Delhi में भूकम्प
Delhi NCR Earthquake News: भूकंप के तेज झटके अभी दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में महसूस किए गए हैं। लोग जोर के झटके को देखकर घरों से बाहर निकल गए। दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी ऐसे झटके देखे गए हैं। 3 अक्टूबर को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया था।
Earthquake, delhi , bhukamp
Delhi में भूकम्प:
दिल्ली-NCR के भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में था
Delhi NCR Earthquake News: भूकंप के तेज झटके अभी दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में महसूस किए गए हैं। लोग जोर के झटके को देखकर घरों से बाहर निकल गए। दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी ऐसे झटके देखे गए हैं। 3 अक्टूबर को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया था।
न्यू दिल्ली Delhi-NCR में भूकंप: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप का झटका लगा है। राजधानी दिल्ली सहित आसपास के शहरों फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा में ये दुर्घटनाएं हुई हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 रही।
आईटीओ के आसपास भूकंप की सूचना मिलने पर इमारत से बाहर निकले लोग
जानकारी के अनुसार लोगो ने बताया कि भूकंप शाम चार बजकर आठ मिनट पर हुआ था। फरीदाबाद, हरियाणा का जिला, भूकंप का epicenter है। 3 अक्टूबर को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया था।
3 अक्टूबर को भी दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के शहरों में भूकंप के जोरदार झटके लगे थे
उस समय भी लोगों ने भूकंप की जोरदार झटके महसूस किये थे। लोग अपने घरों और कार्यालयों से भाग गए। दोपहर को 02:51 बजे भूकंप हुआ। इस समय भूकंप की तीव्रता 6.2 थी। दोपहर में नेपाल में भूकंप हुआ।
नेपाल था भूकंप का केंद्र
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि देश में एक घंटे के भीतर तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। देश के पश्चिमी भाग में 6.3 और 5.3 की तीव्रता का भूकंप हुआ। इससे कई इमारतों को क्षति हुई।
भूकंप से बचाव कैसे करें?
• हल्का कंपन महसूस होने पर बंद इमारत, घर या कार्यालय से बाहर सड़क पर या खुले स्थान पर खड़े हो जाएं। लिफ्ट बिल्कुल नहीं प्रयोग करें।
• घर का गैस सिलेंडर और बिजली का मुख्य स्विच निकाल दें।
• वाहन न चलाएं और न ही उनमें यात्रा करें।
• कहीं भी ढके हुए स्थान पर खड़े हो जाओ।
• किसी भी कमजोर गहराई वाले स्थान, कुएं, तालाब, नदी या समुद्र व पुराने घर के पास खड़े नहीं होना चाहिए।
Writter:- Anil Chaudhary