Free Govt scheme | modi scheme -मुफ्त सरकारी योजनायें |

बिजली पानी राशन पेंशन
आज हम चर्चा करेंगे हर राज्य क़ी सरकार अपनी जनता को ज़ो निचले तबके क़ी है जहाँ सें उन्हें वोट मिलता है ज़ो सबसे बड़ा वोट बैंक है उन्हें पांच साल कैसे खुश रखा जाए इस पर ध्यान केंद्रित रखती है माध्यम वर्गीय परिवार क़ी जेब सें निकाला क्यूंकि माध्यम वर्गीय का आंकड़ा पैसे वालो सें ज्यादा है तो कमाई माध्यम परिवार सें ही होगी. अब हमारे पैसे सें कैसे निचले स्तर क़े परिवार को मदद करती है देखिये :-
मुफ्त का चलन मुफ्त भोजन सें हुई ज़ो जयललिता सरकार में अम्मा क़ी रसोई सें हुई
बिजली मुफ्त
ये चलन हमारे आदरणीय अरविन्द केजरीवाल जी ने किया फिर धीरे धीरे सब राज्यों में होने लग गया. ज़ो पूरे दिल्ली सरकार क़े लोगो को सुविधा मिली. बिजली को यूनिट का स्लैब बनाकर दी गयी 300 यूनिट सें ज्यादा उपयोग करने पर पूरा बिल देना पड़ेगा.
पानी मुफ्त
पानी मुफ्त देने सें जनता को बहुत राहत मिली पर इसमें भी प्रति लीटर क़ी सीमा तय क़ी गयी.
मुफ्त राशनउफ्ट भोजन ओर भी कई प्रकार क़ी सरकारी योजनायें दी जाती है.
अब मुद्दा ये है जहाँ पर विपक्षी पार्टियों क़ी सरकार है वहां पर ये सब सुविधा ज्यादा है किन्तु जब ये सरकार छोड़कर जायेंगे तब आनेवाली नयी सरकार क़े लिए क़र्ज़ का बोझ छोड़कर जायेंगे. इसलिए केंद्र सरकार को इन पर नज़र रखनी चाहिए बिना केंद्र सरकार क़ी अनुमति क़े कोई भी योजना लागू ना क़ी जाए क्यूंकि सरकार क़ी अर्थव्यवस्था पर बोझ बढ़ता है. आज बस इतना ही.
जय हिन्द जय भारत
Sanjay kalla