In Mahakal Ujjain city 🏙️🌆 the Rapist was arrested Known full Story
Ujjain Crime News : महाकाल महादेव की नगरी में एक जघन्य अपराध से समूचा उज्जैन शहर दहल गया है। इस सिलसिले में गिरफ्तार आरोपी आटो रिक्शा चालक भरत सोनी को को दुष्कर्म मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी उसकी कर ली है। जो 3 दिनों से फरार चल रहा था।
Mahakal Ujjain Crime. Accused ???? Rapist
उज्जैन शहर में एक नाबालिग लड़की के साथ जघन्य कृत्य हुआ जिसमें भरत सोनी नाम के आटो रिक्शा चालक को पुलिस ने बड़ी मुश्किल से पकड़ लिया है, गिरफ्तार हुए ड्राइवर ने दुष्कर्म मामले से इंकार किया है और उसने कहा वो बच्ची की मददगार बनके जीवनखेडी़ इलाके से अपने आटो में बैठाया था। इस घटनाक्रम को उज्जैन जिले के एसपी महोदय सचिन शर्मा ने बताया, बच्ची Special Child 🚸 है, और लड़की अपने रहने वाले स्थान जिले और गांव का पता नहीं बता पा रही है
मध्यप्रदेश में उज्जैन जिले में बच्ची के साथ ( 12 वर्ष ) बेहद घिनौनी दरिंदगी के मामले में 3 दिनों बाद आटो रिक्शा चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जांच में उसके आटो में खून के निशान मौजूद थे और आटो चालक का नाम भरत सोनी है। पुलिस ने ड्राइवर के अलावा तीन और लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जिसमें पकड़ा गया भरत सोनी इस जघन्य कृत्य को करने से मना कर दिया है इस घटनाक्रम की पुष्टि एसपी श्री सचिन शर्मा ने की है।
उन्होंने कहा इस Matter में SIT गठित की गई थी, सीसीटीवी फुटेज और पूंछताछ के आधार पर आरोपी आटो रिक्शा लेकर को हिरासत में लिया गया है, पीड़िता बाहरी जिले की है और पता नहीं उज्जैन जिले में कैसे आई थी , इस बात की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। एसपी साहब का कहना है लड़की अपने गांव और जिले का नाम बताने में अभी सक्षम नहीं हैं।
पुलिस को खून से लहूलुहान हालत में लड़की मिली थी
यह लड़की 25 सितंबर को बदहाली की हालत में महाकाल मंदिर थाना क्षेत्र के इलाके में दांडी आश्रम के निकट पाई गई थी, उसके कपड़े खून से सने थे और उसके प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था और शरीर के नीचे कोई भी वस्त्र नहीं पहने थी,, लड़की सांवराखेडी सिंहस्थ बाइपास की कालोनियों में ढाई घंटे से ज्यादा भटकती रही, इसके CCTV Futage पुलिस ने खोजें है
एसपी साहब का कहना है बालिका अपने घर से निकलकर कर उज्जैन पहुंची, सोमवार को सुबह रेलवे स्टेशन से बाहर निकल कर लगभग 5 बजे अलग-अलग आटो रिक्शा चालक के साथ सी टीवी फुटेज में दिखाई दी।
पुलिस के अनुसार पूरा मामला इस प्रकार से है
उज्जैन शहर की पुलिस ने 12 वर्ष की मासूम बच्ची से दरिंदगी मामले में मुख्य भूमिका निभाने वाले भरत सोनी को हिरासत में लिया है वह 38 साल का है, उसने 24 सितंबर की रात को लड़की से गलत काम किया था। सीन वाली जगह पर ले जाने पर उसने भागने की कोशिश करी और वह सड़क पर गिर पड़ा जिसके कारण उसके पैर में चोट लगी थी और उसको जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, 2 पुलिस कर्मी भी पकड़ने में घायल हुए हैं, उनका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है
उज्जैन शहर में 24 सितंबर की रात सतना जिले के जैतपुरा थाना क्षेत्र से लापता हुई 12साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया था, जो सटे हुए कपड़ों में अद्ध नंग कपड़े में बदहवास हालत में सड़कों पर ढाई घंटे से घूम रही थी, जब वह दंडी आश्रम के निकट पहुंची तब वहां के आचार्य राहुल शर्मा ने उसको अपने अंगवस्त्र को पहनने को दिये और साथ ही पुलिस थाने को सूचना दी, आचार्य राहुल शर्मा ने लड़की को चाय और नाश्ता कराया था पुलिस ने आने पर बच्ची को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत ठीक नहीं होने पर लड़की को इंदौर रैफर कर दिया गया, इंदौर के अस्पताल में पुलिस अधिकारियों ने 3 यूनिट ब्लड दिया था ताकि उसकी तबीयत में सुधार जल्दी हो सके। और अब लड़की की सेहत में सुधार हुआ है।
लड़की की पहचान बनी बड़ी चुनौती
पुलिस के सामने लड़की की पहचान एक बड़ी चुनौती थी, वह अपनी पहचान नहीं बता सकते में असमर्थ हैं और घटना के संबंध में पुलिस ने इस पास के थानो से भी मदद ली गई, पीड़िता के सम्बन्ध में पता चला कि वह सतना जिले के जैतपुरा थाने की रहने वाली थी और लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखायी गयी है।
एस आई टी बनाकर 72 घंटे में किया खुलासा
पुलिस प्रमुख सचिन शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए SIT गठित की थी और आरोपी का पता बताने वाले को पुलिस ने 10000 रुपए ईनाम देने की घोषणा करी थी। Thursday को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुख्य भूमिका निभाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, पुलिस की सख्त रवैया से टूटकर उसने अपराध स्वीकार कर लिया था। इस पूरी घटनाक्रम के 72 घंटे में वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया था।
सवाल जिनको तलाशा जा रहा है
मुख्य सवाल बच्ची सतना से उज्जैन कैसे आई ? और क्यों आई ? लड़की अभी अपने बयान देने की स्थिति में नंही है ताकि इन सवालों का जवाब दिया जा सके। इस घटनाक्रम में पुलिस ने एक हजार सी सी टीवी फुटेज खंगाले है और पाया कि लड़की ने कुछ आटो बदले भी थे, वह कहां जाने के लिए निकली अभी तक मालूम नंही हो पाया है।
पुलिस थाने के टी आई अजय कुमार ने बताया कि वह लड़की को गोद लेने के लिए तैयार है , लड़की अपने बाबा जी ( दादाजी ) के पास अपने भाई के साथ रहती है, उसकी मां बहुत पहले परिवार को छोड़कर कर चली गई थी और उसके पिता मानसिक रूप से विकलांग है। अजय कुमार ने कहा है उसके दादा जी से बात करके कानूनी अधिकार से गोद लेने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे, ताकि वह अपना दुःख भूलकर एक खुशहाल जीवन जी सकें।
शर्मा जी उसकी पढ़ाई लिखाई और उसके विवाह तक की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार है। यह एक सुखद अनुभव लड़की के लिए होगा।
Akhilesh Dwivedi