BRICS सम्मेलन
BRICS सम्मेलन: दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
इस पोस्ट में
ब्रिक्स सम्मेलन
प्रधानमंत्री मोदी को किसने न्यौता दिया,
पीएमओ ने जारी किया बयान
कोरोना काल के बाद पहली बैठक
Severity: Warning
Message: mysqli::real_connect() [mysqli.real-connect]: Headers and client library minor version mismatch. Headers:30308 Library:30407
Filename: mysqli/mysqli_driver.php
Line Number: 201
Backtrace:
File: /home/u260563329/domains/tvcfeed.com/public_html/application/controllers/Website.php
Line: 7
Function: __construct
File: /home/u260563329/domains/tvcfeed.com/public_html/index.php
Line: 315
Function: require_once
BRICS सम्मेलन: दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
इस पोस्ट में
ब्रिक्स सम्मेलन
प्रधानमंत्री मोदी को किसने न्यौता दिया,
पीएमओ ने जारी किया बयान
कोरोना काल के बाद पहली बैठक
BRICS सम्मेलन: प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुए हैं, जहां वे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे: प्रधानमंत्री मोदी को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति साइरिल रामफोसा ने ब्रिक्स बैठक के लिए न्योता दिया था, जिसके बाद वे वहाँ चले गए।
BRICS सम्मेलन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए निकल गए हैं। बहुत से देशों के प्रमुखों ने ब्रिक्स की इस बैठक में द्विपक्षीय बातचीत की हो सकती है। चीनी विदेश मंत्रालय ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात जोहानिसबर्ग में होने का अनुमान लगाया है. हालांकि, विदेश मंत्रालय ने कोई स्पष्ट घोषणा नहीं की है। PMO ने खुद बताया कि प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीका के बाद ग्रीस जाएंगे।
PMO ने जारी किया बयान:
PMO ने ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रवाना होने से पहले एक बयान जारी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इसमें अपने दौरे की जानकारी दी है। विज्ञप्ति में कहा गया, "मैं दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 22 अगस्त से 24 अगस्त 2023 तक जोहानिसबर्ग में आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका गणराज्य का दौरा कर रहा हूँ। भी, मैं जोहानिसबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करना चाहता हूँ। मैं 25 अगस्त 2023 को दक्षिण अफ्रीका से ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के न्योते पर एथेंस, ग्रीस की यात्रा करूंगा। ये इस प्राचीन देश की पहली यात्रा होगी। मैं चार दशक बाद ग्रीस की यात्रा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री बन गया हूँ।
कोरोना काल के बाद पहली बैठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना काल के बाद पहली बार 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जो 22 अगस्त से 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में होगा। प्रधानमंत्री मोदी को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति साइरिल रामफोसा ने ब्रिक्स बैठक के लिए न्योता भेजा था। कोरोनावायरस महामारी के बाद, ये BRICS (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) देशों के नेताओं की पहली फिजिकल बैठक है।
Tags- BRICS Summit ,Johannesburg , South Africa , PM Narendra Modi
महाशिवरात्रि के उपाय , बेर, काली मिर्च और धतूरे का...
Hello Friends ready to see the IPHONE 17 & 17...
Top Highlight About Samsung S24FE Samsung Galaxy S24 FE...