Full moon remedies for wish fulfillment, wealth gain, domestic troubles and relief from diseases, Pandit Pradeep ji Mishra
Full moon remedies for wish fulfillment, wealth gain, domestic troubles and relief from diseases, Pandit Pradeep ji Mishra
मनोकामना पूर्ति , धन प्राप्ति , गृह कलेश और रोग मुक्ति के लिए पूर्णिमा के उपाय , पंडित प्रदीप जी मिश्रा
pandit pradeep mishra , upay , shivmhapuran , purnima ke upay
मनोकामना पूर्ति , धन प्राप्ति , गृह कलेश और रोग मुक्ति के लिए पूर्णिमा के उपाय , पंडित प्रदीप जी मिश्रा
पूर्णिमा के दिन प्रदोष काल मे शाम 4:30 के बाद एक लौटा जल उसमे 5 बेलपत्र और एक कमलगट्टा डाल कर चंद्रेश्वर महादेव का नाम लेकर अपनी मनोकामना बोलकर शिव को अर्पित करे , और निवेदन करे की मेरा ये काम हो जाए मात्र कुछ ही दिनों मे आपका वो काम , आपकी मनोकमना पूरी होने लगती है ,
पूर्णिमा के दिन शिवलिंग पर भगवान चंद्रमौलि का ध्यान करके एक चावल का दाना चढ़ाए साथ ही साथ एक बेलपत्र इस चावल के डेन के ऊपर रखे और अपनी मनोकमना चंद्रमौलि भगवान को बताए और प्राथना करे इसके बाद एक लौटा जल चढ़ाए और उस जल को लेकर अपनी आँखों पर लगाए और इसके बाद भगवान का ध्यान करते हुए अपने घर आ जाए , ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्दी ही पूर्ण होगी ,
अगर किसी के घर मे बहुत ज्यादा कलेश रहता हो तो हर महीने की पूर्णिमा के दिन दूध की खीर बनाए , या दूध से कोई मिठाई बनाए और इसे प्रसाद की तरह सब मिल बाटकर खाए उसके घर मे कभी गृह कलेश नहीं होगा , और अगर पहले से ही घर मे कलेश चल रहा है तो ऐसा करने से वो समाप्त हो जाएगा ,
पूर्णिमा की रात को एक पीपल का पत्ता ले और उसके ऊपर 11 या 21 चावल ले और उन्हें अपने आँखों से लगाकर और अपने शरीर के ऊपर से उतारकर अपने दरवाज़े के पास रख दीजिए , पूर्णिमा की रात्रि समाप्त होने पर इसे पत्ते को उठाए उन चावल को सूंघे और इन्हे बहते पानी मे डाल दीजिए ऐसा करने से आपके सारे रोग मिट जाएंगे , पीपल मे स्वयं भगवान नारायण वास करते है , पीपल का एक पत्ता 52000 ब्राह्मणो की शाक्षी कराता है ,
तीन चीजे आपको कंगाल कर देंगी ये कभी किसी की मत लेना , पांव की चप्पल , जूती , मांग का टिका , और छाता कभी किसी से मत लेना ,
मनोकामना पूरी करने का सबसे आसान उपाय कभी भी शिवमंदिर जाकर नंदी के सीधे कान मे अपनी आँखे बंद करके भगवान सूर्यसाहा का नाम लेकर अपनी मनोकामना बोल कर आये मात्र 3 से 4 महीने के अंदर आपकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है ,