Free Training Course in All India Government Scheme FREE Training & Courses government scheme
ऑल इंडिया गवर्नमेंट स्कीम में मुफ़्त प्रशिक्षण कोर्स
FREE Training & Courses
सरकारी योजना
ऑल इंडिया गवर्नमेंट स्कीम में मुफ़्त प्रशिक्षण कोर्स
FREE Training & Courses
सरकारी योजना
ऑल ओवर इंडिया में कुछ ऐसी गवर्नमेंट स्कीम हैं जो आपको फ्री ट्रेनिंग और कोर्सिज प्रोवाइड कर रही हैं । और कोर्स कंप्लीट करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट भी मिलता है। स्कॉलरशिप, ट्रेनिंग के साथ-साथ आप को यूनिफॉर्म या फिर स्टडी मैटेरियल जैसे एलाउंसेस भी दिये जाते हैं। ऑल ओवर इंडिया से स्टूडेंट, टीचर, पेरेंट्स, जॉब सीकर और प्रोफेशनल सभी अप्लाई कर सकते हैं। वन बाय वन इन ऑपर्च्युनिटीज को देखते हैं । जीसे आप साल में कभी भी अप्लाई कर सकते हैं।
पेहली ऑपर्च्युनिटीज है, सीपेट से स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम से रिलेटेड नई ऑपर्च्युनिटीज आई है । यहां पर स्कूल स्टूडेंट, कोई भी कम पढ़ा लिखा, सर्टिफिकेट डिप्लोमा होल्डर, आईटीआई, अंडर ग्रेजुएट, कैंडिडेट अप्लाई कर सकता है । अन एम्प्लोयी, इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन, फीमेल कैंडिडेट के लिए बेस्ट अपॉर्चुनिटी है । अप्लाई का प्रोसेस सिंपल होता है। न्यूज़ पेपर में इस से रिलेटेड आर्टिकल्स आते हैं । आप उनको पढकर अप्लाई कीजिए । या फिर सी पेट की वेबसाइट पर जाइए या फिर इनके जो सोशल मीडिया हैंडल होते हैं, वहां पर जा कर के आप अप्लाई कर सकते हैं । या फिर आप अपने स्टेट के सी पेट सेंटर पर जाकर के डायरेक्टली अप्लाई कर सकते हैं । 18 साल से ऊपर के सभी लोग एप्लाय कर सकते है । यहां पर सिलेक्शन प्रोसेस सिंपल होता है । जो स्पॉन्सरिंग एजेंसी सी पेट ट्रेनिंग प्रोवाइड कर रही है । उसी के रूल्स एंड रेगुलेशन फॉलो किए जाएंगे। यहां दिखाए जा रहे हैं। डिजाइन, CAD / CAM / CAE टुलिंग एंड मोल्ड मैनुफैक्चरिंग, प्लास्टिक प्रोसेसिंग, टेस्टिंग एंड क्वॉलिटी एसयुरेन्स के टोली में आपको सारी ट्रेनिंग या कोर्स प्रोवाइड किए जाते हैं ।सारे कोर्स बिलकुल फ्री होते है । क्योंकि जो स्पॉन्सरिंग एजेंसी सीपेट के थ्रू ट्रेनिंग प्रोवाइड कर रही है, वह सेंट्रल एजेंसी या पीएसयू होती है। रहना खाना फ्री हो जाता है और आपको काफी सारे एलाउंसेस देते है । यूनिफॉर्म टूल किट वगैरा भी मिलते हैं । यह बेनिफिट है ।
सी पेट में पेइड कोर्स भी होते है । लेकिन स्पॉन्सरिंग एजेंसीज कें थ्रू फ्री आफ कॉस्ट होता है। इसका सबसे बड़ा बेनिफिट है कि एनएसक्युएफ एलाइन आपको सर्टिफिकेशन प्रोवाइड होता है जो आजकल हर एक जॉब में जरूरी हो गया है । जो भी सक्सेसफुली इन ट्रेनिंग को पूरा कर लेते हैं। उसको प्लेसमेंट दिया जाता है । सीपेट की वेबसाइट पर सारी इनफार्मेशन आपको मिल जाती है। सीपेट की वेबसाइट पर ही आपको ऑनलाइन मटेरियल भी मिल जाता है । जिससे आप काफी कुछ सीख सकते हैं । आजकल ऑनलाइन डिग्री या फिर डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन भी होती है।
