Big Blow For China, Will I Phone Manufacturing In India , Said By Apple
Apple बहुत जल्दी हमारे देश भारत में I phone 15 का निर्मण शुरू करने जा रहा है, Apple वर्तमान में अपने 7 % iphone का निर्माण भारत में करता है. हम कह सकते है हमारा देश बहुत ही जल्दी सर्माट फोन का निर्माण करने वाले देशों की श्रंखला में शिरोमणि कहलाने लगेगा. अभी तक यह रूतबा चीन को हासिल है, जिसे हमारी Indian Govt के प्रयास से हम निरंतर आगे बढ रहे है जो एक बहुत ही हर्फ का विषय होगा.
Apple का हार्ड वेयर विनिर्मण भागीदार Foxcon बहुत ही जल्दी अपने तमिलनाडु संयंत्र मे आई फोन 15 श्रृंखला का निर्माण करने जा रहा है, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में हवाला दिया गया हैं कि फाकसकांन अपने श्रीपेरंबदूर प्लांट मे आगामी I phone 5 को खुद असेंबल करने की तैयारी कर रहा हैं
ब्लूम वर्ग के पुत्र में कहा गया हैं Pegatron और Vistron ( बहुत ही जल्दी टाटा समूह द्बारा अधिग्रहण किया जायेगा ) भी भारत में आई फोन का निर्माण खर रहे है और वर्तमान में इसके लिए घटको की सोसिंग करने की तैयारी में है.
Apple फोन 2017 से भारत में आई फोन का निर्माण कर रहा हैं और iphone SE देश में पहला असेंबल किया गया पहला फोन था पिछले साल कम्पनी ने लांच के 3 महीने बाद I phone 14 का निर्माण शुरू कर दिया था. इस साल कम्पनी चीन और भारत के विनिर्माण समयरेखा को कम कर रही है, इसका मतलब लांच के कुछ हफतो बाद मेड इन इंडिया आई फोन 15 को बाजार में देख सकेगें. अभी Apple I phone के वेस बेस वैरिएंट का निर्माण कर रहा हैं जबकि Pro I phone model अभी भी चीन मे बना रहा है,
पीटीआई की रिपोर्ट बताती है Apple भारत में अपने हैदराबाद कारखाने में Air Pod का निर्माण शुरू कर दिया है .
अमेरिका और चीन के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के कारण Apple धीरे धीरे अपनी निर्माण ईकाइयों को चीन से बाहर ले जा रहा हैं और भारत को इस विकास से सबसै अधिक लाभदायक सिथति में खड़ कर दिया है , जहां करीब I phone का उत्पादन केवल 7 ℅ आता था.
कम्पनी विनिर्माण के साथ अधिक I phone को बढ़वा देने और बेचने के प्रयास तेज शुरू कर चुकी है, वर्तमान में भारत में Apple के 2 आधिकारिक store हैं
भारत दुनिंया का 5 सबसे बड़ा I phone बाजार बन चुका हैं . ह हमारे देश के लिए गौरव की बात है.
# आईफोन 15 # आईफोन 14 # संयंत्र # तमिलनाडु # हैदराबाद # उपलब्धि # भारत # अमेरिका # चीन # भारत में I phone निर्माण # गोरव क्षण # 5 I phone बाजार
Akhilesh Dwivedi