Big loss to twitter , Name change of twitter not a beneficail task for musk
ट्विटर को बड़ा नुकसान
ट्विटर के नाम बदलने से ब्रांड वैल्यू में 4 विलियन से $20 बिलियन के बीच नुकसान
ट्विटर को बड़ा नुकसान
ट्विटर के नाम बदलने से ब्रांड वैल्यू में 4 विलियन से $20 बिलियन के बीच नुकसान
एलन मस्क ने Twitter में कई बदलावों के बीच अब इसका नाम भी बदल दिया है। twitter को अब x के नाम से जाना जाएगा । अब ट्विटर डॉट कॉम से एक्स डॉट कॉम हो गया है । यदि आप एक्स डॉट कॉम पर मैसेज करते है । तो यह आपको सीधा ट्विटर डॉट कॉम पर हि ले जायेगा । अब चिड़िया की जगह आप को x दिखेगा और हो सकता है। अब आप tweet नही x tweet करेंगे । tweeter के मालिक एलन मस्क ने tweeter को खत्म करने की तैयारी पूरी कर ली है । और ट्विटर के नाम बदलने से ट्विटर के ब्रांड वैल्यू को बड़ा झटका लगा है । ट्विटर के नाम बदलने से उसकी ब्रांड वैल्यू में 4 विलियन से $20 बिलियन के बीच नुकसान हुआ है । एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था ।
एलन मस्क ने भी इस संबंध में ट्वीट किया है। tweeter के लोगों को भी बदलने की तैयारी पूरी कर ली है। एलन मस्क ने ट्वीट करके इस बदलाव का संकेत दिया है । उन्हों ने लिखा है, जल्द ही हम tweeter ब्रांड और सभी पक्षियों को अलविदा कर देंगे । अब आपके मन में कई तरह के सवाल उठ रहे होंगे कि Tweeter खत्म करने के पीछे क्या मकसद हो सकता है ? बने बनाए ब्रांड को क्यों खत्म करना चाह रहे हैं, एलन मस्क ? नाम बदलने से क्या बदल जाएगा ? आपके सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश करते हैं ।
x लाने के पीछे अलन मस्क का एक बड़ा प्लान है। इस प्लेटफार्म से उन्हें ज्यादा से ज्यादा। रेवन्यु जेनरेटर करना है ।
इसके पीछे एलन मस्क का बडा प्लान है। और x प्लेटफार्म से ज्यादा से ज्यादा रेवन्यु जेनरेट करना है । tweeter खरीदने से पहले ही एलन मस्क ने प्लान कर दिया था । tweeter को खरीदना x की शुरुआत के लिए एक बडा कदम साबित होगा । tweeter काफी समय से नुकसान में रहा है । और एलन मस्क ने इसे ऊंची रकम से खरीदा था । इस लिए चाहेंगे कि पैसे भी खुब कमाये । उन्हें पता है कि सिर्फ tweeter से यह काम नहीं हो सकता । इस लिए उन्हों ने अपने स्ट्रैटेजी के मुताबिक बडे बदलाव लाने शुरू कर दिये है। पहले वेरिफिकेशन के लिए पैसे tweeter blue कि शुरुआत और अब ये नया दांव । एलन मस्क ने कहाँ है कि जल्द ही tweeter ब्रांड खत्म कर दिया जायेगा । और इसे x के साथ रिप्लेस किया जायेगा । इसके बाद ! उन्हों ने लोगों का नया डिजाइन भी जारी कर दिया है । कई समय पहले ही खबर आ गई थी । tweeter पूरी तरह से बदलने वाला है । x नाम के प्लेटफार्म पर ना सिर्फ tweeter बल्कि दुसरी सर्विस भी देंगे । एलन मस्क ने बहोत पहले ही tweeter को x में तब्दील कर दिया था। इस साल एप्रिल से ही अपने पार्टनर से ऑफिशियल डीलिंग के लिए x का नाम यूज करने को कहा था । tweeter में हो रहे बदलाव बहुत लोगों को पसंद नहीं आ रहे है । सोश्यल मीडिया पर tweeter के इस बदलाव को लेकर बहोत आलोचना कर रहे है । लोगों का कहना है ये