Chandrayan 3

A FEW HOURS LATER CHANDRAYAN 3

 

अभी से लगभग 30 घंटे बाद कल 23 अगस्त 2023 चन्द्रमा में स्थापित होने वाला है. इस बार सौ प्रतिशत सभी प्रक्रियाएँ पूरी हो चुकी है चंद घंटो बाद ISRO ओर उसकी टीम की मेहनत रंग लाने वाली है. देश क़े एक सौ चालीस करोड़ लोग ओर अन्य देशो को भी भारत क़ि इस सफलता का बेसब्री से इंतज़ार है सोशल मीडिया पर कल से ही इस पर कवरेज चल रहा है ओर पल पल क़ि खबर बता रहे हैँ. क्यों ना बतायें ये वाकई देश की बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी.  बच्चा बचा इस सुखद अनुभूति का आनंद प्राप्त करेगा.

 

आज बच्चों क़ि शिक्षा में कई सालो से बदलाव आया है कोई साइंस क़े subject में अपना career नहीं बनाना चाहता था. लेकिन कल जब देश की प्रगति देखेंगे तो उनके मन में भी वैज्ञानिक डॉक्टर वगैरह बनने क़ि इच्छा पैदा होगी. साइंस ओर technology में काफी कुछ देखने को सुनने को ओर करने का मौका मिलेगा. ये CHANDRAYAN 3 देश में क्रांति लाने वाला है. नये नये तरह की खोज देखने को मिलेगी पानी पर पर खोज भी होगी ज़ो अहम् मुद्दा है.

 

आदरणीय मोदी जी क़ि नज़र चौबीसो घंटे इस mission पर बनी हुई है एक एक पल क़ि खबर पर नज़र है. इस बार सब पूरे विश्वास क़े साथ खड़े है चाहे नेता पक्ष प्रति पक्ष हो सबको अपने देश की इस प्रगति पर गर्व है.सभी इसी पल का इंतज़ार कर रहे है.

 

आशा ही नहीं पूर्ण विश्वाश है की हम ज़रूर सफल होंगे ISRO ओर उसकी टीम ने ज़ो दिन रात एक करके मेहनत की है उसका परिणाम शीघ्र आने वाला है. प्रभु श्रीनाथ जी से यही प्रार्थना हैं की वो इस mission में कामयाब हो पूरा देश इस mission से गौरवान्वित होने का अनुभव प्राप्त करें.

 

आज बस इतना ही फिर मिलेंगे

 

जय हिन्द जय भारत

 

Sanjay kalla