Guns And Gulaabs Review , movie review
गन्स एन्ड गुलाबस वेब सीरीज रिव्यू
Severity: Warning
Message: mysqli::real_connect() [mysqli.real-connect]: Headers and client library minor version mismatch. Headers:30308 Library:30407
Filename: mysqli/mysqli_driver.php
Line Number: 201
Backtrace:
File: /home/u260563329/domains/tvcfeed.com/public_html/application/controllers/Website.php
Line: 7
Function: __construct
File: /home/u260563329/domains/tvcfeed.com/public_html/index.php
Line: 315
Function: require_once
गन्स एन्ड गुलाबस वेब सीरीज रिव्यू
राज निदिमोरू और क्रिशना डीके कि बनायी गन्स एन्ड गुलाबस वेब सीरीज के सात एपिसोड नेट फ्लिक्स पर रिलीज हुए है। बहोत सारे कलाकारो के साथ राज निदिमोरू और क्रिशना डीके इस वेब सीरीज से दर्शकों को अलग दुनिया में ले जाने में सफल होते है। उनकी वेब सीरीज क्रिएटिव और इसकी थीम असरदार है।
इस वेब सीरीज की स्टोरी 1990 के दशक की है। गुलाब गंज नाम से एक फिक्शन गाँव है। जहाँ अफीम की खेती होती है। अफीम की खेती पर ड्रग माफिया गांची यानी सतीश कौशिक का कब्जा होता है। उसके बाद गांची के बेटे जुगनु यानी कि आदर्श गौरव पर इसकी जवाबदारी आती है। इन गैर कानूनी काम को बेलेंस करने पुलिस ऑफिसर अर्जुन यानी दुलकर सलमान की एंट्री होती है। इन सब के बीच एक गैंगस्टर बाबु टाइगर की मौत चार कट के नाम से मशहूर आत्माराम यानी कि गुलशन देवैया के हाथो होती है। इस गैंगस्टर का बेटा मेकेनिक टीपु यानी कि राजकुमार राव होता है। जो एक स्कूल टीचर चित्रलेखा यानी कि टीजे भानु को प्यार करता है। पर टीचर उसे पसंद नहीं करती है। लेकिन टीपु से अनजाने में ऐसा काम हो जाता है। कि उस कारण से टीचर टीपु के प्यार में पड़ जाती है। यानी यह स्टोरी जुगनु आत्माराम टीपु और अर्जुन के आसपास घूमती है।और सबके रास्ते एक दूसरे से क्रॉस होते है।
राज निदिमोरू और क्रिशना डीके ने यह स्टोरी 90 के दशक को ध्यान में रखकर लिखी है। उन्होंने इस वेब सीरीज में पूरा फिल्मी मसाला डाला है। इस वेब सीरीज को देखकर एक अलग ही दुनिया में चले जाते है। उस समय के गाने, उस समय के ड्रिंक, उस समय के कपड़े, उस समय कि गाड़ियां जैसी सारी बातों पे राज और डीके ने डिटेल में काम किया है। लेकिन उन्होंने आत्माराम और जुगनु जैसे कुछ पात्रो कि डिटेल्स नही बतायी है। इस के साथ अर्जुन की पर्सनल लाइफ को भी एक समय बाद नजर अंदाज किया गया है। वेब सीरीज कि शुरुआत और क्लाइमेक्स जोरदार है। कुछ डाइलॉग भी फिल्मी है। आखरी दो एपिसोड में सारे सवालों के जवाब देने की और ज्यादा ट्विस्ट और टर्न लाने की कोशिश करने में आयी है। इस लिये कुछ दर्शकों को यह दो एपिसोड थोडे कॉम्प्लेक्स लग सकते है।
राजकुमार राव इसमें दोस्त और बाप का बदला लेने के रोल में सहजता से ट्रांसफॉर्म हो जाते है। दुलकर सलमान के लिए यह रोल निभाना ज्यादा मुश्किल नही था। लेकिन अर्जुन के रोल को थोड़ा अच्छे से लिखने की जरूरत थी। गुलशन देवैया कि बेक स्टोरी डिटेल में नही है। लेकिन उसे जो रोल ऑफर किया है। इसे उसने इंट्रेस्टिंग बनाने की सो प्रतिशत कोशिश की है। आदर्श गौरव ने बहुत अच्छा काम किया है। उसका ट्विस्ट जोरदार है। यह एक ऐसा पात्र है जिसे इस सीजन के लिए एक्सप्लोर करने में नही आया। राज निदिमोरू और क्रिशना डीके ने इस वेब सीरीज में फिर महिलाओं के रोल को महत्व नहीं दिया है। इस लिए उनकी बहुत बार आलोचना होती है। श्रेया और टीजे भानु को कहानी में ट्विस्ट लाने के लिए रखा है।और उन्होंने यह काम अच्छी तरह से किया है। लेकिन इस के सिवाय उनका कोई काम नहीं है। सतीश कौशिक को देखकर अभी भी नहीं लगता है। कि वह इस दुनिया में नहीं है। उनका रोल लिमिटेड है। लेकिन उनको देखने में मजा आता है।
#DulquerSalmaan #RajkummarRao #GulshanDevaiah #AdarshGourav #TJBhanu
#ShreyaDhanwanthary #SatishKaushik #AshmithKunder #GoutamSharma #SuhaniSethi #AdrijaSinha
#gunsandgulaabs #krishnadk #Rajnidimoru
Writer Ridham Kumar
महाशिवरात्रि के उपाय , बेर, काली मिर्च और धतूरे का...
Hello Friends ready to see the IPHONE 17 & 17...
Top Highlight About Samsung S24FE Samsung Galaxy S24 FE...