Flexon MR ke fayde kya kya hai
इस टैबलेट का उपयोग मांसपेशियों छोड़ो अथवा हड्डियों में दर्द शरीर में किसी भी स्थान पर सूजन से राहत के लिए उपयोग किया जाता है। यह एक तरह की पेन किलर है।
इसका उपयोग छोटे या बड़े ऑपरेशन के बाद या सर्जरी के बाद होने वाले दर्द में सूजन के राहत के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
फ्लेक्सों एमआर में एक से अधिक दावों का मिश्रण है जिसमें सक्रिय रूप से पेरासिटामोल, आइबुप्रोफेन, क्लोरजोक्साजॉन घटकों का घटकों का सीमित मात्रा में मिश्रण होता है।
Flexon MR me contain:- paracitamol IP 325mg
Chlorzoxazone USP 250mg
Ibuprofen IP 400mg
Flexon MR मेडिकल या क्लीनिक पर आपको सबसे बेस्ट कंपनी Aristo कंपनी की उपलब्ध होगी।
इस टैबलेट का उपयोग बहुतायत में कमर दर्द जॉइंट दर्द गर्दन दर्द कंधे पर दर्द या कोई पुरानी चोट का दर्द आदि के लिए यह टैबलेट रामबाण का काम करते हैं। इस टैबलेट का असर लगभग 6 घंटे तक रहता है 6 घंटे तक दर्द से निजात पा सकते हैं।
इस दवाई का उपयोग आंतरिक दर्द,मसल्स दर्द और सर्जरी का दर्द,ऑपरेशन दर्द से छुटकारा पाने के लिए इस दवाई का उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग खाना खाने के बाद सुबह शाम एक एक टैबलेट उपयोग किया जाता है जिससे दर्द का अनुभव कम हो जाता है।
इस दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए क्योंकि उसका डोज बच्चों के लिए हैवी हो सकता है और उनको नुकसान पहुंचा सकता है।
इस दवा को उपयोग में लेने के पश्चात ठंडा व सूखे स्थान पर रखना चाहिए और सूर्य के प्रकाश से उसको बचाना चाहिए जिससे उसके खराब होने के संभावना न के बराबर हो।
इस दवा का उपयोग गर्भवती महिला व स्तनपान करवाने वाली महिला को नहीं करना चाहिए इसका प्रभाव बच्चों के संतुलन पर पड़ता है । अगर बच्चा गर्भवती महिला के पेट में तीसरे महीने का है तो विशेष रूप से इसका उपयोग नहीं करना चाहिए इससे बच्चों मे हार्ट अटैक संबंधित समस्या हो सकती हैं।
कभी-कभी इस दवा के साइड इफेक्ट देखने को मिल जाते हैं दवा लेने के तुरंत बाद जी मिचलाना, उल्टी होना ,चक्कर आना आदि समस्याएं हो सकती हैं।
benefits-flexon