अगली स्कीम एमएसएमई से रिलेटेड है । जो कि गवर्मेन्ट का इनीशिएटिव, एमएसएमई पैड इंटर्नशिप ट्रेनिंग और कोर्सेज प्रोवाइड करता है। ऑल ओवर इंडिया से आप अप्लाई कर सकते हैं । इसमें एडवांस टॉपिक में डिज़ाइन, 3D प्रिंटिंग, एआईएमएल प्रमुख है। इसे स्कूल स्टूडेंट, आईटीआई डिप्लोमा, ग्रेजुएट, यूजी पीजी कैंडीडेट्स अप्लाई कर सकते हैं । एनएसक्यूएफ लेवल पर कुछ महीनों की ट्रेनिंग प्रोवाइड की जाती है । जो कि फ्री ट्रेनिंग होती है । अंडर स्किल इंडिया एनएचडीसी, अभी भुवनेश्वर में 18 से 30 साल तक के कैंडिडेट प्रोग्राम ऑपरेटर के लिए आईटीआई, डिप्लोमा, बीबीटी कैंडीडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। तीन महीनों की ट्रेनिंग होगी । अगस्त में कोलकाता में ट्रेनिंग होगी जिसमें 10th 12th पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं । एक से छह महीनों की ट्रेनिंग होगी । जो कि काफी बेनिफिशियल होगी । यहां मैंने आपको कुछ हि सेंटर बताए हैं, लेकिन सारे इंडिया में एमएसएमई के जितने सेंटर है । वहां इस तरीके की ट्रेनिंग प्रोवाइड की जाती है। आपको सिंपली वहां पर विजिट। करना है या फिर आप एमएसएमई की वेबसाइट पर जाकर के देख सकते हैं। कहां कौन सी ट्रेनिंग चल रही है । फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसिस पर यहां एडमिशन होता है । या फिर आप एमएसएमई पर जाकर के डायरेक्ट विजिट कर सकते हो ।
अगली ऑपर्च्युनिटी है, एनआईटीसी नई दिल्ली से, यहां पर सेनेटरी इंस्पेक्टर टेक्नीशियन की काफी सारी ट्रेनिंग प्रोवाइड की जा रही है जो 1 से 2 साल के बीच में और करीब यहां पर 315 सीट्स अवेलेबल है । 10 और 12 पास केंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि एनसीवीटी ट्रेड सर्टिफिकेट आपको मिलता है । जो कि स्टेट सेंट्रल गवर्नमेंट पीएस में काफी काम आता है । यहां पर बेनिफिट ये है कि स्कॉलरशिप और दूसरी फैसिलिटी प्रोवाइड की जाएंगी और यहां पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन होता है। इसमें 14 साल या उससे ऊपर के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। इस के लिए एनआईटीसी इंडिया की वेबसाइट पर जाना है। वहां पर आपको फॉर्म भरना है। सिंपल सी एक फिस पे करना है । उसके बाद ट्रेनिंग शुरू होती है ।
अगली ऑपर्च्युनिटीज है खादी इंडिया केवीआईसी से जिसको अनइंप्लॉयड कैंडिडेट को अप्लाई करना चाहिए। आपके लिए बेनिफिशियल होगा। क्योंकि हम ग्रामोद्योग विकास योजना जीवीवायके में काफी सारी योजनाएं होती है, लेकिन इसके बारे में इसलिए बात कर रहे है । कि अगरबत्ती मेकिंग, हैंडमेड पेपर, एग्रीकल्चर मिनरल, रूरल से रिलेटेड कुछ भी ट्रेनिंग चाहिए। आपको यहां पर ट्रेनिंग मिल जाएगी । एलिजिबिलिटी सिंपल है। भारतीय नागरिक जो 18 से 55 साल का हो । आधार कार्ड हो या फिर कोई गवर्नमेंट अप्रूव्ड आईडी हो । अनइंप्लॉयड बीपीएल कैटेगरी से रिलेटेड हो वॉ इस कि ट्रेनिंग के लिए अप्लाई कर सकता है । यहां पर कुछ घंटों से कुछ दिनों तक की ट्रेनिंग होती है । ट्रेनिंग सर्टिफिकेशन मिलता है। मशीन सपोर्ट मिलता और सबसे बड़ी बात आपको फंडिंग सपोर्ट दिया जाता है । जो सबसे ज्यादा जरूरी है । दिल्ली में मधुमक्खी पालन से रिलेटेड 130 लोगों को उसकी की किट प्रोवाइड कि गई और बेनिफिट दिए गए। तो इस तरीके से हमेशा ये एक्टिविटी होती रहती हैं । आप केवायसी कि वेबसाइट पर जाकर के या फिर सेंटर पर जाकर के जो आपके स्टेट या गांव से रिलेटेड है । वहां पर जाकर के पता कर सकते है ।
#Cipet #Skillindia #Pmkvy #Nsdc #Citc
#Governmentofindia
Writer Ridham Kumar
महाशिवरात्रि के उपाय , बेर, काली मिर्च और धतूरे का...
Hello Friends ready to see the IPHONE 17 & 17...
Top Highlight About Samsung S24FE Samsung Galaxy S24 FE...