिन इस घटनाक्रम के बाद भी रेलवे प्रशासन ने सबक नहीं लिया और तभी से बराबर अन्देखी की जा रही है , अक्सर जानवरों के धुस आने के कारण यात्री चुठहिल होते रहते है ।
रेलवे स्टेशन प्रबंधन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं उठाया और वे लोग कान में तेल डालकर बैठे हुए लगता किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे है।
मेंटल डिक्टेटर मशीन से धोड़े गुजरे
दरअसल, शनिवार की रात 2 धोड़े दौड़ते हुए railway station के plateform 1 पर दौड़ते हुए आए गये थे और उनको कोई रोकने वाला नहीं था, लगभग 10 मिनट तक प्लैटफॉर्म पर अफरातफरी का माहौल बना रहा था, यात्री अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे और जिसमें महिलाओं को तो बहुत ही ज्यादा दिक्कत हुई थी। इसके 15 मिनट बाद रेलवे प्रशासन active हुआ और धोडो के पीछे उन्हें भगाने के लिए थोड़ा , दोने धोड़े आराम से metal dectar machine के exit वाले गेट से प्लैटफॉर्म के बाहर निकल गये। तब जाकर रेलवे अफसरों ने चैन की सांस ली।
बाद में उच्च अधिकारियों ने कहा इस घटना की जांच कराई जाएगी , आखिर कैसे धोड़े स्टेशन परिसर में आये और कैसे vip plateform के अंदर धुस गये, इस बात का भी पता लगाया जायेगा किस व्यक्ति के ये दोनों धोड़े थे और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।
खैर ईश्वर की कृपा से कोई भी यात्री चुठहिल और धायल नहीं हुआ । लेकिन
यह रेलवे प्रशासन का घनघोर लापरवाही वाला रवैया प्रतीत पाया गया है।
# Kanpur railway station # plateform no 1 # railway authority # metal dectar machine # passengers # धोड़े # रेलवे प्रशासन # वीआईपी ट्रेन # चुठहिल # रेलवे प्रशासन की लापरवाही