Dhan ki samasya door karne ke upaye
Dhan ki samasyayen Door Karne Ke Upaye ll Paisa ghar me nahi nakta use door karne ke upaye ll Maa Laxmi ki kripa ki upaye ll धन की समस्या दूर करने के उपाय l पैसा घर में नहीं टिकता उसे दूर करने के उपाय l
Dhan ki samasya door karne ke Upaye ll
धन की समस्या दूर करने के उपाय:-
इस पोस्ट में हम बात करेंगे धन तथा मां लक्ष्मी की कृपा न होने के कारण आप तथा आपके परिवार घर में अनेक प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ता है । जिसका मुख्य कारण होता है धन की कमी, तथा मां लक्ष्मी के कृपा ना होना अर्थात आपके घर में धन टिकती नहीं है । और आप तथा आपके परिवार अथक मेहनत करते हैं और धन कमाते हैं , फिर भी आए दिन धन की समस्या बनी रहती है, क्योंकि आपके घर में मां लक्ष्मी की वास नहीं होती है तो इसका कारण आपके घर में कुछ दोष होते हैं। आईए जानते हैं उन दोषों के बारे में नीचे पढ़ें।
1. घर की वास्तु दोष:- ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि यदि आपके घर में वास्तु दोष है तो भी आपकी धन की हानि होती है
2. घर में अनुपयोगी खराब इलेक्ट्रॉनिक सामानों का पडा रहना:- यदि आपके घर में ऐसे सामान खराब पड़ा रहता है और उसकी कोई उपयोग नहीं होता है,तो भी आपके घर की समृद्धि की हानि होती है।
3. घर में अनुपयोगी कबाड़ का रखना:- यदि आपके घर में कोई उपयोग में न होने वाली बेकार की चीज कबाड़ पड़ी हो तो भी आपकी घर की धन की हानि होने की सूचक है।
4. रसोई घर में जूठे बर्तनों को रखना :- यदि आपके घर में ऐसा होता है कि लोग खाने-पीने के बाद झूठे बर्तनों को रसोई घर में ऐसे ही रख दिया जाता है तो यह क्रिया भी आपकी घर की धन को नुकसान पहुंचाता है, अर्थात धन की हानि होती है मां लक्ष्मी क्रोधित होते हैं।
5. घर में कचरा इकट्ठा रखना:- यदि आपके घर में झाड़ू लगाते हैं और झाड़ू लगाकर सभी कचरे को एक जगह इकट्ठा करके वहीं पड़े रहने देते हैं ,तो भी आपके घर की धन हानि होती है ,क्योंकि घर में झाड़ू पोछा जब भी लगते हैं और कचरे को एक जगह इकट्ठा करके रख देते हैं तो आपके घर की संपत्ति का नाश करती है क्योंकि उससे घर में नकारात्मक शक्ति पैदा होती है।
6. घर में आए अतिथि और याचक का निरादर करना:- जिस घर में यदि कोई अतिथि आता है और रात रुकता है तो उसे आदर से भोजन पानी यदि नहीं दिया जाता है और वह भूखा आपके घर में निवास कर लेता है। तो भी उस घर की सारी पुण्य कर्म तथा धन की नाश हो जाती है । अर्थात मां लक्ष्मी उस घर से चली जाती है। और यदि कोई याचक द्वार पर आता है, तो उसे कुछ ना देना भी ठीक नहीं होता है। कहा जाता है कि अतिथि अग्नि के रूप में आते हैं जिससे यदि उन्हें पानी भी ना दिया जाए तो उस घर की धन संपदा भस्म हो जाती है।
7. घर में जहां धन हो रखा जाता है उस जगह में साफ सफाई न होना तथा कचरा पड़े रहने से भी मां लक्ष्मी का वास उस जगह पर नहीं होती है।
8. जिस घर में लोग सूर्योदय के बाद भी सोते रहते हैं वहां भी मां लक्ष्मी की कृपा नहीं होती है।
