Asia cup 2023 , High Voltage Drama , Clash between India vs Pakistan
Asia cup 203: भारतीय टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टज मुकाबले में अपनी तैयारी में खूब पसीना बहा रही हैं, यह practice इंडोर स्टेडियम में कराई जा रही है।
India pakistan Asia cup 2023 Cricket
एशिया कप 2023 का सुपर - 4 राउंड की शुरूआत हो चुकी है, पहले मैच में पाकिस्तान ने बांगला देश को हराकर फाइनल खेलने की दिशा में एक कदम बढाकर शुरुआत कर दी है.
अब पाकिस्तान का सामना 10 अक्टूबर को भारत ( Ind vs Pak ) के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में में इंडिया से होगा. इस पंरामपरागत दो पडोसी मुलको के बीच महामुकाबले को लेकर कि्केट प्रशंसको के बीच बहुत ही उत्साह और जोश खरोश का माहोल बनता जा रहा है.
भारतीय किकेट टीम ने शुभचिंतकों के उत्साह को चरम तक ले जाने के लिए इंडोर स्टेडियम में प्रेक्टिस शुरू कर दी हैं. Rohit Sharma and company ( रोहित शर्मा एंड कम्पनी ) Thursday को इंडोर प्रेक्टिस शुरू कर दी , जिसमें विकेटकीपर बैट्समैन कै एल राहुल भी खेलते हुए दिखाई दिये.
यह सब जानकारी भारतीय किकेट बोर्ड (BCCI ) ने अपने X account में साझा कर दी है, जिसमें टीम इंडिया प्रेक्टिस करते हुए देखी जा सकती है इस लीग मुकाबले जो रविवार को खेला गया मुकाबला बारिश होने की बजह से रद्द हो गया था,Bcci ने साझा की हुई तस्वीर में captan Rohit Sharma , दिग्गज बैट्समैन विराट कोहली , राहुल, सूर्य कुमार यादव , शुभवन गिल, उप कप्तान हार्दक पपांडया और शार्दल ठाकुर खेलते हुए नजर आ रहे है.
बल्लेबाज विकेटकीपर के एव राहुल जो प्रारंभिक 2 मुकाबले में टीम इंडिया में बाहर होने के कारण टीम के हिस्स नहीं थे जो पाकिस्तान और नेपाल से मैच खेलने श्रीलंका नहीं आये थे, कयोंक वो इन मैच ओ मे टीम का हिस्स नंही थे.
लेकिन सुपर - 4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ वो टीम का हिस्स है. इसलिए श्रीलंका आने के बाद वो इंडोर स्टेडियम में अभ्यास शुरू कर चुके है.उनको इंडोर स्टेडियम में प्रेक्टिस करते हुए यह समझा जा सकता है वो पाकिस्तान के साथ मैच का हिस्सा बन कर भारतीय टीम की अंतिम एकादश में वापसी कर सकते है.
एक बात यह जानने योग्य यह है की पाकिस्तान से भिड़ने से पहले के एल राहुल पूरी तरह से फिट नज़र आ रहे है. वो भारतीय टीम में विश्व कप टीम में भी चुनकर हिस्स बन चुके है.
अब यह देखने वाली बात है , की कौन से देश की टीम एशियन कप टूर्नामेंट मे फाइनल मुकाबला जीतती है, कयोंक Cricket में कोई भविष्य वाणी नंही की जा सकती , वैसे जयादा तर मुकाबले जो टीम बात में खेलती हैं उसे Advantage यह मिलती है की लक्ष्य का पता रहता है और कितने रन को बनाना है. या दूसरी बालिंग वाली टीम को भी पता रहता है , इतने रन से पहले पूरी टीम को आउट करना है.
अब रण भेदी सज चुकी है बस परिणाम कया निकलता है? यह समय ही बताएगा. लेकिन हम सब भारतीय यही चाहेगें हमारी टीम एशिया कप जीत कर देश में लाये , यही हम सबकी टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते है.
Akhilesh Dwivedi