Howmuch you can earn with 1 lakh subscribers on Youtube ? How much you can earn from youtube ?

यूट्यूब पर 1 लाख सब्सक्राइबर्स के लिए कितना पैसा? YouTube पर 1 लाख सब्सक्राइबर्स के लिए कोई इतना पैसा कमा सकता हैं?
अगर किसी के youtube चैनल पर 1,00,000 YouTube सब्सक्राइबर्स हैं तो उसे YouTube हर माह लगभग 1,98,500 रुपये से 3,29,000 रुपये का भुगतान कर सकता है। भारत मे तो एक लाख के सब्सक्रिप्शन वाले यूट्यूबर और भी अधिक कमा सकते हैं।
इसमें कोई शक नहीं है कि youtube ने देश मे ही नहीं बल्कि विदेश मे भी बच्चे बच्चे को करोड़पति बना दिया है, और इसीलिए आज हर कोई youtube पर अपना चैनल बना पैसा कमाना चाहता है|
youtube चैनल के ज़रिये पैसे कमाने का सबसे लोकप्रिय तरीका है गूगल एडसेंस, जो youtubers को उनके चैनल पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति देता है और उस से उत्पन हुई आमदनी का अच्छा ख़ासा हिसा उन्हें मिलता है|
विज्ञापनदाता चैनल पर विज्ञापन दिखाने के लिए आपस मे प्रतिस्पर्धा करते हैं और जो सबसे ज्यादा बोली लगाता है उसे चैनल पर विज्ञापन दिखने की अनुमति प्राप्त होती है इस से youtube चैनल वालों को अच्छी आमदनी हो जाती है|
यही नहीं बड़े बड़े ब्रांड्स ज्यादा सब्सक्राइबर्स और लोकप्रिय youtube चैनल के मालिकों से डील करते हैं जहाँ उनके उत्पाद और उनकी सर्विस की जानकारी देकर youtuber अलग से कमाई भी कर सकते हैं, बड़े youtuber ब्रांड इंडोर्समेंट के ज़रिए करोड़ों की कमी कर रहे हैं |
youtube चैनल की कमी के लिए सब्सक्राइबर्स और व्यूज दोनों ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं और इन दोनों के लिए बहुत ही youtuber को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है,उन्हें नित नया कंटेंट बनाना होता है और लगातार विडियो अपलोड करनी होती है|
भारत में YouTube पर 1 लाख सब्सक्राइबर्स तक पहुंचना किसी भी क्रिएटर के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है इस से youtuber की राह आसन हो जाती है और कमी के एक नहीं बल्कि कई रास्ते खुल जाते हैं जैसे कि गूगल adsense, एफिलिएट मार्केटिंग,ब्रांड इंडोर्समेंट,इत्यादि |
यहाँ हम यह भी बता दें कि ये सब इतना आसन भी नहीं होता क्यूंकि youtube पर आज करोड़ों चैनल मोजूद हैं और हर एक niche और केटेगरी मे ज़बरदस्त प्रतियोगिता मोजूद हैज़यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर्स जुटाना उतना आसन भी नहीं होता है|
यहाँ यह भी गौर मतलब है कि youtube हमेशा ही चैनल चलाने वालों के लिए कुछ न कुछ नया लाता रहता है जिसे से वो और ज्यादा कमी कर सकें और ऐसा ही एक कार्यक्रम है YouTube का भागीदार कार्यक्रम जिसके तहत चैनल के लॉयल दर्शक उस चैनल तो चलाने के लिए आर्थिक मदद दे सकते हैं इस से भी अच्छी खासी कमी हो जाती है|
लाइव स्ट्रीमिंग भी एक और तरीका है, कई लोकप्रिय youtuber लगभग रोज़ लाइव स्ट्रीमिंग से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं|
तो वो सब लोग जो youtube से दौलत और शौहरत कमाना चाहते हैं वे अपनी कमर कस लें और कड़ी म्हणत करें, लगातार विडियो अपने चैनल पर अपलोड करें, ताज़ा कंटेंट डालें,सब्सक्राइबर्स बढाएं और करोड़पति बन जाएँ|
#youtube youtubeincome #youtubesubscribers #youtubesourceofincome #earnonyoutube #ytprogrma #googleadsense
Post by- Rakesh kumar
Team-by-Team Breakdown Group A Chennai Super Kings (CSK) Captain: Ruturaj...
Here’s a detailed breakdown of 15 ways to make money on...
Proven & Realistic Ways to Earn $20,000 Per Month –...