9. जिस घर में नारी का अपमान किया जाता है उस घर में भी मां लक्ष्मी की वास नहीं होती है। क्योंकि मां लक्ष्मी भी एक नारी की ही प्रतीक मानी जाती है।
10 . मंगलवार के दिन कर्ज लेना भी शुभ नहीं होता है यदि आप इस दिन कर्ज लेते हैं तो वह कर्ज चुकाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जल्दी वह चुकता नहीं है।
11. जिस घर में यह सारे दोष पाए जाते हैं, तो उस घर में सदैव धन की हानि होती है, और वे लोग हमेशा धन की कमी का सामना करते हैं, क्योंकि उस घर में मां लक्ष्मी की कृपा नहीं होती है।
तो आईए जानते हैं की धन की समस्या के लिए उपलब्ध दोषों को दूर करने के लिए निम्न उपाय को करें:-
जैसा कि बताया गया है कि आपके घर में कुछ दोष उपलब्ध होने के कारण आपको धन की समस्या काफी ज्यादा हो रही है, तो यह आपको सलाह दिया जाता है कि आप अपने घर की वास्तु किसी ज्योतिष आचार्य से दिखाकर अपने घर की वास्तु ठीक करा लें, और अपने घर में सदैव सकारात्मक ऊर्जा शक्ति का आगमन हो एवं नकारात्मक शक्तियों का नाश हो, ऐसी व्यवस्था एवं गतिविधियों का प्रयोग करें। जैसे कि घर में अच्छी साफ सफाई हमेशा रहना चाहिए। जहां धन रखा जाता है। उस जगह को अच्छी साफ- सुथरा करके रखना चाहिए। और रोज धूप दीप जलाकर पूजा पाठ करना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं और उसी जगह पर वास करते हैं। जहां हमेशा साफ -सुथरी तथा उजाला धूप दीप प्रज्वलित होता है। इसलिए यह कार्य को सदैव करना चाहिए तथा घर में कोशिश यह करें कि स्त्री का अपमान ना किया जाए, क्योंकि जिस घर में स्त्री की सम्मान नहीं होती है, उस घर में मांता की कृपा नहीं होती है। और आपको अपने घर में जहां पर धन रखते हैं उस जगह पर मां लक्ष्मी तथा कुबेर देवता की प्रतिमा या फोटो लगाकर सुबह-शाम धूप-दीप चलना चाहिए। घर के मुख्य द्वार पर सामने प्राचीर में स्वास्तिक चिन्ह अवश्य बनाकर रखें तथा साथ में चक्र गदा एवं धनुष बाण भी बना सकते हैं, इससे घर में किसी भी प्रकार की नकारात्मक शक्ति प्रवेश नहीं कर सकता है। घर में सभी लोग सुबह सूर्य उदय के पूर्व ही उठ जाना चाहिए। रसोई घर में झूठे बर्तन को नहीं रखना चाहिए। घर में किसी प्रकार की अनूपयोगी कबाड़ जमा करके ना रखें। यदि घर में कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान बंद पड़ा है तो उसे घर में ना रखें। और यदि सुबह शाम घर में झाड़ू लगाते हैं तो कचरे को तुरंत उठा कर बाहर फेंक देना चाहिए। जमा करके नहीं रखना चाहिए और कोशिश करें कि मंगलवार को कर्ज न लें। संध्या काल में धूप दीप अवश्य जलाएं एवं पूजा करें। अमावस्या के दिन पीपल में दूध जल अर्पण करें, इससे पितृ दोष दूर होते हैं। पक्षियों को दाना तथा गायों को रोटी खिलाऐं इससे आपकी तरक्की होगी,और काले कुत्ते को रोटी खिला ऐं तथा द्वार पर आए याचक को कुछ ना कुछ देकर ही विदा करें। यह सभी कार्य यदि आप करते हैं तो आपकी धन की समस्या धीरे-धीरे दूर होती चली जाएगी और माता लक्ष्मी की कृपा तथा वास आपके घर में हो जाएगी।
नोट :- सभी दोषों का सही निवारण के लिए आप ज्योतिष आचार्य को विचार करा लें तथा उनके मार्गदर्शन से उपाय को करें।
Writter:--Mohan lal panika