If you make everyone happy, you will become sad yourself
यह आपको ही तय करना है कि किसकी सुननी किसकी नही।
Severity: Warning
Message: mysqli::real_connect() [mysqli.real-connect]: Headers and client library minor version mismatch. Headers:30308 Library:30407
Filename: mysqli/mysqli_driver.php
Line Number: 201
Backtrace:
File: /home/u260563329/domains/tvcfeed.com/public_html/application/controllers/Website.php
Line: 7
Function: __construct
File: /home/u260563329/domains/tvcfeed.com/public_html/index.php
Line: 315
Function: require_once
यह आपको ही तय करना है कि किसकी सुननी किसकी नही।
एक बच्चा समुद्र के किनारे रो रहा था । लोगों ने रोने का कारण पूछा तो बच्चा बोला, यह समुद्र मेरी चप्पल लेकर चला गया, यह चोर है । वह जोर- जोर से रोता रहा और उसने रेत पर लिखा समुद्र चौर है । थोड़ी दूर पर एक मछुआरा बैठकर आंसू बहा रहा था, क्योंकि समुद्र की तेज लहरों में उसकी छोटी सी नाव डूब गई थी । उसने जितनी मछलियां पकड़ी थीं, वह सब भी नाव के साथ ही डूब गई थीं । वह समुद्र को कोसता रहा । कुछ और दूरी पर एक मां रो रही थी । जब किसी ने पूछा तो उसने कहा कि आज मेरी बेटी को समुद्र ने निगल लिया है । दरअसल छोटे- छोटे बच्चे समुद्र में आगे तक चले गए थे और उनमें से उस महिला की बेटी काल का ग्रास बन गई । हवा जो समुद्र की दोस्त थी, यह सब सुन रही थी । उसने समुद्र से कहा कि तुम बार- बार तट पर लहरें लेकर क्यों आते हों? क्या इतनी नकारात्मक बातें सुनकर तुमको बुरा नहीं लगता? समुद्र ने शांति से कहा कि हम कल इस बारे में बात करेंगे । हवा अगले दिन फिर आती है तो देखती है कि एक बच्चा खुशी से नाच रहा है । वह अपनी मां से कह रहा है कि अभी लहरों से एक बॉल मेरे पास आ गई । समुद्र अंकल ने मुझे कितनी प्यारी गिफ्ट दी । वह बच्चा खुश होकर समुद्र को धन्यवाद कर रहा था । कुछ दूरी पर एक मछुआरा समुद्र को धन्यवाद दे रहा था कि हे पालनहार, मुझे आज पैसों की बहुत जरूरत थी । आज तुमने मुझे इतनी सारी मछलियां दी कि मेरे सभी काम हो जाएंगे । हवा ने थोड़ा आगे जाकर देखा कि एक मूंगफली बेचने वाली खुशी से पागल सी हो गई थी । पूछने पर पता चला कि आज समुद्र ने किनारे पर एक सीप फेंक दी थी । जबउस महिला ने उस सीप को खोला तो उसके अंदर एक असली मोती मिला । अब यह देखकर हवा को समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या कहें । इस पर समुद्र ने मुस्कुराते हुए कहा कि मेरा काम है रोज तट पर आना । जिसका भला होता है वह खुश होता है और जिसका भला नहीं होता है, वह दुखी होता है । क्या इन सबकी बात सुनकर मैं काम छोड़ दूं? हम सबकी जिंदगी भी ऐसी ही है । हम सब एक सपने के लिए आगे बढ़ते हैं । कोई हमें रोकता है, तो कोई हौसला देता है । जब भी आप किसी बड़ी उपलब्धि के लिए आगे बढ़ेंगे तो कोई ना कोई प्रश्न चिह्न लगाएगा ही दुनिया की रीत ही यह है कि कोई आपका मजाक उड़ाएगा, कोई पुरानी असफलता की याद दिलाएगा और कोई आपको मुश्किलें बताएगा । जो लोग आपकी काबिलियत के बारे में कुछ नहीं जानते, वो भी राय देंगे । इन्हीं के बीच कम संख्या में सही, ऐसे लोग भी मिलेंगे जो आपको प्रेरित करेंगे । आप किसकी सुनेंगे, इससे ही आपका जीवन तय होगा । आप लोगों का बोलना बंद नहीं कर सकते, लेकिन आप किसकी सुनेंगे, यह तय कर सकते हैं । सबको खुश करना संभव नहीं है । ये करने की कोशिश करेंगे तो खुद भीतर से दुखी हो जाएंगे । कभी- कभी दृढ़तापूर्वक आपको दूसरों को ना कहना ही होगा।
महाशिवरात्रि के उपाय , बेर, काली मिर्च और धतूरे का...
Hello Friends ready to see the IPHONE 17 & 17...
Top Highlight About Samsung S24FE Samsung Galaxy S24 FE...