don't compete with anyone . hindi motivational story

                       किसी क़ी होड़ ना करें

 

वैसे तो सदियों से चलता आ रहा है कोई किसी क़ी तरक्की देखता है तो सोचता है कि काश मुझे भी वो सब सुख और सुविधा मिले ज़ो सामने वाले को मिली है लेकिन सामने वाले की मेहनत और खून पसीना नहीं दिखता जितना उसने पसीना बहाया है उतना नहीं हो सके अगर किस्मत अच्छी हो तो बहुत जल्द सफलता आपके हाथ लग जाए उसके लिए अपने काम से प्रेम करो अपने आपको कभी धोखा मत दो आप कर क्या रहे हो घरवालों को क्या दिख रहा है की हाँ बहुत मेहनत कर रही है हमारी औलाद लेकिन अपने आपसे अपने शरीर से अपने मन में गलत विचार पैदा करके अंदर ही अंदर गलतफहमी पैदा कर  कर क़े ज़ो असल में है ही नहीं आपने अपना विज़न खुद क़े लिए क्रिएट कर लिया है जिससे आपका काम प्रभावित होगा आपका शरीर ठीक से काम नहीं करेगा काम में मन नहीं लगेगा मन ही मन आप चाहोगे मैं बहुत पैसा कमाऊं घरवालों को पत्नी बच्चे माँ बाप सबको सुखी रखु.

 

लेकिन ये सब तभी होगा कब आपका मन आपके नियंत्रण में रहेगा गलत संगती गलत काम से दूर रहोगे बुरी आदतों से दूर रहोगे अपने आपको बीमार नहीं बनाओगे हमेशा पॉजिटिव सोच पॉजिटिव विचार और हमेशा ज़ो भी देखो चाहे tv पर मोबाइल पर गूगल पर हमेशा अच्छा ही अच्छा देखो बुरी संगत बुरे काम में पड़कर ज़ो नुकसान आपने अगर किया है तो उसके solution भी बहुत है बुरे काम गलत काम सिर्फ आप ही नहीं कर रहे दुनिया भरी पड़ी है लेकिन अगर ज़रुरत से ज्यादा कर रहे हो इलाज करवाने की नौबत आ जाए तो समझो अब गलत हो गया तो बहुत देर हो गयी अब भी वक़्त है लौट आओ फिर से आगे बड़ो मंजिले बहुत मिलेंगी.

 

होड़ करनी है तो अपने आपसे किसी और से नहीं.

एक गीत है उसकी कुछ पंक्तियाँ इस प्रकार है

 

कभी किसी को मुक़्क़मल जहाँ नहीं मिलता

कहीं ज़मीन तो कहीं आसमां नहीं मिलता

जिसे भी देखिये वो अपने आप में गुम है

 

जय हिन्द जय भारत

आपका अपना

Sanjay kalla jaipur