बहोत कन्फ्यूजन है । और इस से यूजर इस पलटफॉर्म से किनारा कर लेंगे । तरह तरह के मीम भी शेर हो रहे है । एलन मस्क ने tweeter को खत्म करने का ठेका लिया था । जो अब पूरा हो गया है । लाखो यूजर का ये कहना है । एलन मस्क एक विजनरी बिजनेसमेन है । और इतने स्मार्ट है कि उन्हें पता है कि वह क्या कर रहे है । भले ही शरुआत में लोग इनकी आलोचना करे लेकिन । धीरे धीरे लोगो को ये बदलाव पसंद आयेगा और यूजर ओर बढेंगे ।
एलन मस्क को चीनी एप्प वी चैट काफी पसंद है और उन्होंने काफी पहले ही कहा था कि वह वी चैट जैसा कुछ लाना चाहते हैं। आपको बता दें कि वी चैट चीन की एक सुपर ऐप है जहां हर तरह की सर्विस दि जाती है। सुपर ऐप का कांसेप्ट यह है कि एक ऐप में ही अलग-अलग सर्विस जैसे सोशल मीडिया पेमेंट, सर्विसेज टिकट, बुकिंग सर्विस गेमिंग सर्विस। और दूसरी यूटिलिटी सर्विसीज दी जाती हैं। एक्स डॉट कॉम पर ना सिर्फ tweeter बल्कि अपनी दूसरी कंपनियों को भी डी डायरेक्ट कर सकते हैं । टेसला, स्पेसिक, न्युरालिंक, ध बोर्डिंग कंपनी से लेकर स्टारलिंक जैसे अपने दूसरे प्रोडक्ट को भी एलन मस्क एक्स डॉट कॉम पर शिफ्ट कर सकते हैं ।यानी कि एक्स डॉट कॉम ओपेन करने पर उनकी तमाम कंपनियों का इंटरफेस खुल सकता है। अभी ये पूरी तरह से साफ नहीं है । लेकिन एलन मस्क ने कहाँ है x पर हर एक काम किया जा सकता है ।
ऑफिशियल है कि इस माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट का नया दौर शुरू हो चुका है। पुराना लोगो और ब्रांड को धीरे-धीरे पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा । ऐलन मस्क ने इंटरनल ईमेल में अपने कर्मचारियों से tweeter कि जगह x नाम यूज करने के लिए भी कह दिया है। फिलहाल नये यूजर के बारे में कुछ नहीं कहा गया है । लेकिन जल्द ही कंपनी नया यूजर भी लेकर आ सकती है। एक्स वर्ड से एलन मस्क का पुराना रिश्ता है। एक ट्वीट में एलन मस्क ने कहा था कि उन्हें एक्सलेटर काफी पसंद है, लेकिन यह मामला अभी का नहीं है। यह मामला काफी पुराना है। साल 1999 में एलन मस्क ने एक्स डॉट कॉम की शुरुआत की थी। हालांकि वह उसमें कोफाउंडर के तौर पर थे। बाद में एलन मस्क ने अपने दूसरे स्टार्टअप पे पाल के साथ मर्ज कर दिया था। पे पाल दुनिया के बड़े पेमेंट गेटवे में से एक है । हालांकि 2017 में एलन मस्क ने पे पाल से एक्स डॉट कॉम डोमेन खरीद लिया था। अब एक्स डॉट कॉम tweeter पर हि डायरेक्ट कर दिया गया है । यानी आप ब्राउज़र में एक्स डॉट कॉम ओपन करें तो आप ट्विटर पर सीधे तौर पर चले जाएंगे।
X आने के बाद लोग सोच रहे हैं कि tweeter को क्या कहेंगे ? इनमें से कई कह रहे हैं कि एक्स टवीट कहेंगे जबकि कुछ लोगो का कहना है कि सुनने में स्वीट जैसा साउंड कर रहा है और यह मजेदार भी होगा । tweeter को क्या कहाँ जायेगा ? ऐसे कई सवाल है । जिसका अब तक कोई जवाब नहीं मील पाया है ।
#Twitter #Xtwitter #ElonMusk
Writer Ridham Kumar
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आपका स्वागत है हमारी...
Top 10 car in usa Ever wondered what drives...
Hello Friends in this post you will learn about Top...