ICC World Cup 2023 का New Format:
2023 World Cup के schedule का ऐलान हो चुका है और अब आप सभी को इंतज़ार है 2023 world Cup के October में शुरू होने का, लेकिन उससे पहले आपको हम यह बता दें कि 2023 World Cup का जो schedule का format है, वो इस बार आपको पूरी तरह से बदला हुआ नज़र आएगा और ICC के कुछ नए नियम भी आए हैं. 2023 World Cup को लेकर हम आपको नए format की एक एक जानकारी देंगे. तो 2023 World Cup के format की अगर हम बात करें तो इस महाकुंभ पर कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे हर team 9 league मुकाबले खेलेगी. Semi-final पहुंचने वाली top चार team होंगी. एक ही group रहने वाला है, यह अलग अलग group नहीं रहने वाले हैं. तो जब सब Teams के अपने अपने league matches हो जाएंगे, तो उसके बाद points table में जो top की चार Team होंगी वह आएंगी. semi final में. अगर मान लीजिए चारों teams के जो points हैं वो same रहते हैं तब फ़ैसला होगा net run rate से. अब semi-final में कौन सी चार टीमें बढ़ेंगी. यह भी आपके लिए जानना important है तो आपको बताएं जो top पर finish करेगी उसका मुकाबला होगा no चार वाली team से जो पहला survival खेला जाएगा उसमें number 1 की team versus number चार की team और उसके बाद जो अगला दूसरा Semi-final match होगा वो खेला जाएगा number दो verses number तीन की team के बीच में. साथ ही आपको बताएं दस शहरों में यह कुल मुकाबले खेले जाएंगे, तीन knockout match होंगे. Semi-final एक, semi-final दो और तीसरा final मुकाबला. छह दिन के match खेले जाएंगे यानी कि जो match day matches होंगे वो सुबह शुरू होंगे. ये छह matches सुबह दस बजे शुरू होंगे. और जो day and night match होंगे जो दोपहर को दो बजे शुरू होंगे. तो कुल बयालीस मुकाबले खेले जायेंगे.
पांच October को पहला मुकाबला है और उन्नीस November को खेला जाएगा final. अब इसमें आपको बोला था कि नए format के साथ खेला जाएगा. यह नया format है जो 2019 से ICC ने include किया था. इससे पहले क्या होता तो जो दस या बारह team होती थी उनको दो Groups में बांटा जाता था हर Groups से दो team आती थी semi-final खेलने के लिए. यानी कि Group A से दो आती थी, Group B से दो आती थी total चार टीमें होती थी semi-final में और semi-final खेलती थी, लेकिन अब 2019 world cup भी Round robin format में खेला गया जब 1992 में Pakistan champion बना. तो उसमें यही होता है कि Group एक ही होता है हर team नौ नौ matches खेलेगी और नौ नौ match होने के बाद point table में जो Top की चार टीमें semi-final में आएँगी फिर उनके बीच semi-final matches खेले जाएंगे और उसके बाद खेला जाएगा Final मुकाबला तो हम तो सब यही चाहेंगे इस बार Final Indian team खेले भी और जीते भी.
अगर Indian team ने अच्छा क्रिकेट खेला तो हमें पूरी उम्मीद है की Indian team फाइनल तक जरूर पहुंचेगी और फाइनल जीतेगी भी. पहले भी इंडिया फाइनल जीत चूका है तो हम सब भारतवासी तो यही चाहेंगे की Indian team इस बार भी कमाल करे और फाइनल जीते. इस बार तो वैसे भी ICC World Cup 2023 इंडिया में हो रहा है तो फिर तो इंडिया को ही ICC World Cup 2023 जीतना चाहिए
India की जीत की शुभकामनाओं के साथ इस पोस्ट को यही विराम देते है.
Tags:
- #ICCWorldCup2023 #CricketWorldCup #CWC2023 #WorldCupCricket #RoadToGlory #CricketFever #CricFest #WorldCupChampions #CWC23 #CricketMania #TeamSpirit #BoundarySmashers #WicketsGalore #CricketNation #WorldCupAction #ChasingVictory #PitchPerfection #CricketCarnival #WorldCupJourney #StadiumRoar #CricketCompetition #CupOfGlory #OnFieldHeroes #CricketContest #GlobalShowdown #BattingBlitz #BowlingMasters #EpicClashes #CricketLegacy #VictoryQuest
Amit Sharma
Writer